लोकसभा चुनाव के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने NDTV से खास बातचीत की. इस बातचीत के दौरान अमित शाह ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में अभी तक जिन तीन चरणों में मतदान हुआ है उसे देखते हुए ये साफ है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बड़े अंतर से जीतने जा रही है. उन्होंने कहा कि हमें खास तौर पर पूर्व भारत के राज्यों, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और दक्षिण भारत के पांच राज्यों में बड़ी जीत हासिल करने जा रहा है. सात मई तक तीन चरणों के तहत जिन 283 सीटों पर मतदान हुए हैं उनमें से NDA 190 सीटें जीतकर बड़ी बढ़त बना चुकी है.
ओडिशा और आंध्र प्रदेश में भी हम बनाएंगे सरकार
अमित शाह ने कहा कि इस बार ओडिशा विधानसभा चुनाव में ही भारतीय जनता पार्टी बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है. वहीं, हम आंध्र प्रदेश में अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं. ओडिशा में जैसा समर्थन हमे मिल रहा है उससे ये तो साफ है कि इस बार हम राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं. अगर बात ओडिशा में लोकसभा चुनाव की करें तो हम यहां की सभी 17 सीटें जीतने जा रहे हैं.
"राहुल गांधी को वायनाड की जनता को जवाब देना चाहिए"
बातचीत के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा वायनाड और रायबरेली से नामांकन करने पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को वायनाड में चुनाव लड़ते समय वहां की जनता को यह बतानी चाहिए थी कि वह रायबरेली से भी चुनाव भी लड़ेंगे. यही वजह है कि मैनें पहले कहा था कि राहुल गांधी को इटली में शिफ्ट हो जाना चाहिए. वहीं से चुनाव लड़ें क्योंकि यहां तो वह बार-बार सीट बदलते रहते हैं.
"ED-CBI मेरिट पर काम करती है"
इंटरव्यू के दौरान अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन पर लगे आरोपों की जांच को लेकर भी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि आज ED और CBI मेरिट पर काम करती हैं. जो लोग इस एजेंसी की गिरफ्त में आए हैं वो मुक़दमे की पैरवी के बजाय अपनी ज़मानत पर फ़ोकस कर रहे हैं.