जब बीजेपी मंत्री ने टीका लगवाने आई महिला से पूछा- मैं कौन हूं? जवाब मिला- 'जी कमलनाथ'

इस वीडियो को कांग्रेस ने भी ट्वीट किया है और बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने लिखा है, ‘प्रदेश की जनता के दिल और ज़ुबान पर राज करने वाले कमलनाथ की ये पहचान बीजेपी के लिये खतरे की घंटी है.’

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सांवेर विधानसभा सीट से विधायक और मंत्री तुलसी सिलावट को उनके ही इलाके के लोग नहीं पहचानते हैं.
इंदौर:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जल संसाधन मंत्री और सांवेर विधानसभा सीट से विधायक तुलसी सिलावट को उनके ही इलाके के लोग नहीं पहचानते हैं. सिलावट जब इंदौर के एक टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे और टीका लगवाने आई एक महिला से जब उन्होंने पूछा कि क्या मुझे पहचानती हो? मैं कौन हूं? महिला ने झिझककर जवाब में कमलनाथ जी कहा. इस पर मंत्री दंग रह गए. इस वाकये का वीडियो वायरल हो रहा है.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि मंत्री तुलसी सिलावट एक महिला से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. बीजेपी मंत्री तुलसी सिलावट ने महिला से पूछा: मेरा नाम जानती हो? इस पर वैक्सीन लगवाने गई महिला ने कहा: हां, कमलनाथ. 

मध्य प्रदेश सरकार ने माना- कोरोना की दूसरी लहर में जब लोग मर रहे थे, तब 204 वेंटिलेटर डिब्बों में बंद थे

बीजेपी के मंत्री तुलसी सिलावट ने सरेआम अपनी बेइज्जती होते हुए देखी तो बोल पड़े, "अरे! शिवराज कह देती, सिंधिया कह देती...कमलनाथ क्यों " वीडियो में दिख रहा है कि इसके बाद महिला ने तुलसी सिलावट के पैर छुए. उसके बाद मंत्री ने बेटा कहते हुए महिला से कहा, कोई बात नहीं. ये कहकर मंत्री ने माहौल का हल्का कर दिया. बता दें कि तुलसी सिलावट कांग्रेस से ही पाला बदलकर बीजेपी में आए हैं.

''मुझसे दूर रहें, मैंने अभी कोरोना का टीका नहीं लगवाया'', पुलिस ने सीने पर लगा दी तख्ती

इस वीडियो को कांग्रेस ने भी ट्वीट किया है और बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने लिखा है, ‘प्रदेश की जनता के दिल और ज़ुबान पर राज करने वाले कमलनाथ की ये पहचान बीजेपी के लिये खतरे की घंटी है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan घर आते ही ऑटोवाले से मिले, क्या-क्या बाते हुईं... सुनिए