लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कर्नाटक में पक्की हुई BJP-JDS की 'दोस्ती', जानें कितना बदल जाएगा सियासी गणित?

दोनों पार्टियों के साथ आने से राज्य में NDA का वोट बेस करीब 32 फीसदी हो जाएगा. कर्नाटक की आबादी में करीब 17 फीसदी भागीदारी वाला लिंगायत समुदाय बीजेपी का कोर वोटर माना जाता है. जबकि लिंगायत के बाद करीब 15 फीसदी आबादी वाला वोक्कालिंगा समुदाय दूसरा सबसे प्रभावशाली समाज है. ये JDS का वोटर माना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
नई दिल्ली:

कर्नाटक में चार महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections 2023) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल (सेक्युलर) यानी JDS को कांग्रेस (Congress) के हाथों अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी ने चुनाव में केवल 66 सीटें जीतीं और सत्ता से बाहर हो गई. जबकि जेडीएस को सिर्फ 19 सीटें मिली. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 135 सीटों के साथ प्रचंड बहुमत हासिल किया और सिद्धारमैया की सरकार बनी. 2024 का लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) अब कर्नाटक में बीजेपी और जेडीएस दोनों के लिए महत्वपूर्ण हो गया है. दोनों पार्टियों ने चुनाव से पहले गठबंधन की घोषणा की है, लेकिन अभी तक सीट-बंटवारे की डिटेल सामने नहीं आई है.

NDTV के एक्सप्लेनर में समझते हैं कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कर्नाटक में बीजेपी-जेडीएस के गठबंधन से क्या होगा फायदा?

बीजेपी-जेडीएस का गठबंधन
सीनियर बीजेपी नेता और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने पिछले हफ्ते गठबंधन की खबर 'ब्रेक' की थी. उन्होंने कहा था कि डील के तहत जेडीएस को राज्य की 28 लोकसभा सीटों में से 4 सीटें मिलेंगी. बीजेपी सूत्रों और बाद में जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने इसे खारिज किया. कुमारस्वामी ने कहा कि सीट शेयरिंग पर अभी तक कोई चर्चा ही नहीं हुई है.

Advertisement

दो बार के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस संरक्षक एचडी देवेगौड़ा के बेटे एचडी कुमारस्वामी ने भी उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया, जिनमें उनकी पार्टी ने मांड्या और तुमकुर सीटों की मांग की थी. उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसी कोई मांग नहीं की गई है.

Advertisement

बीजेपी और जेडीएस गठबंधन क्यों चाहती है?
आंकड़ों पर गौर करें, तो 2023 के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनावों में जेडीएस का प्रदर्शन बीजेपी के लिए किसी भी डील या गठबंधन के लिहाज से एक समझदार विकल्प नहीं लगता है. 2023 के विधानसभा चुनाव में जेडीएस का वोट शेयर 13.30 फीसदी था. 2018 में पार्टी का वोट शेयर 18.30 फीसदी था. यानी पांच साल के अंदर जेडीएस के वोट शेयर में 5 फीसदी की कमी आई है. जबकि 2018 के चुनाव में बीजेपी का वोट शेयर 36.40 फीसदी था, जो 2023 में घटकर 35.90 फीसदी रह गया है. कांग्रेस की बात करें तो 2018 में इसका वोट शेयर 38.60 फीसदी था, जो 2023 के चुनाव में बढ़कर 42.99 फीसदी हो गया है. 

Advertisement

यह डील बीजेपी के लिए क्यों मायने रखती है?
ऐसे में साफ है कि राज्य में अपनी मजबूत स्थिति बनाने के लिए बीजेपी और जेडीएस को हाथ मिलाना ही होगा. क्योंकि पुराने मैसूरु क्षेत्र के 8 लोकसभा सीटों पर अभी भी जेडीएस का दबदबा है. इनमें मांड्या, हासन, बेंगलुरु (ग्रामीण) और चिकबल्लापुर शामिल हैं. पार्टी यही सीटें कथित तौर पर बीजेपी से डील के हिस्से के रूप में चाहती थी. इसमें तुमकुर भी शामिल है, जिस सीट से देवेगौड़ा 2019 में चुनाव हार गए थे.

Advertisement
साथ ही वोक्कालिंगा मतदाताओं पर जेडीएस का प्रभाव बीजेपी के हाथ को मजबूत करेगा. क्योंकि कांग्रेस को पारंपरिक रूप से बीजेपी वोटिंग समुदाय में सफल पैठ बनाने के रूप में देखा जाता है. बीजेपी इस बात पर भी विचार कर सकती है कि इस आधार पर गठबंधन से 2019 में कांग्रेस को मदद नहीं मिलेगी. बीजेपी को उम्मीद होगी कि जेडीएस गठबंधन से उसके 2006 के गठबंधन की यादें वापस आ जाएंगी.

जेडीएस किस बात पर अड़ी है?
जेडीएस अपनी पसंद की सीटें चाहती हैं. पार्टी सुप्रीमो देवेगौड़ा ने मीडियाकर्मियों से कहा, "हमने पीएम मोदी जी से संपर्क किया. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने जब हमसे बातचीत की इच्छा जताई, तब हमने भी उनसे बात की. ये सच है. लेकिन मुझे ये सीट चाहिए... ऐसा मैंने कुछ भी नहीं पूछा. सच बोलना जरूरी है. हमने देवेगौड़ा के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के लिए नहीं, बल्कि इस पार्टी को बचाने के लिए बात की, जिसे मैंने 40 साल तक पाला-पोसा है."

देवेगौड़ा ने यह भी बताया कि उन्हें क्यों लगता है कि बीजेपी को उनकी जरूरत है. देवेगौड़ा ने स्वीकार किया कि जिन क्षेत्रों में उनकी पार्टी को प्रभावशाली माना जाता है, वहां उनके पास वोट हैं. लेकिन बीजेपी को यह नहीं सोचना चाहिए कि जेडीएस के पास कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को हमारी पार्टी को हल्के में नहीं लेना चाहिए. देवेगौड़ा ने कहा, "अन्य सीटों के लिए भी चेतावनी दी गई. बीजापुर और रायचूर में बीजेपी तभी जीत सकती है, जब उन्हें मेरी पार्टी का साथ मिलेगा. बीदर और चिक्कमगलुरु में भी हमारे पास वोट हैं."

BJP-JDS साथ आए तो राजनीतिक समीकरण में क्या बदलेगा?
दोनों पार्टियों के साथ आने से राज्य में NDA का वोट बेस करीब 32 फीसदी हो जाएगा. गठबंधन की स्थिति में दोनों ही दलों के वोट एक-दूसरे को कितना ट्रांसफर हो पाते हैं ये एक अलग बात है, लेकिन सामाजिक और क्षेत्रीय समीकरणों के लिहाज से NDA की जमीन को मजबूती मिल सकती है.

ये भी पढ़ें:-

हार्ट अटैक से उबरे कर्नाटक के पूर्व सीएम कुमारस्वामी ने कहा : मुझे मिला ‘तीसरा जन्म'

कर्नाटक में BJP-JDS के बीच 'कन्फ्यूजन', सीट शेयरिंग पर येदियुरप्पा और देवेगौड़ा के अलग-अलग दावे

2024 के लोकसभा चुनाव के लिए एचडी देवेगौड़ा की जेडीएस के साथ गठबंधन करेगी BJP: बीएस येदियुरप्पा

Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: आम आदमी पार्टी ने अपने विधायकों के टिकट क्यों काटे ? | Des Ki Baat | NDTV India