MP News: मजदूरों के हाथ लगा कीमती हीरा, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश की राजधानी भोपाल से 380 किलोमीटर दूर स्थित पन्ना जिले में 12 लाख कैरेट के हीरे का भंडार जमीन में होने का अनुमान है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मप्र के पन्ना जिले की हीरा खदान से श्रमिकों को मिला 8.22 कैरेट का हीरा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पन्ना:

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना जिले (Panna District) में एक मजदूर और उसके तीन साथियों को एक खदान में 8.22 कैरेट का हीरा (Diamond) मिला है. स्थानीय विशेषज्ञों ने बताया कि हीरे की कीमत 40 लाख रुपए तक हो सकती है. एक अधिकारी ने बताया कि ऐसे कच्चे हीरे की नीलामी के बाद मिलने वाली राशि से रॉयल्टी और करों की कटौती के बाद शेष राशि संबंधित खनिकों को दी जाती है.

पन्ना जिले के कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि रतनलाल प्रजापति और उनके सहयोगियों ने जिले के हीरापुर तपरिया इलाके में पट्टे पर दी गई जमीन से खुदाई के दौरान 8.22 कैरेट का हीरा निकाला और उसे कार्यालय में जमा करा दिया है. उन्होंने कहा कि इस हीरे को अन्य हीरों के साथ 21 सितंबर को नीलामी के लिए रखा जाएगा.

प्रजापति के सहयोगियों में से एक रघुवीर प्रजापति ने सरकारी कार्यालय में कीमती पत्थर जमा कराने के बाद पत्रकारों को बताया कि उन्होंने पिछले 15 साल विभिन्न खदानों में हीरा खोजने में बिताए हैं लेकिन सोमवार को पहली बार भाग्य ने उनका साथ दिया और कीमती हीरा उन्हें मिला.

खनिक ने कहा कि वह और उसके साथी हीरे की नीलामी से प्राप्त धन का उपयोग अपने बच्चों को बेहतर जीवन और शिक्षा देने के लिए करेंगे.

अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश की राजधानी भोपाल से 380 किलोमीटर दूर स्थित पन्ना जिले में 12 लाख कैरेट के हीरे का भंडार जमीन में होने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि मजदूरों के हाल ही में मिले कीमती हीरे और अन्य 139 हीरों की नीलामी 21 सितंबर से शुरु होगी.

यह भी पढ़ें

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Voter List Controversy: Graphics के जरिए समझिए बिहार में कैसे 65 लाख वोटर्स के नाम कटे?
Topics mentioned in this article