'रूसी सेना की तरह पेश आ रही है शिवराज सरकार...': खरगोन हिंसा के बाद घरों के तोड़ने पर ओवैसी का हमला

ओवैसी ने मध्‍य प्रदेश सरकार की कार्रवाई को पूरी तरह से अवैध बताया. उन्होंने कहा कि न्याय के सामान्य प्रक्रिया का भी पालन नहीं किया गया. यह पूरी तरह से गलत है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

असदुद्दीन ओवैसी ने एमपी सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली:

मध्यप्रदेश में खरगौन हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन और पुलिस ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. प्रशासन हमले में शामिल लोगों के घरों को तोड़ रहा है. वहीं इस कार्रवाई के खिलाफ लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एमपी सरकार पर निशाना साधा है. ओवैसी ने मध्‍य प्रदेश सरकार की कार्रवाई को पूरी तरह से अवैध बताया. उन्होंने कहा कि न्याय के सामान्य प्रक्रिया का भी पालन नहीं किया गया. यह पूरी तरह से गलत है.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार रूसी सेना की तरह व्यवहार कर रही है, जैसे कि रूसी सेना यूक्रेन में घरों को नष्ट कर रही है. उन्होंने कहा कि घरों को क्यों तोड़ रहे हैं. परिवार बेसहारा हो जाएंगे. सरकार की इस कार्रवाई को लेकर निश्चय ही अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे.  

बता दें कि एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर जिला प्रशासन और पुलिस ने रामनवमी के जुलूस पर हुए हमले में शामिल लोगों के घरों को तोड़ दिया है. अधिकारियों ने करीब 45 घरों और दुकानों पर बुलडोजर चलाया. सोमवार को करीब 16 घरों और 29 दुकानों को तोड़ा गया. इंदौर के मंडलायुक्त पवन शर्मा ने कहा, ''खरगौन प्रशासन ने रामनवमी जुलूस के दौरान पथराव करने वालों की संपत्तियों को गिराने का फैसला किया है. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है. 84 आरोपियों को गिरफ्तार कर खरगोन में कर्फ्यू लगा दिया गया है.''

ये भी पढ़ें-

'UP में तो 'तू-तू, मैं-मैं' भी नहीं हुई...' : रामनवमी पर अलग-अलग राज्यों में हुई हिंसा के बाद CM योगी का दावा
कर्नाटक : पंचायत राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा की मुश्किलें बढ़ीं, ठेकेदार की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज
राज ठाकरे का अल्टीमेटम, कहा- 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटे तो...

Topics mentioned in this article