BJP ने दिल्ली में रची 'बिहार चैप्टर' की पटकथा! नीतीश को मिले तीन विकल्प, किस पर बनेगी बात?

सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर पाला बदल सकते हैं. नीतीश कुमार ने रविवार के अपने पहले से तय सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
नीतीश कुमार ने 2014 में बीजेपी के साथ 15 साल का रिश्ता खत्म कर दिया था.
नई दिल्ली/पटना:

बिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर होने जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर पाला बदल कर रविवार को बीजेपी संग सरकार बना सकते हैं. नीतीश कुमार ने रविवार के अपने पहले से तय सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. इसके साथ ही ये भी खबर है कि नीतीश कुमार अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे.  पहले ऐसी ख़बर थी कि विधानसभा भंग करके लोकसभा के साथ ही चुनाव कराए जा सकते हैं.. अब सूत्रों का कहना है कि बीजेपी और जेडीयू पिछली बार की तरह ही साथ मिलकर लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. सीटों की संख्या और अन्य चीज़ें अगले दो-तीन दिनों में साफ़ हो जाएंगी. बिहार में जो नई सरकार बनेगी उसमें मंत्रालयों का बंटवारा भी पिछली BJP-JDU सरकार जैसा ही रहने की संभावना है.

बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने की थी मीटिंग
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नीतीश की 'घर वापसी' के लिए बिहार चैप्टर की स्क्रिप्ट दिल्ली में ही लिखी गई थी. वहीं बीजेपी ने बिहार प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी को तुरंत दिल्ली पहुंचने का आदेश दिया है. बिहार से आने वाले मंत्रियों को दिल्ली बुलाया गया है. जबकि, सभी विधायकों को पटना में रहने के लिए कहा गया  बिहार की सियासी उठापटक को लेकर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने बुधवार को मीटिंग की थी. पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच बिहार की मौजूदा सियासत को लेकर चर्चा हुई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मीटिंग में बिहार विधानसभा को भंग करने से लेकर नई सरकार के गठन समेत सभी विकल्पों पर चर्चा हुई. 

कहां फंसा है पेंच?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी अपने पास सीएम पद रखना चाहती है. नीतीश की पार्टी जेडीयू को डिप्टी सीएम पद देना चाहती है. लेकिन कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार इसपर राजी नहीं हैं. वो सीएम पद अपने पास रखना चाहते हैं. ऐसे में बीजेपी ने नीतीश कुमार को तीन विकल्प दिए हैं. 

Advertisement

"BJP के इशारे पर..." : कांग्रेस के साथ क्यों नहीं बनी बात, TMC ने बताई तीन वजह

नीतीश कुमार को बीजेपी ने दिए ये 3 विकल्प
पहला- बिहार में बीजेपी का सीएम बने. 
दूसरा- नीतीश कुमार सीएम बने.
तीसरा- बिहार विधानसभा भंग किया जाए. लोकसभा चुनाव के साथ ही बिहार विधानसभा के चुनाव कराया जाए.

Advertisement

केसी त्यागी दिल्ली रवाना
इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ,सीएम नीतीश कुमार के सलाहाकार और जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी दिल्ली रवाना हो गए थे. माना जा रहा है कि वे बीजेपी के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं.

Advertisement

नीतीश कुमार ने पाला बदलने का क्या दो दिन पहले ही किया था इशारा?

राबड़ी आवास पर भी हुई थी मीटिंग
नीतीश को लेकर आई खबर के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राबड़ी आवास पर पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई थी. फिलहाल राबड़ी आवास भी पर बैठकों का सिलसिला जारी है.

Advertisement

नीतीश को लालू ने किया फोन
नीतीश कुमार को पाला बदलने से मनाने के लिए इस बीच लालू यादव खुद एक्टिव हो गए. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लालू ने नीतीश को फोन किया था. वहीं, कांग्रेस ने भी नीतीश कुमार से संपर्क किया है.


'INDIA' गठबंधन को एक और झटका! नीतीश फिर बदलेंगे पाला, BJP नेतृत्व ने वापसी को दी मंजूरी : सूत्र

Featured Video Of The Day
Top International News April 3: हमारे देश को कई देशों ने लूटा है: ट्रंप | Trump Tariff Announcement