"संविधान खत्म करना चाहती है BJP" : लालू यादव ने आरक्षण को लेकर भी साधा निशाना

आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने कहा, "बीजेपी बाबा साहेब के संविधान को खत्म करना चाहती है. संविधान बदलना चाहती है. बीजेपी के लोग आरक्षण को खत्म करना चाहती है. हमलोगों को एक साथ रहना है."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok sabha election 2024) को लेकर 2 चरणों में मतदान संपन्न हो चुका है और तीसरे चरण की तैयारियां तेज हो गई हैं. बिहार में तीसरे चरण के चुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेज है. आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने संविधान बदलने के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा हैं. लालू यादव ने कहा कि बीजेपी के नेता संविधान बदलने की बात कर रहे हैं. लेकिन हम इसे होने नहीं देंगे.

आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने कहा, "बीजेपी बाबा साहेब के संविधान को खत्म करना चाहती है. संविधान बदलना चाहती है. बीजेपी के लोग आरक्षण को खत्म करना चाहती है. हमलोगों को एक साथ रहना है."

बीजेपी पर निशाना साधते हुए लालू यादव ने कहा, मेरे हाथ में देश का सबसे पवित्र ग्रंथ है. इस पर महान विद्वान बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर है. इसी पवित्र ग्रंथ “संविधान” को बीजेपी और मोदी सरकार मिल कर नष्ट करना चाहती है."

आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने कहा कि हम पासी समाज के लिए चिंतित है. पासी भाई लोग बहुत परेशानी में है. उनकी समस्या से हम भलीभांति परिचित है. हमारी सरकार आने पर उनकी सारी समस्याओं को दूर करेंगे.  

वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि स्मरण रहे यह लोकसभा क्षेत्र जीतने या जिताने की लड़ाई नहीं है, यह संविधान बचाने की लड़ाई है! अपने अधिकार बचाने की लड़ाई है!

ये भी पढ़ें:- 
"कोई भी डरा हुआ नहीं है": 24 घंटे में अमेठी और रायबरेली पर होगा फैसला - कांग्रेस

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ranveer Allahbadia Controversy: Social Media के एंटी सोशल चेहरे पर जोरदार मुकाबला
Topics mentioned in this article