गृहमंत्री अमित शाह से मिले चिराग पासवान, NDA में शामिल होने के लिए रखी ये मांगे

चिराग पासवान ने अपनी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के लिए बीजेपी से उन सभी 6 लोकसभा सीटों की मांग की है, जिस पर 2019 के लोकसभा चुनाव में अविभाजित एलजेपी ने जीत हासिल की थी. इसके साथ ही चिराग पासवान ने एलजेपी के नेता रहे दिवंगत राम विलास पासवान के पास रही राज्यसभा सीट भी मांगी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
करीब 15 मिनट तक अमित शाह और चिराग पासवान के बीच मुलाकात हुई.
नई दिल्ली:

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पासवान के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सोमवार को दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. मंगलवार को एनडीए की बैठक से पहले ये मुलाकात अहम मानी जा रही है. चिराग पासवान को एनडीए की बैठक में शामिल होने का निमंत्रण मिला है, लेकिन इसके लिए चिराग पासवान ने कुछ शर्तें रखी हैं. उन्होंने एनडीए के सामने 2019 की तरह छह लोकसभा सीट और एक राज्यसभा सीट दिए जाने की मांग रखी है.

करीब 15 मिनट तक अमित शाह और चिराग पासवान के बीच मुलाकात हुई. इस मीटिंग के बाद एलजेपी रामविलास के बिहार अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा, "बहुत अच्छे माहौल में बातचीत हुई है. सकारात्मक माहौल में बात हुई है. विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई."

हाजीपुर सीट को लेकर राजू तिवारी ने कहा, "चिराग पासवान पहले ही बोल चुके हैं कि वह हाजीपुर सीट से लड़ेंगे." पशुपति पारस के दावे पर उन्होंने कहा, "कौन क्या कह रहा है? हमें इससे कोई मतलब नहीं है."

बता दें कि राम विलास पासवान के निधन के बाद लोक जनशक्ति पार्टी टूट गई. एक धड़े पर चाचा पशुपति पारस ने कब्जा जमा लिया, जिसे नाम दिया राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी. पारस इस समय एनडीए का हिस्सा हैं और मंत्री भी हैं. इसके बावजूद, इसके पिछले सप्ताह बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और चिराग पासवान के बीच दो बार मुलाकात हुई, जो बता रही है कि बीजेपी एक बार फिर से पुराने साथी को महत्व दे रही है. 

ये भी पढ़ें:-

लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ा NDA का कुनबा, 18 जुलाई को दिखाई जाएगी ताकत

बिहार में चाचा-भतीजे की जंग ने किया बीजेपी की नाक में दम, जानिए- क्यों चाहती है सुलह कराना

"चिराग पासवान के लिए हाजीपुर लोकसभा सीट नहीं छोड़ेंगे" : केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस का ऐलान


 

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध
Topics mentioned in this article