लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को जन्मदिन पर केंद्रीय मंत्री गडकरी और CM योगी सहित कई नेताओं ने दी बधाई

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ( Om Birla)के जन्मदिन पर कई नेताओं ने लंबी उम्र की कामना की. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी बधाई दी है

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
नई दिल्ली:

आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ( Om Birla) का जन्मदिन है. इस दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari)सहित कई नेताओं ने बधाइयां दी हैं. गडकरी ने कू एप पर पोस्ट किया है, 'लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, ईश्वर से यही कामना करता हूं'

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को बधाई दी है. उन्होंने कू पर पोस्ट किया है, ' लोकप्रिय, कर्मठ एवं मृदुभाषी राजनेता, लोक कल्याण को समर्पित माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी को उनके जन्मदिन की हृदयतल से बधाई. प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं.

तीन कृषि कानूनों की महत्ता नहीं समझा पाना हम सब भाजपा के कार्यकर्ताओं की कमी: उमा भारती

वहीं केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने उत्तम स्वास्थ्य व लंबी उम्र की कामना की है. कू पर उन्होंने पोस्ट किया है, 'संसदीय परम्परा के मर्मज्ञ, अनुशासन प्रिय, लोकप्रिय, कर्मठ एवं मृदुभाषी राजनेता, लोक कल्याण को समर्पित माननीय लोकसभा अध्यक्ष एवं हमारे अभिभावक ओम बिरला जी को उनके जन्मदिन की हार्दिक मंगलकामनाएं. मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करती हूं. '

Advertisement

पीएम मोदी की योगी आदित्यनाथ के साथ की दो तस्वीरों में क्या है अंतर, कांग्रेस ने ऐसे पहचानी खामी

वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के दीर्घायु और स्वस्थ रहने की प्रार्थना की है. 

Advertisement

उन्होंने कू पर जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है.

Featured Video Of The Day
Ramnavami 2025 पर Prayagraj में दरगाह पर भगवा झंडा फहराने की कोशिश, Video Viral होते ही हंगामा | UP
Topics mentioned in this article