पश्चिम बंगाल (West Bengal Panchayat Polls) में हिंसा के बीच हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद आज वोटों की गिनती जारी है. मतगणना के लिए सभी केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है और CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं. इस बीच डायमंड हार्बर में एक मतगणना केंद्र के बाहर देसी बम फटा है. पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को वोट डाले गए थे. इस दौरान अलग-अलग ज़िलों में जमकर हिंसा भी हुई थी. चुनावी प्रक्रिया के दौरान 27 लोगों की मौत हुई थी. हिंसा के बाद सोमवार को करीब 700 बूथों पर फिर से वोटिंग भी हुई थी. ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और ज़िला परिषद की कुल 73,887 सीटों के नतीजे आज आएंगे. कल पश्चिम बंगाल के राज्यपाल दिल्ली पहुंचे थे और उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात भी की थी. सत्तारूढ़ टीएमसी का कहना है कि हिंसा के लिए विपक्ष ज़िम्मेदार है, क्योंकि तृणमूल चुनाव जीत रही है. वहीं बीजेपी ने इन मौतों के लिए टीएमसी सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है.
LIVE UPDATES:
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं और इसमें तृणमूल कांग्रेस का दबदबा कायम है. हालांकि, बीजेपी भी पिछली बार के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करती नजर आ रही है. अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे बढ़ते हुए, तृणमूल कांग्रेस ने 3,700 से अधिक ग्राम पंचायत सीटों पर जीत हासिल की और पश्चिम बंगाल में अन्य 3,167 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि विपक्षी भाजपा ने 673 सीटें हासिल कीं और राज्य भर में 63,229 ग्राम पंचायत सीटों में से 782 अन्य पर बढ़त बना रखी है. वहीं, सीपीआई (एम) ने 241 सीटें जीती हैं और वर्तमान में 627 से अधिक ग्राम पंचायत (जीपी) सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस ने 107 जीपी सीटें जीती हैं और 241 अन्य पर आगे चल रही है.
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: कूचबिहार के फलीमारी ग्राम पंचायत में एक मतगणना केंद्र पर कथित रूप से एक TMC उम्मीदवार द्वारा मतपत्रों पर स्याही और पानी फेंके जाने के बाद हंगामा हो गया.
भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि धनियाखली विधानसभा में सुबह से हमारे भाजपा के काउंटिंग एजेंट काउंटिंग सेंटर में मौजूद थे लेकिन जब उन्हें(तृणमूल) पता चला कि बैलेट बॉक्स खुलने पर भाजपा को ज़्यादा वोट मिल रहे हैं तो सारे एजेंट को बाहर कर दिया गया और उसके बाद बाहरी लोग काउंटिंग सेंटर में घुस गए. महिलाओं के साथ मारपीट की गई, कार्यकर्ता के साथ मारपीट की गई. हमारी मांग है कि इस विधानसभा में फिर मतदान होने चाहिए.
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में वोटों की गिनती के बीच सुरक्षाकर्मियों ने बैरकपुर के एक मतगणना केंद्र से भाजपा उम्मीदवार बरुण सुंदर को खींचकर बाहर निकाल दिया. भाजपा लगातार आरोप लगा रही है कि उनके नेताओं को मतगणना केंद्रों में जाने नहीं दिया जा रहा है.
भाजपा ने इस बीच चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि बंगाल में पंचायत चुनाव की गिनती हो रही है और अब पंचायत चुनाव में 45 लोगों की जान जा चुकी है.
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहना है कि बीजेपी ने 6 हज़ार पोलिंग बूथ पर री-पोलिंग की मांग की थी. बंगाल में दादागिरी की राजनीति चल रही है. मतगणना केंद्रों में जाने से एजेंटों को रोका जा रहा है. विधानसभा चुनाव के लिए जब काउंटिंग में भी ठीक ऐसा हुआ था.
पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में एक मतगणना केंद्र के बाहर देसी बम फटा है. राज्य में पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं.
पश्चिम बंगाल में ग्राम पंचायत की 63229 सीटों पर मतगणना जारी है. बताया जा रहा है कि ज्यादातर सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है.
चुनाव के दौरान हिंसा पर पश्चिम बंगाल की बीजेपी विधायक और महासचिव अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "...इस पंचायत चुनाव में लोगों की हत्याएं हुईं और हमारे सीएम और 'भाइपो' जिन्होंने बड़े-बड़े दावे किए थे कि यह शांतिपूर्ण चुनाव होगा, उन्होंने कोई बयान नहीं दिया है. गोलीबारी हुई थी और मेरे निर्वाचन क्षेत्र में बमबारी हुई, फर्जी मतदान हुआ. इसलिए, हमें इस चुनाव से कोई उम्मीद नहीं है...ऐसे इनपुट हैं कि कुछ मतगणना केंद्रों पर भाजपा के मतगणना एजेंटों को अनुमति नहीं दी जा रही है...मैं यहां बैठी हूं और मुझे जानकारी मिली है कि वे आज दोपहर तक यहां हमला कर देंगे..."
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान हावड़ा केंद्र के बाहर बड़ी संख्या में जमा हुए लोगों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने लाठीचार्ज किया. बताया जा रहा है कि वे कथित तौर पर मतगणना केंद्र में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे.
इस बार विपक्ष ने 90 प्रतिशत से अधिक सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं. 2018 के पंचायत चुनाव में तृणमूल ने 34 प्रतिशत सीट पर निर्विरोध चुनाव जीता था. उस समय तृणमूल ने 90 प्रतिशत सीट पर जीत दर्ज की थी.
पश्चिम बंगाल के ग्रामीण इलाकों की 73,887 सीट के लिए शनिवार को हुए मतदान में 5.67 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र थे. शनिवार को हुए चुनाव में 80.71 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सोमवार को राज्य के जिन 696 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ, वहां शाम पांच बजे तक 69.85 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
सभी मतगणना केंद्रों पर राज्य पुलिस तथा केंद्रीय बलों के सशस्त्र कर्मी तैनात हैं और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मतगणना केंद्र के बाहर आपराधिक दंड संहिता की धारा 144 लागू की गयी है. पश्चिम बंगाल में शनिवार को हुए पंचायत चुनाव में व्यापक पैमाने पर हिंसा हुई थी, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गयी. मतदान के दौरान मत पेटियां लूटी गयी, मतपत्रों में आग लगायी गयी और कई स्थानों पर प्रतिद्वंद्वियों पर बम भी फेंके गए.
राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा, "सुबह आठ बजे शुरू हुई मतगणना अगले दो दिन जारी रहने की उम्मीद है. मतों की गिनती और नतीजे आने में वक्त लगेगा. हमें उम्मीद हैं कि आज शाम तक रुझान आने शुरू हो जाएंगे."
पश्चिम बंगाल में तीन चरणों में हुए पंचायत चुनाव के लिए मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह शुरू हो गई. अधिकारियों ने बताया कि 22 जिलों में करीब 339 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. राज्य में करीब 74,000 सीट पर पंचायत चुनाव हुए थे.