कांग्रेस ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ईडी (ED) का नोटिस मिलने के विरोध में अनोखा प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन के दौरान ईडी को भाजपा का तोता बताया गया है, जो कि पीएम मोदी सरकार के इशारे पर कर रही है. दरअसल, इंदौर शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल,गिरीश जोशी और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय जांच एजेंसी पर भाजपा सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए अनूठा विरोध किया है. उनके अनुसार ईडी, सीबीआई सब भाजपा के तोते के रूप मै काम कर रही है. विरोध स्वरूप कांग्रेस ने ईडी को पिंजरे में तोते के रूप में रखकर विरोध प्रदर्शन किया.
जब कोई भी व्यक्ति भाजपा सरकार की नाकामियों को उजगार करता है, तब भाजपा और मोदी सरकार षड्यंत्र करके जांच एजेंसी से फर्जी और झूठी कार्यवाही करके दबाव बनाने की कोशिश करती है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज जनता की आवाज बन गए हैं, कई मुद्दों पर भाजपा और मोदी सरकार को राहुल गांधी के उठाए गए मुद्दों पर जवाब देना भारी पड़ता है.
इसी कारण अपने तोते ईडी के माध्यम से नेशनल हेराल्ड केस में नोटिस दिया गया जबकि विगत 8 साल से जांच में कुछ नहीं पाया गया. नेशनल हेराल्ड आजादी के आंदोलन के समय का अखबार है,जो अंग्रेजों के खिलाफ उस समय काम करता था. आज मोदी सरकार अंग्रेजों की तरह ही बदला ले रही है. इसी के विरोध मैं कांग्रेस ने ईडी को पिंजरे मै तोते के रूप मै रख कर विरोध-प्रदर्शन किया.