किसी तरह गुजारा करो, लेकिन संतान के मामले में पीछे मत रहना... MP में 4 बच्चे पैदा करने पर 1 लाख रुपये देगा ब्राह्मण समाज

परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विष्णु राजोरिया ने ऐलान किया है कि जो ब्राह्मण युवा जोड़े 4 बच्चे पैदा करेंगे, उन्हें समाज की ओर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. राजोरिया ने कहा कि ब्राह्मण समाज के युवाओं को कम से कम 4 बच्चे तो पैदा करने ही चाहिए. वरना विधर्मी लोग देश पर कब्जा कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
विष्णु राजोरिया के बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. BJP ने इससे किनारा कर लिया है.
भोपाल:

मध्य प्रदेश में ब्राह्मण समाज ने बच्चों की संख्या बढ़ाने को लेकर बड़ा ऐलान किया है. भोपाल के ब्राह्मण समाज के परशुराम कल्याण बोर्ड ने कहा कि जिन परिवारों में 4 संतानें पैदा होंगी, उन्हें 1 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विष्णु राजोरिया ने ऐलान किया है कि जो ब्राह्मण युवा जोड़े 4 बच्चे पैदा करेंगे, उन्हें समाज की ओर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. राजोरिया ने कहा कि ब्राह्मण समाज के युवाओं को कम से कम 4 बच्चे तो पैदा करने ही चाहिए. वरना विधर्मी लोग देश पर कब्जा कर सकते हैं.

विष्णु राजोरिया ने सोमवार को भोपाल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये ऐलान किया. उन्होंने कहा, "विधर्मियों की संख्या बढ़ रही है, क्योंकि हमने काफी हद तक अपने परिवारों पर ध्यान देना बंद कर दिया है. मुझे युवाओं से बहुत उम्मीदें हैं. हम बुजुर्ग लोगों से ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते... युवा ध्यान से सुनिए, आप भावी पीढ़ी की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं. लेकिन आजकल के युवा जिंदगी में सेटल होने के बाद एक बच्चा करके रुक जाते हैं. वो ज्यादा बच्चे नहीं चाहते. इससे आने वाले समय में समस्याएं हो सकती हैं. मैं आपसे अपील करता हूं आपके पास कम से कम 4 संतानें तो होने ही चाहिए." 

क्या भारत के लिए जरूरी हैं 3 बच्चे? भागवत की चेतावनी पर क्या कहती है एक्सपर्ट्स की रिपोर्ट, जानिए

Advertisement

किसी तरह गुजारा करो, लेकिन बच्चे पैदा करने में आगे रहो
उन्होंने कहा, "युवा अक्सर कहते हैं कि पढ़ाई महंगी हो गई है... लेकिन मैं आपसे एक गुजारिश करता हूं... आप इस महंगाई में किसी तरह गुजारा करो, लेकिन बच्चे पैदा करने में पीछे मत रहना. नहीं तो विधर्मी इस देश पर कब्ज़ा कर लेंगे."

Advertisement
कार्यक्रम के बाद राजोरिया ने NDTV से बात की. उन्होंने अपनी घोषणा को एक व्यक्तिगत पहल बताया. राजोरिया के मुताबिक, "यह मेरा सामाजिक वक्तव्य है, जो एक सामुदायिक कार्यक्रम में दिया गया है. ये सरकारी पहल नहीं है. ब्राह्मण समाज उच्च पदों के लिए बच्चों की शिक्षा और प्रशिक्षण सहित इन प्रतिबद्धताओं को पूरा कर सकता है. इसलिए इसकी घोषणा की गई है."

आए दिन हिंदू संगठनों और साधु-संतों की तरफ से लोगों से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील की जाती रही है. हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने बयान दिया था कि हिंदू समाज को ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए. 

Advertisement

भागवत ने ‘खुद के बारे में सोचने' के खिलाफ चेतावनी दी, कहा ‘यह जनसंख्या में गिरावट का कारण'

कांग्रेस नेता ने जताई आपत्ति
इस बीच परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विष्णु राजोरिया के इस बयान पर कांग्रेस नेता ने आपत्ति जताई है. कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने कहा कि राजोरिया को अपनी बातों पर दोबारा से विचार करने की जरूरत है. नायक ने कहा, "वह एक विद्वान व्यक्ति हैं. मेरे दोस्त भी हैं. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि जनसंख्या वृद्धि आज दुनिया की बड़ी समस्याओं में से एक है. जितने कम बच्चे होंगे, उनकी शिक्षा सुनिश्चित करना उतना ही आसान होगा. देश में एक भ्रम पैदा किया जा रहा है कि मुसलमानों की संख्या अधिक हो जाएगी. ये काल्पनिक विचार हैं. हमारा देश तभी शक्तिशाली होगा जब हम एकजुट होंगे."

Advertisement

BJP ने बयान से बनाई दूरी
वहीं, राज्य में सत्ताधारी BJP ने राजोरिया के इस बयान से खुद को अलग कर लिया है. पार्टी की तरफ से कहा गया, "BJP सरकार नियमों और संविधान के मुताबिक काम करती है. सरकार का मानना ​​है कि कम या ज्यादा संतानें पैदा करना माता-पिता का फैसला होता है. पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है."

नए साल के पहले दिन इतनी हो जाएगी दुनिया की आबादी, वायरल हो रहा आंकड़ा, इस नंबर पर है भारत

Featured Video Of The Day
Delhi School Bomb Threat: धमकी भरे मेल्स भेजने के मामले में Delhi Police का बड़ा खुलासा
Topics mentioned in this article