रांची: INDIA गठबंधन की रैली में दो गुटों के बीच हुई झड़प, एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां

समाचार एजेंसी पीटीआई ने हंगामे का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कार्यकर्ता एक-दूसरे पर कुर्सियों से हमला करते देखे जा सकते हैं. वीडियो में एक कार्यकर्ता के सिर से खून निकलते देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रांची:

झारखंड की राजधानी रांची में रविवार ( 21 अप्रैल) को विपक्षी दलों के INDIA अलायंस की महारैली है. उलगुलान में आयोजित इस रैली से पहले जमकर हंगामा हुआ. दो गुटों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. उनके बीच जमकर हाथापाई हुई. दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी. समाचार एजेंसी पीटीआई ने हंगामे का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कार्यकर्ता एक-दूसरे पर कुर्सियों से हमला करते देखे जा सकते हैं. वीडियो में एक कार्यकर्ता के सिर से खून निकलते देखा जा सकता है.


कांग्रेस और राजद के कार्यकर्ताओं में झड़प
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जब गठबंधन के नेता लोगों को संबोधित कर रहे थे. उसी दौरान किसी बात को लेकर राष्ट्रीय जनता दल व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई. दोनों दलों के कार्यकर्ता एक-दूसरे पर कुर्सी, डंडा आदि लेकर टूट पड़े. वहां मौजूद लोगों व सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन तब तक कुछ लोग चोटिल हो गए थे. इससे रैली में अफरातफरी मच गई. लोग भागने लगे. इस दौरान कई लोग जमीन पर गिर पड़े.

Advertisement

कांग्रेस उम्मीदवार के भाई का फटा सिर
खबरों के मुताबिक राजद के कार्यकर्ताओं की चतरा से इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी के गुट से भिड़त हुई है. इस भिड़ंत में केएन त्रिपाठी के भाई गोपाल त्रिपाठी का सिर फट गया. उन्होंने कहा कि रैली में 10-15 बाहरी लोग आए थे. उन्हीं लोगों ने अव्यवस्था फैलाने की कोशिश की. जानबूझकर हमला किया गया.

Advertisement

मंच पर नहीं दिखें राहुल गांधी व उद्धव ठाकरे
झारखंड की राजधानी रांची में विपक्षी इंडी गठबंधन का शक्ति प्रदर्शन आज होना है. इसके लिए विपक्षी नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया है. रांची के प्रभात तारा मैदान में इंडी गठबंधन की रैली आयोजित हो रही है. मंच पर लालू यादव, अखिलेश यादव, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, भगवंत मान, मल्लिकार्जुन खड़गे, सुनीता केजरीवाल, उद्धव ठाकरे जैसे नेताओं के शामिल होने की सूचना थी. लेकिन, अब पता चल रहा है कि राहुल गांधी और उद्धव टाकरे इस शक्ति प्रदर्शन का हिस्सा नहीं होंगे.
दरअसल राहुल गांधी के रैली में शामिल नहीं होने को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट डाला और लिखा है कि, 'राहुल गांधी आज सतना और रांची में चुनाव प्रचार के लिए पूरी तरह से तैयार थे, जहां इंडी गठबंधन की रैली हो रही है. लेकिन वह अचानक बीमार हो गए हैं और फिलहाल नई दिल्ली से बाहर नहीं जा सकते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अवश्य सतना में जनसभा को संबोधित करने के बाद रांची की रैली में शामिल होंगे.'
 

Advertisement

ये भी पढ़ें-: 

Featured Video Of The Day
Iran Hijab Protest: ईरान में महिलाएं अगर Dress Code का कानून तोड़ें तो क्यों बरसाए जाते हैं कोड़े?
Topics mentioned in this article