ग्वालियर राजघराने के महाराज और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को बीजेपी (BJP) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में गुना सीट (Guna Lok Sabha constituency से उम्मीदवार बनाया है. सिंधिया लगातार छंटवी बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले वह एक उप-चुनाव और 5 लोकसभा चुनाव यहां से लड़ चुके हैं. सिंधिया 2020 में कांग्रेस छोड़ बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए थे. अपने निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार के दौरान गुरुवार को सिंधिया ने NDTV के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपनी पुरानी पार्टी को Bankrupt यानी दिवालिया करार दिया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ये भी बताया कि आखिर बड़ी संख्या में कांग्रेस (Congress) ने पार्टी छोड़कर बीजेपी में क्यों शामिल हो रहे हैं.
NDTV के साथ खास इंटरव्यू में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस को जमकर कोसा है. सिंधिया ने कहा, "कांग्रेस विचारधारा के मामले में दिवालिया हो चुकी है. मानव संसाधन के मामले में दिवालिया हो चुकी है. विकास की संभावनाओं के मामलों में दिवालिया हो चुकी है. अब तो प्रत्याशी के मामले में भी ये पार्टी दिवालिया हो गई है. कई सीटों पर तो इस पार्टी को उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे. प्रत्याशी चुनाव लड़ने से पहले ही पार्टी छोड़ रहे हैं." सिंधिया कहते हैं, "कांग्रेस संगठन को दीमक लग चुका है, जो इसे धीरे-धीरे खोखला कर रहा है. इसकी कोई विचारधारा नहीं बची."
लोगों को पीएम मोदी पर पूरा भरोसा
सिंधिया ने कहा, "पीएम मोदी की सोच, विचारधारा और संकल्प इस देश को विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने के लिए है. इसलिए लोग उनके साथ जुड़ रहे हैं. बीजेपी के साथ जुड़ रहे हैं. लोगों को पीएम मोदी पर पूरा भरोसा है."
बता दें कि मध्य प्रदेश में बीजेपी ने दावा किया है कि करीब 2 लाख कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. हालांकि, कांग्रेस नेताओं ने इन दावों को खारिज किया है.
राहुल गांधी-प्रियंका गांधी पर कसे तंज
गुना सीट पर हाल में राहुल गांधी-प्रियंका गांधी ने दौरे किए हैं. क्या इससे वोट बैंक पर कुछ असर पड़ेगा? इसके जवाब में सिंधिया राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर तंज कसते हैं. उन्होंने कहा, "गुना में जो आए, उसका स्वागत हैं. हम अतिथियों का स्वागत करना, उनका सत्कार करना जानते हैं. लेकिन हमें याद रखना चाहिए कि अतिथियों का स्वागत-सत्कार होता है, तो उनकी विदाई भी होती है."
पीएम मोदी ने पूरा किया 500 साल पुराना सपना
राम चुनावी मुद्दा हैं या नहीं? इस सवाल के जवाब में सिंधिया ने कहा, "राम मंदिर कोई मुद्दा नहीं है. ये लोगों का सपना था. 500 साल पुराना सपना पीएम मोदी ने अपने विजन से पूरा किया. भगवान राम तो हर किसी में बसे हुए हैं. भगवान राम तो कण-कण में हैं. हर व्यक्ति में हैं. जिस व्यक्ति ने भगवान राम का मंदिर बनवाया. उनकी प्राण प्रतिष्ठा की. उस पीएम के साथ 140 करोड़ की जनता खड़ी है. विश्व में ढाई से तीन करोड़ प्रवासी भारतीय भी इससे जुड़े हुए हैं."
MP का 'शूटिंग रेंज' : चुनावी गेम की सभी 29 टारगेट हिट कर पाएगी BJP या कांग्रेस देगी 'सरप्राइज'?
गुना में सब मेरे और मैं उनका
इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी सीट के बारे में बताया कि उन्होंने यहां के लिए क्या-क्या काम किए हैं. भविष्य में किन कामों को किया जाना है. सिंधिया ने कहा, "इस क्षेत्र में सब मेरे हैं. मैं उनका हूं. सिंधिया परिवार ने कभी जातपात के नाम पर चुनाव नहीं लड़ा. मैं गुना में ही था. यहां से मेरा पारिवारिक रिश्ता है. राजनीति सेवा का माध्यम होती है. चुनाव जनता की सेवा का मौका पाने की एक प्रक्रिया है. हमारा दायित्व है कि चुनाव में हम लोगों के बीच अपने काम का लेखा-जोखा लेकर जाएं."
गुना में पानी की समस्या पर कर रहे काम
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया, "गुना में पानी की समस्या है. इस सीजन में 40 फीसदी कम बारिश हुई है. जल संकट जरूर है, लेकिन हम इसका समाधान निकाल रहे हैं."
कांग्रेस के टिकट पर लगातार जीते थे 3 चुनाव
सिंधिया ने 2001 में राजनीति में कदम रखा था. उन्होंने 2004, 2009, 2014 में कांग्रेस के टिकट पर गुना लोकसभा से चुनाव जीता. हालांकि, वो 2019 का लोकसभा चुनाव हार गए. उनके पुराने कार्यकर्ता रहे केपी यादव ने गुना से उन्हें हरा दिया था. इसके बाद मध्य प्रदेश में सियासी घमासान शुरू हो गया.
2020 में बीजेपी में हुए थे शामिल
सिंधिया ने कमलनाथ सरकार में बगावत कर दी और अपने समर्थक विधायकों के साथ 2020 में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए. इससे अल्पमत में आने के कारण कमलनाथ सरकार गिर गई. बाद में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी ने सरकार बनाई. जबकि सिंधिया बीजेपी से राज्यसभा सांसद बने. फिलहाल वो मोदी सरकार में नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री हैं.
Exclusive Interview: मैं लौटा नहीं, हमेशा यहीं था, NDTV से सिंधिया ने राहुल-प्रियंका को लेकर यह कहा