मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा जिले में आदिवासी समुदाय की तीन सगी बहनों का शव एक ही पेड़ से लटकता मिला है. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि तीनों बहनों ने पेड़ से फंदा लगा कर आत्महत्या (suicide) की है. घटना खंडवा के जावर थानांर्तगत ग्राम भामगढ़ के कोटा फाल्या में मंगलवार रात 11 बजे के आसपास हुई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी है.
खंडवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि सोनू (23), उसकी छोटी बहनें सावित्री (21) और ललिता (19) के शव पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटके मिले. सिंह ने बताया कि उनके पिता का देहांत करीब चार साल पहले हो चुका था और वे ग्राम भामगढ़ के कोटा फाल्या में अपनी मां के साथ ही रहती थीं. उन्होंने कहा कि इस परिवार में पांच बहनें और तीन भाई थे.
सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम का मानना है कि तीनों ने आत्महत्या की है. हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और उनकी मौत की असली वजह का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर जावर पुलिस रात करीब दो बजे घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शवों को पेड़ से उतारा. सिंह ने बताया कि शवों का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्विट कर की जांच की मांग
कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट किया, ‘‘मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के जावर थाना क्षेत्र में तीन आदिवासी बहनों के शव पेड़ से लटके मिले हैं. यह घटना दिल को झकझोर देने वाली है. इस घटना के पीछे अलग-अलग कारण सामने आ रहे हैं.''उन्होंने कहा, ‘‘मैं सरकार से मांग करता हूँ कि इसकी निष्पक्ष जांच हो और सच्चाई सामने आये. पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए, परिवार की हर संभव मदद भी की जाए.''
ये भी पढ़ें:
- कर्नाटक में BJP युवा नेता की हत्या के बाद तनाव, विरोध-प्रदर्शन; हत्यारों की खोज में लगी पुलिस, 10 बातें
- 39 बार Google में नौकरी के लिए किया आवेदन, हर बार हुआ रिजेक्ट, आखिरकार मिल गई जॉब, वायरल हुई कहानी
- सोनिया गांधी से एक दौर की पूछताछ पूरी, प्रदर्शन कर रहे कई कांग्रेस नेता हिरासत में लिए गए
Gujrat में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के मामले में AAP ने BJP Headquarters पर प्रदर्शन किया