"मैं उस स्‍तर तक गिरना नहीं चाहता": दिग्विजय सिंह की 'देशद्रोही'' टिप्‍पणी पर ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया

ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने दिग्विजय सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं उस स्‍तर तक गिरना नहीं चाहता हूं, उन लोगों को क्‍या कहूं जिन्‍होंने ओसामा को ओसामा जी कहा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सिंधिया ने दिग्विजय सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि यह टिप्‍पणी उनका मानसिक स्‍तर दर्शाती है. (फाइल फोटो)
अशोकनगर (मध्‍य प्रदेश):

केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने रविवार को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की 'देशद्रोही टिप्‍पणी' (Traitor Temark) को लेकर पलटवार किया है. सिंधिया ने कहा कि यह टिप्‍पणी उनका मानसिक स्‍तर दर्शाती है. ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा, "मैं उस स्‍तर तक गिरना नहीं चाहता हूं, उन लोगों को क्‍या कहूं जिन्‍होंने ओसामा (ओसामा बिन लादेन को) को ओसामा जी कहा और कहा कि सत्ता में आने पर अनुच्छेद 370 को निरस्त कर देंगे. वह जो कहते हैं वो उनकी मानसिक स्थिति को दर्शाता है. जनता तय करेगी कि कौन देशद्रोही है और कौन नहीं."

दिग्विजय सिंह ने शनिवार को एक जनसभा में कहा था कि सिंधिया ने कांग्रेस को धोखा दिया है और विधायकों को पैसे बांटकर पार्टी की सरकार गिरा दी है. सिंह ने कहा था, "इतिहास देशद्रोहियों को माफ नहीं करेगा. आने वाली पीढ़ियां देशद्रोहियों को याद करेंगी."

'35 दिनों में 44 नई फ्लाइट्स' : ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया का मध्‍य प्रदेश को तोहफा

बता दें कि 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद मार्च 2020 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिर गई थी. 

"एक तरफ दमदार, एक तरफ ईमानदार": PM मोदी और CM योगी पर बोले ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया

Featured Video Of The Day
Canada Temple Attack: खालिस्तानी पुलिसकर्मी Harinder Sohi के बारे में Exclusive जानकारी
Topics mentioned in this article