मध्य प्रदेश : इटारसी में 100 करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए दो लोगों में मिजोरम की एक महिला शामिल है. वहीं एक अन्य विदेशी नागरिक है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इटारसी में 100 करोड़ की हेरोइन जब्त
नर्मदापुरम:

मध्य प्रदेश के इटारसी शहर में एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) के अधिकारियों ने गुरुवार को 100 करोड़ रुपये की कीमत के ड्रग्स को जब्त किया है. साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि तस्करों के पास से 21 किलो हेरोइन को जब्त किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये बताई जा रही है.  

गिरफ्तार किए गए दो लोगों में मिजोरम की एक महिला शामिल है. वहीं एक अन्य एक विदेशी नागरिक है. एनसीबी की यह कार्रवाई नर्मदापुरम जिले में इटारसी के एक होटल से की गई है. तस्करों से पूछताछ की गई है. बता दें कि इटारसी रेलवे स्टेशन की गिनती देश के बड़े स्टेशनों में होती है. 

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र में मतदान का 30 साल का रिकॉर्ड टूटा. क्या है जनता का पैगाम?
Topics mentioned in this article