पति को फंसाने के लिए मां ने 5 साल की बेटी की कर दी हत्या, प्रेमी से मिलने को किया था मना

बेटी की हत्या करने के बाद महिला ने अपने पति पर इल्जाम थोप दिया. जब मामले की जांच की गई तो महिला की पोल खुली

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • लखनऊ के खंदारी बाजार क्षेत्र में महिला रोशनी खान ने अपनी मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई.
  • महिला रोशनी खान अपने प्रेमी उदित जायसवाल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी और पति शाहरुख़ से विवाद के बाद यह घटना हुई.
  • हत्या के बाद रोशनी ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर झूठा आरोप पति शाहरुख़ पर लगाया कि उसने बेटी की हत्या की है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

यूपी की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने न सिर्फ इंसानियत को बल्कि ममता को भी शर्मसार कर दिया है. चौकी खंदारी बाजार क्षेत्र में एक महिला ने अपनी 5 साल की मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, महिला रोशनी खान अपने प्रेमी उदित जायसवाल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. बीती रात जब उसका पति शाहरुख़ घर आया, तो दोनों के बीच विवाद हुआ. इसी दौरान रोशनी ने अपनी बेटी की हत्या कर दी.

खुद की हत्या फिर पति पर थोप दिया इल्जाम

हत्या के बाद रोशनी ने खुद कंट्रोल रूम पर कॉल कर घटना की सूचना दी, लेकिन उसने अपने पति पर ही हत्या का झूठा आरोप लगा दिया. जब पुलिस ने जांच शुरू की, तो सच्चाई सामने आई. रोशनी अपने प्रेमी के साथ रह रही थी और पति से विवाद के बाद उसने साजिश के तहत अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है और मामले की गहन जांच जारी है. इस घटना ने शहर को झकझोर कर रख दिया है.

महिला ने पुलिस को सुनाई झूठी कहानी

पुलिस कंट्रोल रूम के फोन की घंटी बजी. उधर से एक महिला की आवाज़ आई. वो थोड़ी घबराई हुई थी. उसने पुलिस कंट्रोल रूप को बताया कि उसकी बेटी की हत्या हो गई है. उसने ये भी बताया कि ये हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति शाहरुख खान ने की है. जब कंट्रोल रूम से पूछा गया कि पिता कैसे बेटी की जान ले सकता है. तो महिला ने फोन पर बताया कि उसका अपने पति से झगड़ा चल रहा है. उसे फंसाने के लिए पति ने मेरी बेटी की गला दबा कर हत्या कर दी है. कंट्रोल रूम को फोन करने वाली महिला का नाम रोशनी खान था. 

पति से झगड़ा कर रह रही थी अलग

कंट्रोल रूम की सूचना के तुंरत बाद कैंसर बाग थाने की पुलिस टीम रोशनी खान के घर पहुंची. सबसे पहले बच्ची के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस की शुरूआती जांच से चौंकाने वाली जानकारी आई है. पता चला है कि महिला रोशनी खान ने कंट्रोल रूम को झूठी जानकारी दी है. अपने पति से झगड़ा कर अलग रह रही थी. यहां उसके साथ उसका प्रेमी उदित जायसवाल उसके साथ रहता था. 

पति को फंसाने के लिए की बेटी की हत्या

रोशनी खान बीते कुछ समय से अपने प्रेमी उदित जायसवाल संग रहने लगी थी. उसके पति शाहरुख को पता चला तो कल रात वो भी वहीं पहुंच गया. उस समय उदित घर पर नहीं था. शाहरुख के घर पर आते ही रोशनी से उसका झगड़ा हो गया. इसी दौरान उसने अपनी 5 साल की बेटी की गला दबा कर हत्या कर दी. पति को फंसाने के लिए ही उसने बेटी की हत्या की झूठी कहानी बनाई.

लखनऊ पुलिस ने रोशनी खान को हिरासत में ले लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. लखनऊ वेस्ट के डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि बच्ची का पोस्टमार्टम हो गया है. हम रोशनी खान से पूछ ताछ कर रहे हैं. एक बेटी की हत्या उसकी मां ने ही प्रेम प्रसंग में कर दी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Cheteshwar Pujara Retirement: चेतेश्वर पुजारा ने No.3 Batting के लिए किसको Choose किया? | Exclusive
Topics mentioned in this article