"लव जिहाद आतंकवाद का नया रूप है": केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- 'लव जिहाद रूपी आतंकवाद से भारत में सनातन धर्म को खत्म करने की घृणित साजिश हो रही है. सिंह ने कहा कि सनातन धर्म को मानने वालों को एकजुट होकर इस साजिश को विफल करना चाहिए.'

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गिरिराज सिंह ने की योगी सरकार की तारीफ.
गाजीपुर:

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने लव जिहाद का आतंकवाद का नया रूप करार दिया है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि लव जिहाद रूपी आतंकवाद से भारत में सनातन धर्म को खत्म करने की घृणित साजिश हो रही है. सिंह ने कहा कि सनातन धर्म को मानने वालों को एकजुट होकर इस साजिश को विफल करना चाहिए.

जिला मुख्यालय से 22 किमी दूर मोहम्मदाबाद तहसील मुख्यालय पर शहीद पार्क में दिवंगत विधायक कृष्णानंद राय की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को केंद्रीय मंत्री संबोधित कर रहे थे. सिंह ने इस बात पर बल दिया कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की जरूरत है और ऐसा होता है तो देश का सर्वांगीण विकास होगा.

उन्होंने कहा कि चीन में जहां प्रति मिनट 10 बच्चे पैदा होते हैं, वही भारत में प्रति मिनट 31 बच्चे पैदा हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा होने से विकास तेज गति से नहीं हो पा रहा है.

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफ करते हुये उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुंडाराज का सफाया किया जा रहा है और प्रदेश में रहने वाले अपराधियों का जीवन अब जेल में ही गुजरेगा.

ये भी पढ़ें:-

"हमें मुसलमानों से कोई नफरत नहीं": केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

MCD चुनाव : BJP नेता 15 साल के काम का नहीं दे रहे हिसाब, पाकिस्‍तान और रूस-यूक्रेन युद्ध जैसे मुद्दों पर मांग रहे वोट

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
The Hunt Web Series में मुझे गाली देते और सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है: EX IPS Officer Amod Kanth
Topics mentioned in this article