लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए तेलंगाना से BRS सांसद बी बी पाटिल

तरुण चुग ने तेलंगाना की रेवंत रेड्डी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि झूठ और सियासत का खेल चल रहा है. रेवंत रेड्डी की सरकार से एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है. जनता सरकार से त्रस्‍त है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जहीराबाद से बीआरएस के सांसद बीबी पाटिल ने भाजपा में शामिल हो गए.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जहीराबाद से बीआरएस सांसद बीबी पाटिल भाजपा में शामिल हो गए
तेलंगाना में झूठ और सियासत का खेल चल रहा है : तरुण चुग
रेवंत रेड्डी सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया, जनता त्रस्‍त : चुग
नई दिल्‍ली:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से विपक्षी नेताओं का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है. तेलंगाना (Telangana) के जहीराबाद संसदीय क्षेत्र से भारत राष्ट्र समिति (Bharat Rashtra Samiti) के सांसद बीबी पाटिल शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य के लक्ष्मण और राष्ट्रीय महासचिव व तेलंगाना के प्रभारी तरुण चुग की मौजूदगी में पाटिल ने भाजपा की सदस्यता ली. है. इस दौरान चुग ने बीआरएस और सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार पर भी जमकर हमला बोला. 

चुग ने 60 से ज्‍यादा लोगों को भाजपा में शामिल कराने का दावा किया. साथ ही उन्‍होंने कहा कि वंशवाद और भ्रष्‍टाचार ने तेलंगाना को जकड़ रखा है. 

रेवंत रेड्डी सरकार से जनता त्रस्‍त : चुग 

साथ ही उन्‍होंने बीआरएस में वंशवाद को लेकर निशाना साधते हुए कहा, "बाप, बेटा और बिटिया ही बीआरएस में बचे हैं और बाकी रिश्‍तेदार हैं. पॉलिटिकल कार्यकर्ताओं ने बीआरएस से मुक्ति पा ली है."

Advertisement

इसके साथ ही उन्‍होंने तेलंगाना की रेवंत रेड्डी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि झूठ और सियासत का खेल चल रहा है. रेवंत रेड्डी की सरकार से एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है. जनता सरकार से त्रस्‍त है. 

Advertisement

दो दिनों में बीआरएस के लिए दूसरा झटका 

पिछले दो दिनों के भीतर बीआरएस के लिये यह दूसरा झटका है. तेलंगाना के नगरकुरनूल (आरक्षित) सीट से बीआरएस सांसद व दलित नेता पी रामुलु भाजपा में शामिल हुए थे. 

Advertisement

दो बार के सांसद पाटिल ने पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के. मदन मोहन राव को छह हजार से अधिक मतों से पराजित किया था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* 'डिजाइनर की गलती' : इसरो के नए प्रक्षेपण से जुड़े रॉकेट विज्ञापन पर ‘चीनी झंडे' पर द्रमुक नेता की सफाई
* "मोदी की गारंटी पूरी हुई": झारखंड को PM ने दी 35,700 करोड़ योजना की सौगात
* "सचमुच एक अद्भुत मुलाकात": बिल गेट्स ने पीएम मोदी से की मुलाकात, जलवायु पर चर्चा की

Featured Video Of The Day
Balochistan को लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित करने की मांग हुई तेज़ | NDTV Explainer | Pakistan
Topics mentioned in this article