INDIA अलायंस में सीटों का बंटवारा बना 'सिरदर्द'! ममता और अधीर रंजन की लड़ाई में राहुल का 'डैमेज कंट्रोल'

INDIA अलायंस में सीट बंटवारे को लेकर पूछे गए सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, "ममता बनर्जी मेरी बहुत करीबी हैं. कभी-कभी हमारे नेता ऐसा कुछ कहते हैं. लेकिन मेरा मानना है कि ऐसे बयानों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा."

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
सीट शेयरिंग को लेकर मतभेद के बीच राहुल गांधी ने ममता बनर्जी को अपना बहुत करीबी बताया है.
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में कुछ महीने बाकी हैं. बीजेपी की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केंद्र की सत्ता से हटाने के लिए विपक्ष दलों का INDIA अलायंस आपसी मतभेद से जूझ रहा है. विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन (India Alliance) में कौन पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी यानी सीट शेयरिंग को लेकर बैठक पर बैठक हो रही है, लेकिन कुछ तय ही नहीं हो पा रहा. दिल्ली-पंजाब की सीटों को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस में मतभेद बढ़ता जा रहा है. दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस नेताओं के बीच कुछ भी तय नहीं हो पा रहा है. अब पश्चिम बंगाल की सीटों को लेकर भी तृणमूल कांग्रेस (TMC)और कांग्रेस के बीच मतभेद दिखने लगे हैं. 

बंगाल में सीट शेयरिंग (Seat Sharing in West Bengal) को लेकर सीएम ममता बनर्जी और लोकसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी के बीच बयानबाजी जारी है. हालांकि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की है. 

शिवसेना-UBT महाराष्ट्र की 48 में से 23 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी : संजय राउत

राहुल गांधी ने क्या कहा?
पश्चिम बंगाल में TMC, कांग्रेस और CPI(M) INDIA अलायंस में घटक दल हैं. लेकिन गठबंधन के बाद से इन तीनों दलों के बीच स्थानीय स्तर पर बयानबाजी कम नहीं हो रही है. इस बीच 'भारत जोड़ो न्याय' यात्रा पर निकले राहुल गांधी ने ममता बनर्जी को अपना करीबी बताया है. राहुल गांधी ने मंगलवार को मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, "पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी मेरी काफी करीबी हैं." उन्होंने कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर ममता बनर्जी के खिलाफ अधीर रंजन के बयान से गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. राहुल ने कहा कि बंगाल में सीट बंटवारे को लेकर TMC से बात चल रही है.

Advertisement
INDIA अलायंस में सीट बंटवारे को लेकर पूछे गए सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, "ममता बनर्जी मेरी बहुत करीबी हैं. कभी-कभी हमारे नेता ऐसा कुछ कहते हैं. लेकिन मेरा मानना है कि ऐसे बयानों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा." 

ममता बनर्जी ने कांग्रेस के लिए क्या कहा?
इससे पहले TMC प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सीट शेयरिंग लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. ममता बनर्जी ने कहा, "मैं इस बात पर ज़ोर देती हूं कि जिस क्षेत्र में जिस पार्टी की पकड़ हो, उसे उस क्षेत्रीय पार्टी के लिए छोड़ देना चाहिए. कांग्रेस अकेले 300 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. मैं उनकी मदद करूंगी. लेकिन वो वही करने पर अड़े हैं, जो वो करना चाहते हैं."

Advertisement

यदि कांग्रेस चार सीट पर लड़ी तो बिहार के महागठबंधन पर पड़ेगा असर : पार्टी नेता

TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा, "मुझमें बीजेपी से मुकाबला करने और उनके खिलाफ लड़ने की ताकत है. कुछ लोग सीट बंटवारे पर हमारी बात नहीं सुनना चाहते. अगर वो बीजेपी से नहीं लड़ना चाहते हैं, तो न लड़ें. लेकिन कम से कम उन्हें सीट तो न दें." 

अधीर रंजन ने दिया ये जवाब
कांग्रेस ने ममता बनर्जी के इस बयान का जवाब भी दिया. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "ममता बनर्जी की दया से हम चुनाव नहीं लड़ेंगे. हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस को उनकी कोई मदद नहीं चाहिए." 

Advertisement

 ममता को बताया 'अवसरवादी'
पिछले हफ्ते पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने एक रिपोर्ट आने के बाद ममता बनर्जी पर निशाना साधा था. चौधरी ने बनर्जी को 'अवसरवादी' करार देते हुए कहा कि टीएमसी बंगाल की सभी 42 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है. उन्होंने कहा था कि ममता बनर्जी को याद रखना चाहिए कि कांग्रेस के समर्थन से ही वह बंगाल की सत्ता में आई थीं.

Advertisement

"बॉल बाय बॉल कमेंट्री... " : सीटों पर 'पत्ते' नहीं खोल रही कांग्रेस-AAP, कहां तक पहुंची दोनों की बात

 कांग्रेस को TMC ने की थी 2 सीटों की पेशकश
रिपोर्ट के मुताबिक, TMC ने पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को 2 सीटों की पेशकश की है, लेकिन कांग्रेस अधिक सीटें चाहती है. 20 जनवरी को मुर्शिदाबाद में हुई बैठक में कांग्रेस को 2 सीटें देने के साथ TMC के शीर्ष नेताओं ने यह निर्णय लिया कि पार्टी बहरामपुर सहित सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जहां से अधीर रंजन चौधरी मौजूदा सांसद हैं. इसके बाद ही अधीर ने ममता पर तंज कसा था.

दिल्ली-पंजाब में भी फंसा पेंच
वहीं, INDIA अलायंस में सीट बंटवारे को लेकर दिक्कत सिर्फ टीएमसी और कांग्रेस के बीच नहीं है, बल्कि दिल्ली और पंजाब को लेकर भी है. सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में अब तक सहमति नहीं बन पाई है. हालत ये है कि चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव पर सहमति बनने के बाद भी बयानबाजी जारी है.

INDIA गठबंधन के चेयरपर्सन के लिए मल्लिकार्जुन खरगे का नाम हुआ तय

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका में हर तरफ छाए हुए भारतीय ट्रंप के आने के बाद किस बात से घबराए हुए हैं?