'मिशन 370' हासिल करने के लिए BJP को पहले चरण में चाहिए 77 में से 64 सीटों पर जीत

बीजेपी को अगर मिशन 370 में कामयाब होना है तो पहले चरण में बीजेपी को 77 सीटों में से 64 सीटों पर जीत चाहिए. यानी स्ट्राइक रेट 83 प्रतिशत होना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बीजेपी का मिशन 370 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha election 2024) के मद्देनजर आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान हो रहा है. बीजेपी इस बार मिशन 370 को लेकर चल रही है. बीजेपी को अगर मिशन 370 में कामयाब होना है तो पहले चरण में बीजेपी को 77 सीटों में से 64 सीटों पर जीत चाहिए. यानी स्ट्राइक रेट 83 प्रतिशत होना चाहिए. 2019 में बीजेपी का स्ट्राइक रेट ओवर ऑल रहा था 69 प्रतिशत.वहीं 2019 में बीजेपी का स्ट्राइक रेट पहले चरण में 67 प्रतिशत रहा था, वहीं 2024 की बात करें तो बीजेपी को 83 प्रतिशत स्ट्राइक रेट चाहिए.

2019 में कांग्रेस का स्ट्राइक रेट पहले चरण में 19 प्रतिशत रहा था

वहीं कांग्रेस भी इस बार दावा कर रही है कि वे इंडिया गठबंधन के तहत बहुत अच्छा प्रदर्शन करने जा रहे हैं. कांग्रेस का स्ट्राइक रेट 2019 में ओवर ऑल 12 प्रतिशत रहा था. 2019 में  पहले चरण की बात करें तो कांग्रेस का स्ट्राइक रेट 23 प्रतिशत रहा था.

पहले चरण में 102 सीटों पर हो रहा मतदान

पहले चरण में तमिलनाडु की सभी 39 सीटों, राजस्थान की 25 में से 12 सीटों पर, यूपी की 80 में से 8 सीटों पर, मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर वोटिंग हो रही है. महाराष्ट्र की 5, असम की 5, उत्तराखंड की 5, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, मेघालय की 2, अरुणाचल प्रदेश की 2 और मणिपुर की 2 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इसके अलावा पुडुचेरी, मिजोरम, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप, सिक्किम, त्रिपुरा, नगालैंड और अंडमान-निकोबार की 1-1 सीट पर वोटिंग हो रही है.

पहले फेज में 8 केंद्रीय मंत्रियों, 2 पूर्व सीएम और एक पूर्व राज्यपाल चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सर्बानंद सोनोवाल और भूपेन्द्र यादव, कांग्रेस के गौरव गोगोई, और द्रमुक की कनिमोई शामिल हैं.
 

Featured Video Of The Day
Weather Update: Flood पर Supreme Court में सुनवाई | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail