MP में 'कपड़ा फाड़' सियासत! कांग्रेस में कमलनाथ और नकुलनाथ ही 'नाथ', बाकी सब 'अनाथ' : BJP

कांग्रेस जब अपना घोषणापत्र जारी कर रही थी, तब दिग्विजय सिंह ने पहले फॉर्म में दस्तखत की बात उठाई, तो कमलनाथ ने मजाक में कहा, उन्होंने दिग्विजय को पावर ऑफ एटॉर्नी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
भोपाल (एमपी):

मध्य प्रदेश के चुनावों में 'कपड़ा फाड़' नया शब्द है. बीजेपी इस शब्द को लेकर तंज कस रही है. कांग्रेस के नेता भी घोषणा पत्र के मंच पर हंसी ठिठोली के बीच शब्द बाण चला रहे हैं. ये तंज दरअसल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के एक वायरल वीडियो पर हो रहा है, जिसमें कमलनाथ एक नेता के समर्थकों से कहते दिख रहे हैं, "दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़ो.."

कांग्रेस ने नवरात्र के पहले दिन 144 उम्मीदवारों की सूची जारी की, लेकिन लिस्ट को लेकर कई जगह बवाल हुआ. शिवपुरी के पिछोर से 6 बार विधायक केपी सिंह को टिकट मिल गया, इस सीट की दावेदारी बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आए कोलारस विधायक वीरेंद्र सिंह रघुवंशी कर रहे थे, जब उनके समर्थक कमलनाथ से मिलने पहुंचे तो कहा, "शिवपुरी की बात दिग्विजय सिंह, जयवर्धन से करेंगे.. जैसा वो कहेंगे, वैसा करेंगे. वीरेंद्र को जितना तुम लोग नहीं चाहते, उससे ज्यादा मैं चाहता हूं, तुम लोग मुझे क्या समझाने आए हो. अब जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपडे़ फाड़ो, ये मत कहिएगा कि मैंने कहा है."

केपी सिंह दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाते हैं, तो वीरेंद्र रघुवंशी को कमलनाथ ने पार्टी में शामिल करवाया था.

मंगलवार को कांग्रेस जब अपना घोषणापत्र जारी कर रही थी, तब दिग्विजय सिंह ने पहले फॉर्म में दस्तखत की बात उठाई, तो कमलनाथ ने मजाक में कहा, उन्होंने दिग्विजय को पावर ऑफ एटॉर्नी दी है. वहीं दिग्विजय सिंह ने कहा कि नामांकन पत्र के साथ जमा होने वाले A-फॉर्म और B-फॉर्म पर प्रदेश अध्यक्ष के दस्तखत होते हैं तो कपड़े भी उन्हीं के फटेंगे. वहीं कमलनाथ ने हंसते हुए कहा कि मैंने पावर ऑफ एटॉर्नी  गालियां सुनने की दी है.

इधर कांग्रेस की लड़ाई पर बीजेपी तंज कस रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि उनको पावर ऑफ़ अटार्नी दी है, ये कमलनाथ कह रहे हैं. ये उनकी खीज है या हार सुनिश्चित हो गई है. उन्होंने कहा कि अब एक दूसरे पर डाल रहे हैं कि बाद में कहें कि मैंने तो छोड़ दिया था, मैंने तो दिग्विजय सिंह को सौंप दिया था, ये कांग्रेस की स्पष्ट हार आज ही उन्होंने स्वीकार कर ली है.

Advertisement

बीजेपी कमलनाथ के एक और बयान पर हमलावर है, जिसमें उन्होंने कहा था, "छिंदवाड़ा में घोषणा नकुल करेंगे, सबसे पहले छिंदवाड़ा के टिकटों की घोषणा वहां होगी, तब दिल्ली से होगी."

Advertisement
इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अभी ये भी कहा गया कि छिंदवाड़ा के टिकट नकुलनाथ घोषित करेंगे और उसके बाद फिर दिल्ली से घोषित होंगे और दो टिकट उन्होंने घोषित भी कर दिए.  क्या सोनिया गांधी जी की कांग्रेस अलग है? कमलनाथ जी की कांग्रेस अलग है? नकुलनाथ की कांग्रेस अलग है?  कांग्रेस कितनी है, कांग्रेस किसकी है और कांग्रेस क्या है? ये जनता जानना चाहती है.

कांग्रेस बीजेपी पर तंज कसती है कि उसमें कई गुट हैं. नाराज बीजेपी, शिवराज बीजेपी और महाराज बीजेपी.   शिवपुरी की टिकट पर उठी बयानबाजी से दांव पलटा है. वैसे 'आयातित' नेताओं को अगर टिकट नहीं मिला, तो उनके लिए यही कहा जा सकता है, 'ना खुदा मिला ना विसाल-ए-सनम'.

Advertisement