चंद्रबाबू नायडू ने एनडीए की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी को दी बधाई, कही ये बात

आंध्र प्रदेश में एनडीए गठबंधन की शानदार जीत पर पीएम मोदी ने लिखा, ''आंध्र प्रदेश ने एनडीए को असाधारण जनादेश दिया है. मैं राज्य की जनता को उनके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण और आंध्र प्रदेश भाजपा को इस जोरदार जीत के लिए बधाई देता हूं.''

Advertisement
Read Time: 2 mins

आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चंद्रबाबू नायडू को जीत की बधाई दी. इस पर तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पीएम मोदी के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लोकसभा चुनाव और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर बधाई दी.

चंद्रबाबू नायडू ने एक्स पर लिखा, ''पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद. मैं आंध्र प्रदेश के लोगों की ओर से आपको लोकसभा और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों में एनडीए की जीत पर बधाई देता हूं. आंध्र प्रदेश के लोगों ने हमें एक उल्लेखनीय जनादेश दिया है. यह जनादेश हमारे गठबंधन में उनके विश्वास और राज्य के लिए उसके दृष्टिकोण का प्रतिबिंब है. हम अपने लोगों के साथ मिलकर आंध्र प्रदेश का पुनर्निर्माण करेंगे और उसका गौरव बहाल करेंगे.''

आंध्र प्रदेश में एनडीए गठबंधन की शानदार जीत पर पीएम मोदी ने लिखा, ''आंध्र प्रदेश ने एनडीए को असाधारण जनादेश दिया है. मैं राज्य की जनता को उनके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण और आंध्र प्रदेश भाजपा को इस जोरदार जीत के लिए बधाई देता हूं.''

बता दें कि आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव टीडीपी, भाजपा और जनसेना पार्टी ने मिलकर लड़ा. नतीजों में राज्य की 174 विधानसभा सीटों में से चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेलुगु देशम पार्टी को 134 आगे चल रही है. वहीं, जनसेना पार्टी 21 और भाजपा 8 सीटों पर आगे चल रही है.

वहीं, जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को 12 सीटें मिली है. 5 साल बाद चंद्रबाबू नायडू एक बार फिर राज्य की सत्ता में कमबैक करने जा रहे हैं. इसके अलावा लोकसभा चुनाव में भी टीडीपी ने बड़ा उलटफेर करते हुए 16 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें:- 
I.N.D.I.A. ने देश को दिया एक नया विज़न : राहुल गांधी

Featured Video Of The Day
Hezbollah के बाद Iran की बारी, Israel ने की पूरी तैयारी!
Topics mentioned in this article