मोदी की टीम में शामिल हुए पशुपति नाथ पारस, बोले- प्रधानमंत्री का शुक्रगुजार हूं, हर जिम्मेदारी के लिए तैयार

LJP नेता पशुपति नाथ पारस (Pashupati Nath Paras) ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री का शुक्रगुजार हूं. मैं हर जिम्मेदारी के लिए तैयार हूं.'

Advertisement
Read Time: 6 mins
पशुपति नाथ पारस ने मंत्री पद की शपथ ली. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के वरिष्ठ नेता पशुपति नाथ पारस (Pashupati Nath Paras) भी टीम मोदी का हिस्सा बन गए हैं. उन्होंने बतौर कैबिनेट मंत्री शपथ ली. आज (बुधवार) कुल 43 मंत्रियों ने शपथ ली. फिलहाल विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है. पशुपति पारस ने NDTV से बातचीत में कहा, 'मैं प्रधानमंत्री का शुक्रगुजार हूं. मैं हर जिम्मेदारी के लिए तैयार हूं. मेरे बड़े भाई स्वर्गीय रामविलास पासवान मेरे भगवान हैं. मैं संगठन और मंत्रालय दोनों संभालूंगा. मैं लोक जनशक्ति पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं.'

चिराग पासवान (Chirag Paswan) से कलह के मसले पर पशुपति नाथ पारस ने कहा, 'मैं चिराग से हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हूं. मैं जनता की अदालत में लड़ूंगा, मैं देश की अदालत में लड़ूंगा और भगवान की अदालत में भी लड़ूंगा. उन्होंने पार्टी में प्रजातंत्र खत्म कर दिया था, इसलिए हम पांच सांसद अलग हुए.'

Advertisement

चिराग और तेजस्वी के मिलने के क्या हैं मायने? नीतीश और BJP को कितना हो सकता है नुकसान?

बताते चलें कि मोदी कैबिनेट के विस्तार की खबरों के साथ ही पशुपति पारस को मंत्री बनाए जाने की भी खबरें सुर्खियां बटोरने लगी थीं. जिसके बाद पारस के मंत्री बनने की संभावनाओं के बीच चिराग पासवान ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी. साथ ही LJP ने दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया था. चिराग ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर लोकसभा अध्यक्ष के फैसले को चुनौती दी है.

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी विरोधी और शीर्ष नेतृत्व को धोखा देने के कारण लोक जनशक्ति पार्टी से पशुपति कुमार पारस को पहले ही निष्कासित किया जा चुका है और अब उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने पर पार्टी कड़ा ऐतराज दर्ज कराती है.

VIDEO: खोई जमीन की तलाश में जुटे चिराग पासवान, चाचा पशुपति पारस पर बरसे

Featured Video Of The Day
Delhi Weather Update: 88 साल बाद 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश, क्यों हुआ दिल्ली का ये हाल?
Topics mentioned in this article