दिल्ली में वोट देने वालों को मिलेगी फ्री बाइक राइड, जानें करना क्या होगा

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को दिल्ली की सभी सात सीट पर मतदान होना है. मतगणना चार जून को होगी. दिल्ली में लोकसभा की सात सीट के लिए 162 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

Advertisement
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

ऑनलाइन बाइक-टैक्सी बुकिंग की सुविधा देने वाली कंपनी रैपिडो (Rapido Free Rides On Polling Day) दिल्ली में चुनाव के दिन पात्र मतदाताओं को मुफ्त यात्रा प्रदान करेगी. रैपिडो बाइक के जरिए मतदाताओं को वोटिंग के दिन मतदान केंद्रों से उनके घरों तक मुफ्त बाइक यात्रा दी जाएगी. दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय और रैपिडो के बीच एक समझौता हुआ है. रैपिडो के पास दिल्ली में आठ लाख बाइक ड्राइवर हैं और सब्सक्राइबर 80 लाख के करीब है. 

इस तरह से करें रैपिडो से राइड बुक

वोटिंग के दिन, मतदाता अपना वोट डालने के बाद रैपिडो ऐप का उपयोग करके आसानी से बाइक बुक कर सकता है. बाइक बुक करने के लिए फोन में रैपिडो ऐप होनी चाहिए. अगर आपके फोन में ये ऐप नहीं है तो आप इसे डाउनलोड कर ले. वोट डालने के बाद ऐप पर जाकर आप बाइक बुक कर सकते हैं. 

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को दिल्ली की सभी सात सीट पर मतदान होना है. मतगणना चार जून को होगी. ऐसे में दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय और रैपिडो के बीच ये समझौता हुआ है. दिल्ली सीईओ ने एक बयान में कहा कि इसका उद्देश्य नागरिकों को वोट देने के लिए प्रोत्साहित करना है.

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. कृष्णमूर्ति ने कहा, "मतदान के दिन मुफ्त बाइक यात्रा का विकल्प प्रदान करके, हमारा उद्देश्य मतदान के अनुभव को आसान बनाना और नागरिकों को अपने वोट का प्रयोग करने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित करना है. हर वोट मायने रखता है और यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि प्रत्येक पात्र मतदाता बिना किसी बाधा के अपना वोट डाल सके."

राष्ट्रीय राजधानी में ‘इंडिया' गठबंधन और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है.

बता दें कि इससे पहले  रैपिडो ने अपनी ‘सवारी जिम्मेदारी की' पहल के तहत कर्नाटक में मतदान के दिन दिव्यांग तथा वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को मुफ्त बाइक टैक्सी, ऑटो और कैब मुहैया कराई थी. 

ये भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो में नाबालिग लड़के से छेड़छाड़, 15 स्टेशन के सीसीटीवी खंगालने पर गिरफ्त में आया आरोपी

Video : Delhi Liquor Policy Scam: Chargesheet में Arvind Kejriwal को ED बताएगी मास्टरमाइंड- सूत्र

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi News: दिल्ली के Gulabi Bagh में 4 किलो सोने की लूट | Breaking News | Gold