“इस धर्मयुद्ध में भगवान श्रीकृष्ण हमारे साथ हैं”: अरविंद केजरीवाल

गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में आज टाउनहॉल को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आजकल धर्मयुद्ध चल रहा है....और इस धर्मयुद्ध में भगवान श्रीकृष्ण हमारे साथ हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अहमदाबाद में टाउनहॉल सम्मेलन को संबोधित करते अरविंद केजरीवाल
अहमदाबाद:

अपने दो दिन के गुजरात दौरे के पहले दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अहमदाबाद में सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा पर जम कर बरसे. उनके निशाने पर केन्द्र और राज्य दोनो की भाजपा सरकार थी. आज अहमदाबाद के टाउन हाल में आम लोगों से संवाद करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा,” आज इनके (भाजपा) पास पूरी सेना है पूरी ताकत है. इनके पास CBI, ED, IT और पुलिस है. हमारे साथ भगवान हैं, अंत में जीत सच्चाई की होगी. हमने दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में शानदार काम किया है. पिछले 75 साल में ऐसा काम नहीं हुआ था.”

अरविंद केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा,”आप लोगो में गजब का उत्साह है ,जब हम यहां के लिए निकले तो इतने लोग थे लग रहा था गुजरात बदलाव मांग रहा है.” उन्होंने कहा कि ये धर्म युद्ध है ....ये महाभारत की तरह है... जब मैं शुरू हो रहा था तो श्रीकृष्ण सो रहे थे... दुर्योधन श्री कृष्ण के सिरहाने बैठ गए... अर्जुन उनके पैरों के पास बैठ गए...अर्जुन ने भगवान श्री कृष्ण से कहा कि मुझे तो आप चाहिए ,दुर्योधन खुश हो गया कि उसे तो सेना चाहिए थी.”

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस धर्म युद्द में आम आदमी पार्टी के साथ श्री कृष्ण है.  

उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वो दिल्ली में अपने लोगों से फोन पर बात करें और अगर कोई कह दे कि केजरीवाल सही काम नहीं कर रहा है तो हमें वोट मत देना. केजरीवाल ने कहा,”दिल्ली में सबसे अमीर लोग ग्रेटर कैलाश इलाके में रहते हैं वहां हमने एक सरकारी डिस्पेंसरी बनाई है… वहां अमीर लोग भी सरकारी डिस्पेंसरी जाते हैं...दिल्ली में अमीर लोग बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूलों से निकाल कर अपने बच्चे को सरकारी स्कूलों में भर्ती करा रहे हैं.”

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने कहा,”मै सरकारी स्कूल में गया तो वहां मैंने कुछ बच्चों से पूछा कि आप कौन से प्राइवेट स्कूल से आए तो उन्होंने कहा मैं सेंट कोलंबस से हूं ...सेंट कोलंबस दिल्ली का सबसे बड़ा प्राइवेट स्कूल है.... क्या आपको गुजरात में ऐसी व्यवस्था चाहिए कि नहीं?

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि तमाम अड़चनों के बावजूद दिल्ली का काम रुकने वाला नहीं है ... थोड़ी अड़चन जरूर आ सकती है ...स्पीड धीरे हो सकती है पर काम रुकने नहीं देंगे.” उन्होंने कहा,"मेरा नारा है, तुम मुझे वोट दो, मैं तुम्हारे बच्चों का भविष्य बनाऊंगा, फ्री बिजली दूंगा, इलाज मुफ्त कराऊंगा, महिलाओं को हर महीने हजार रुपए दूंगा."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack: सेफ के घर पर हमले वाली रात जो कुछ हुआ, वो जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे
Topics mentioned in this article