13 minutes ago
नई दिल्‍ली :

दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. जिसमें बीजेपी की तरफ से कई बड़े वादे किए गए हैं. बीजेपी ने सरकार बनने पर महिलाओं को 2500 रुपये देने का वादा किया है. एक्टर सैफ अली खान मामले में सूत्रों से खबर आ रही है कि हमला करने वाला संदिग्ध आरोपी पकड़ लिया गया है. दिल्ली में बारिश के बाद ठंडी हवाओ ने मौसम को और सर्द बना दिया है. ऊपर से कोहरे ने भी लोगों की मुसीबतों में इजाफा कर दिया है. आज भी कोहरे की वजह से ट्रेन और गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लगा हुआ है. दिल्ली आने वाली 27 ट्रेन लेट चल रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एम्स दिल्ली के आसपास सड़कों, फुटपाथों और सबवे पर डेरा डाले कई मरीजों और उनके परिवारों से मुलाकात की. राहुल गांधी ने केंद्र और दिल्ली सरकार पर मरीजों के प्रति 'असंवेदनशीलता' दिखाने का आरोप लगाया. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने उनकी समस्याओं और शिकायतों के बारे में जानकारी ली. 

Live Updates: 

Jan 17, 2025 18:50 (IST)

इजरायल सिक्योरिटी कैबिनेट ने दी सीजफायर को मंजूरी

हमास के साथ सीजफायर को इजरायल की सिक्यूरिटी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. अब इसे पूर्ण कैबिनेट को पास करना होगा, जिसके बाद सीजफायर को लागू किया जाएगा.

Jan 17, 2025 18:40 (IST)

दिल्ली-NCR से हटाया गया ग्रैप-3

दिल्ली-एनसीआर की हवा गुणवत्ता में सुधार के बाद ग्रैप-3 की पाबंदियां हटा दी गई है.

Jan 17, 2025 18:27 (IST)

जयपुर : महिला की हत्या के पांच आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस ने विद्याधर नगर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम को एक बुजुर्ग महिला की हत्या में शामिल दो आरोपियों को टोंक के मेहंदवास से और तीन अन्य आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार किया. थानाधिकारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि आरोपियों ने बृहस्पतिवार शाम को सरोज बंसल (55) के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी थी और घर से नकदी और अन्य सामान लूटकर भाग गये थे. 

Jan 17, 2025 18:27 (IST)

घने कोहरे के बीच खड़े ट्रक से टकरायी जीप, एक की मौत

कौशांबी जिले के कड़ा धाम क्षेत्र में शुक्रवार सुबह घने कोहरे के बीच एक जीप के सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराने पर उस पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये. पुलिस सूत्रों ने बताया कि कड़ा धाम थाना क्षेत्र के लेहदरी गांव के पास आज सुबह घने कोहरे के बीच एक जीप सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. 

Jan 17, 2025 18:26 (IST)

फारूक अब्दुल्ला के काफिले की कार गाय से टकराई, कोई हताहत नहीं

राजस्थान के दौसा जिले के सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को जयपुर-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से अजमेर जा रहे जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के काफिले में शामिल एक कार गाय से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. पुलिस उपाधीक्षक रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि दिल्ली से अजमेर जा रहे अब्दुल्ला के काफिले में शामिल एक कार ‘भांडारेज’ के पास गाय से टकरा गई जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई.

Jan 17, 2025 18:26 (IST)

गोगी गिरोह का सदस्य बाहरी उत्तरी दिल्ली से गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रदर्शन करने के लिए मशहूर गोगी गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया. अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के अलीपुर का रहने वाला उज्ज्वल मान उर्फ ​​भोलू (22) पर कई आपराधिक मामलों में कथित संलिप्तता और गोगी गिरोह से उसके जुड़ाव के कारण निगरानी रखी जा रही थी. उन्होंने बताया कि शस्त्र अधिनियम मामले में पहले से वांछित मान को रोहिणी के सेक्टर-16 स्थित एक फ्लैट से गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
Jan 17, 2025 18:25 (IST)

बलिया में 40 लाख रुपये की हेरोइन के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

बलिया जिला मुख्यालय की शहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को बिहार निवासी पांच लोगों को गिरफ्तार करके उनके पास से 40 लाख रुपये मूल्य की 200 ग्राम हेरोइन बरामद की है. अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कृपा शंकर ने बताया कि मादक पदार्थों के विरोध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बलिया शहर कोतवाली पुलिस द्वारा जनेश्वर मिश्र सेतु स्थित पुलिस पिकेट पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. 

Jan 17, 2025 18:25 (IST)

संसद के बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 13 फरवरी के बीच होने की संभावना

संसद के बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 13 फरवरी के बीच होने की संभावना है. इस दौरान, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को आम बजट पेश करेंगी. परंपरा के अनुरूप सत्र की शुरुआत संभवत: 31 जनवरी को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक से होगी, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संबोधित करेंगी। इसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा. इसके बाद एक फरवरी सीतारमण लगातार अपना आठवां बजट पेश करेंगी. 

Advertisement
Jan 17, 2025 18:20 (IST)

केरल : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने त्रिप्पूणितुरा के अमेदा नागराज मंदिर में पूजा अर्चना की

संगठनात्मक गतिविधियों में हिस्सा लेने केरल आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार सुबह त्रिप्पुनितुरा स्थित अमेदा नागराज मंदिर में जाकर ‘सप्त मातृ’ और ‘नाग’ देवताओं की पूजा-अर्चना की. आरएसएस द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक भागवत ने ‘पुल्लुवन’ गीत सुना और मंदिर में ‘नाग’ देवताओं की पूजा अर्चना की. विज्ञप्ति के मुताबिक भागवत ने मंदिर में सप्त मातृ यानी सात देवियों ब्राह्मणी, माहेश्वरी, कुमारी, वैष्णवी, वराही, इंद्राणी और चामुंडी की पूजा अर्चना की.

Jan 17, 2025 16:48 (IST)

झारखंड के पूर्व CM चंपई सोरेन की बिगड़ी तबीयत

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला के भाजपा विधायक चंपई सोरेन की तबीयत शुक्रवार को बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें जमशेदपुर स्थित टीएमएच (टाटा मेन हॉस्पिटल) में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी स्थिति पहले से बेहतर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि ब्लड प्रेशर और लूज मोशन से जुड़ी परेशानियों के बाद चंपई सोरेन हॉस्पिटल पहुंचे. प्रारंभिक जांच और इलाज के बाद उनकी स्थिति बेहतर बताई जाती है. चंपई सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी तबीयत को लेकर लिखा, "स्वास्थ्य संबंधित जटिलताओं की वजह से आज सुबह मुझे टाटा मेन हॉस्पिटल (जमशेदपुर) में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों के अनुसार चिंता की कोई बात नहीं है. अब काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं. उम्मीद करता हूं, बहुत जल्द, पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर, आप सभी के बीच वापस आऊंगा."

Advertisement
Jan 17, 2025 16:44 (IST)

दिल्ली HC ने चुनाव चिह्न मामले में जनता पार्टी की याचिका खारिज की

दिल्ली उच्च न्यायालय ने चुनाव चिह्न केवल मान्यता प्राप्त पंजीकृत दलों के लिए आरक्षित रखने संबंधी निर्वाचन आयोग के आदेश को चुनौती देते हुए दायर की गई जनता पार्टी की याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विभु बाखरू और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता द्वारा उठाए गए मुद्दे पर अन्य मामलों में उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय ने निर्णायक निर्णय दिये हैं.

Jan 17, 2025 16:43 (IST)

BJP का 'संकल्प पत्र' झूठ है : अरविंद केजरीवाल

दिल्ली चुनाव के लिए BJP के 'संकल्प पत्र' पर अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधते हुए कहा कि हमारी मांग है कि पीएम मोदी सामने आएं और कहें कि फ्री रेवड़ी देश के लिए नुकसान नहीं, भगवान का प्रसाद हैं और कहें कि मैं गलत था और केजरीवाल सही हैं. जेपी नड्डा ने आज ऐलान कर दिया कि मोहल्ला क्लिनिक बंद कर दिए जाएंगे, हम लोगों के बीच जायेंगे और उनसे कहेंगे कि ये लोग क्लिनिक बंद कर देंगे. अगर केजरीवाल की योजनाएं सही और उसके काम को जारी रखेंगे तो फिर लोग आपको क्यों चुनें. भाजपा के पास दिल्ली के लिए कोई विजन नहीं है. दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर इनके संकल्प पत्र में एक भी लाइन नहीं है. बीजेपी जो वादे करती है वो पूरा नहीं करती. 10 साल में बीजेपी ने क्या काम किए ये बताए. इनका संकल्प पत्र झूठा है.

Advertisement
Jan 17, 2025 16:38 (IST)

एनसीपी ने दिल्ली चुनाव के लिए उतारे 30 उम्मीदवार

Jan 17, 2025 16:36 (IST)

कनाडा-भारत के रिश्ते बहुत पुराने : विदेश मंत्रालय

कनाडा में चल रहे सियासी उलटफेर के बीच भारत के विदेश मंत्रालय ने बयान दिया है कि हमारे कनाडा के साथ रिश्ते बहुत पुराने हैं और वहां की राजनीतिक स्थिति पर लगातार नजर है. 

Jan 17, 2025 15:29 (IST)

सैफ अली खान को ICU से निकाला गया, स्पेशल रूम में किया गया शिफ्ट

अभिनेता सैफ अली खान को आईसीयू से स्पेशल रूम में शिफ्ट किया गया है. गुरुवार को सैफ अली खान पर चाकू से हमला कर दिया गया था, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था.

Jan 17, 2025 14:52 (IST)

दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, किए ये बड़े वादे

दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी कर दिया है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली की सारी योजनाएं लागू रहेगी. हमने महिलाओं का सशक्तिकरण किया है. गरीबों का क्लयाण हमारी प्राथमिकता है. सरकार बनने पर दिल्ली में हर महीने महिलाओं को 2500 रुपये देंगे. ये प्रस्ताव पहली कैबिनेट में ही पास करेंगे. किसान, युवा और मजदूरों पर हमारा खास फोकस है.

Jan 17, 2025 14:38 (IST)

अरविंद केजरीवाल ने छात्रों के लिए की घोषणा, सरकार बनने के बाद बस में सफर रहेगा फ्री

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक और चुनावी घोषणा कर दी है। इसके जरिए उन्होंने दिल्ली के छात्रों को साधने की कोशिश की है. अरविंद केजरीवाल की घोषणा के मुताबिक अब सरकार बनने के बाद दिल्ली की बसों में छात्रों को फ्री यात्रा का लाभ मिलेगा. अरविंद केजरीवाल ने इसके साथ-साथ मेट्रो में भी छात्रों को 50 प्रतिशत किराए में छूट देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है.

Jan 17, 2025 14:18 (IST)

रवि किशन सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर क्या बोले

अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले पर बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन ने कहा, "यह एक दुखद घटना है. सैफ मेरा दोस्त है...मैं उसके ठीक होने की प्रार्थना करता हूं. बिल्डिंग में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है... पकड़े जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी..."

Jan 17, 2025 14:10 (IST)

दिल्ली सरकार को केंद्र की स्वास्थ्य योजना के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के आदेश पर रोक

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को उस आदेश पर रोक लगा दी जिसमें दिल्ली सरकार को ‘पीएम-आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन’ (पीएम-एबीएचआईएम) को लागू करने के लिए पांच जनवरी तक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने को कहा गया था. न्यायमूर्ति बी. आर. गवई और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने दिल्ली उच्च न्यायालय के 24 दिसंबर 2024 के निर्देश के खिलाफ दिल्ली सरकार द्वारा दायर याचिका पर केंद्र एवं अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा.

Jan 17, 2025 13:51 (IST)

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को 14 साल की जेल, पत्नी बुशरा बीबी को 7 साल की सजा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ( Pak Ex PM Imran Khan) को भ्रष्टाचार मामले में 14 साल की सजा सुनाई गई है. पाकिस्तानी अदालत ने अल कादिर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट भ्रष्टाचार (Al-Qadir University Project Trust) मामले में उन्हें यह सजा सुनाई गई है. वहीं उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भी 7 साल की सजा सुनाई गई है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भ्रष्टाचार के मामले में दोषी करार दिया गया है.

Jan 17, 2025 12:41 (IST)

सैफ अली खान हेल्थ अपडेट: 2 mm से बाल-बाल बचे हैं सैफ

सैफ अली खान की हेल्थ पर लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने बड़ा अपडेट दिया है. डॉक्टर्स ने कहा कि अब सैफ की हालत स्थिर है . सैफ महज 2 mm से बाल-बाल बचे हैं. अगर 2 मिमी चाकू और अंदर चला जाता, तो यह एक बहुत गंभीर चोट होती. अब सैफ को बेड रेस्ट की जरूरत है, जिसके लिए उन्हें स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है.

Jan 17, 2025 12:31 (IST)

सैफ अली खान की हेल्थ पर आया ये बड़ा अपडेट

एक्टर सैफ अली खान पर डॉक्टर्स ने बड़ा अपडेट दिया है. डॉक्टर्स ने बताया कि सैफ अली खान बिल्कुल ठीक है. उनकी हालत स्थिर है. वो खुद चल रहे हैं. लेकिन हमने जल्दी रिकवरी के लिए बेड रेस्ट की सलाह दी है. उन्हें स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है.

Jan 17, 2025 12:17 (IST)

महाराष्ट्र : नासिक-पुणे हाइवे पर खड़ी बस से कार के टकरा जाने से 8 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में नासिक-पुणे राजमार्ग पर नारायणगांव के पास खड़ी बस से कार के टकरा जाने से दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. इस सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत की खबर आ रही है. फिलहाल इस खबर के और अधिक विवरण का इंतजार किया जा रहा है.

Jan 17, 2025 12:08 (IST)

कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' के खिलाफ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का प्रदर्शन, पंजाब में बैन की मांग

कंगना रनौत अभिनीत एवं देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बनी फिल्म 'इमरजेंसी' इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है. शुक्रवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने अमृतसर सिनेमाघर के बाहर 'इमरजेंसी' फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. 'इमरजेंसी' के विरोध में एसजीपीसी कर्मचारियों ने सिनेमाघरों के बाहर काले झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन किया. एसीपी गगनदीप सिंह ने अमृतसर के पीवीआर सिनेमा में इमरजेंसी फिल्म नहीं चलाने की बात कही. 

Jan 17, 2025 12:04 (IST)

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में क्या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नई दिल्‍ली स्थित भारत मंडपम में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन किया. यह भारत का सबसे बड़ा मोबिलिटी एक्सपो है. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत का मोटर वाहन उद्योग भविष्य के लिए तैयार है.

Jan 17, 2025 11:20 (IST)

आर. जी. कर डॉक्टर रेप मर्डर केस में शनिवार को सुनाया जाएगा फैसला

कोलकाता के आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या के मामले में बहुप्रतीक्षित फैसला शनिवार को सुनाया जाएगा. इस घटना के कारण देश भर में आक्रोश फैल गया था और लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन हुए थे. नागरिक स्वयंसेवक के रूप में कार्यरत संजय रॉय पर पिछले वर्ष नौ अगस्त को उत्तर कोलकाता के सरकारी अस्पताल में स्नातकोत्तर महिला प्रशिक्षु चिकित्सक पर अपराध करने का आरोप लगाया गया था.

Jan 17, 2025 11:14 (IST)

सैफ अली खान हमले मामले में एक संदिग्ध को पुलिस स्टेशन लाया गया

सैफ अली खान मामले में एक बड़ा अपडेट आया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक एक संदिग्ध शख्स को पुलिस स्टेशन लाया गया है.

Jan 17, 2025 11:12 (IST)

पीएम मोदी 'भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025' का करेंगे उद्घाटन

दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी भारत मंडपम में भारत के सबसे बड़े मोबिलिटी एक्सपो 'भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025' का उद्घाटन करेंगे.

Jan 17, 2025 10:59 (IST)

छात्रों को मेट्रो किराए में रियायत देने पर केजरीवाल ने PM मोदी को लिखा पत्र

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए मेट्रो किराए में 50% सब्सिडी देने की मांग की है.

Jan 17, 2025 10:44 (IST)

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, छात्रों को मेट्रो में छूट देने की कही बात

दिल्ली में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इससे पहले दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने छात्रों को मेट्रो (Metro) किराए में छूट देने की मांग की है. 

Jan 17, 2025 10:39 (IST)

ओडिशा: सुंदरगढ़ की सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा, 8 मजदूर फंसे

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले की सीमेंट फैक्ट्री (Cement Factory) में बड़ा हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर लोहे का ढांचा गिर गया है. जिसके नीचे 8 मजदूर अभी भी फंसे हुए हैं. अब तक 63 लोगों को बचाया जा चुका है. सीमेंट की फैक्ट्री में जिस वक्त ये लोहे का ढांचा गिरा, उस वक्त वहां कई लोग काम कर रहे थे.

Jan 17, 2025 10:12 (IST)

दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी आज 'संकल्प पत्र' करेगी जारी

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा आज दोपहर 2 बजे  दिल्ली चुनाव 2025 के लिए पार्टी का घोषणापत्र 'संकल्प पत्र' जारी करेंगे.

Jan 17, 2025 09:19 (IST)

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में सड़क हादसा

आंध्र प्रदेश के चित्तूर के पास एक भीषण बस दुर्घटना हुई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए. यह दुर्घटना चित्तूर-ताचूरू राजमार्ग पर हुई, जहां एक प्राइवेट ट्रैवल्स की बस तिरुपति से तिरुचिरापल्ली जा रही थी.

Jan 17, 2025 09:12 (IST)

ओडिशा : सीमेंट फैक्ट्री का एक हिस्सा कल ढह जाने के बाद मजदूरों के फंसे होने की आशंका

ओडिशा के सुंदरगढ़ के राजगांगपुर में सीमेंट फैक्ट्री का एक हिस्सा कल ढह जाने के बाद मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. फिलहाल इस खबर की अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

Jan 17, 2025 09:08 (IST)

हमास के साथ हुए समझौते पर इजरायली पीएम ऑफिस ने दिया ये अपडेट

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ऑफिस ने शुक्रवार को कहा कि "बंधकों को रिहा करने का समझौता" हो गया है और उनके ऑफिस ने एक बयान में कहा, "प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को बातचीत करने वाली टीम ने सूचित किया कि बंधकों को रिहा करने के समझौते पर सहमति बन गई है." उनके ऑफिस ने गुरुवार को हमास पर अंतिम समय में रियायतें वसूलने के लिए समझौते के प्रमुख हिस्सों से मुकरने का आरोप लगाया था. हालांकि हमास ने इन आरोपों को नकार दिया है.

Jan 17, 2025 08:36 (IST)

सैफ अली खान हमला मामला : नैनी ने बताया वो खौफनाक मंजर, बयां की दहशत के वो पल

सैफ अली खान पर हमले को लेकर मंबुई पुलिस की क्राइम ब्रांच की जांच जारी है. इस घटना को अब 24 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं. मुंबई पुलिस भी इस मामले की गंभीरता को समझ रही है, यही वजह है कि उसकी 20 से ज्यादा टीमें दिन-रात एक करके इसकी जांच में जुटी है. इन सब के बीच सैफ अली खान के बच्चों की नैनी (दाई मां) ने भी बांद्रा पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करा दिया है. नैनी ने पुलिस के सामने कई चौकाने वाले खालुसे किए हैं. आपको बता दें कि गुरुवार की रात सैफ अली खान पर उस वक्त हमला हुआ था जब वो घर में सो रहे थे. इस घटना में सैफ अली खान को गंभीर चोटें भी आई हैं. गुरुवार को ही मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी सफल सर्जरी भी की गई है. 

Jan 17, 2025 08:33 (IST)

स्पेन जाते समय बोट पलटने से 40 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों के डूबने की आशंका

स्पेन जाने की कोशिश कर रहे 80 प्रवासियों को ले जा रही एक बोट मोरक्को के पास पलट गई, जिसमें 40 से अधिक पाकिस्तानियों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. प्रवासी अधिकार समूह ‘वॉकिंग बॉर्डर्स’ ने कहा कि 50 से ज्यादा प्रवासियों के डूबने की आशंका है. मोरक्को के अधिकारियों ने एक दिन पहले एक नौका से 36 लोगों को बचाया था, जो दो जनवरी को मॉरिटेनिया से 86 प्रवासियों को लेकर रवाना हुई थी. इन प्रवासियों में 66 पाकिस्तानी भी शामिल थे.

Jan 17, 2025 07:31 (IST)

महाकुंभ 2025 : छह दिन में सात करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में श्रद्धा और आस्था से ओत-प्रोत साधु-संतों, श्रद्धालुओं, कल्पवासियों, स्नानार्थियों और गृहस्थों का स्नान नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है.11 जनवरी से 16 जनवरी के बीच महज छह दिन के अंदर अब तक सात करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई है. गुरुवार को 30 लाख से ज्यादा लोगों ने संगम में पवित्र स्नान कर पुण्य फल की प्राप्ति की. सरकार का अनुमान है कि इस बार महाकुंभ में 45 करोड़ से ज्यादा लोग आने वाले हैं. महाकुंभ की शुरुआत में ही सात करोड़ लोगों का स्नान करना इसी ओर इशारा कर रहा है.

Jan 17, 2025 07:28 (IST)

कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली ये 27 ट्रेन लेट

कोहरे की वजह से आज फिर ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा हुआ है. दिल्ली आने वाली 27 ट्रेन अपने लेट चल रही है. वहीं कई इलाकों में गाड़ियां भी धीमी रफ्तार से सड़कों पर चलती दिखाई दे रही है. यहां जानें दिल्ली आने वाली कौन सी ट्रेन कितना लेट-

  1. 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस 3 घंटा 35 मिनट लेट 
  2. 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस एक घंटा 59 मिनट लेट 
  3. 12225 कैफियत एक्सप्रेस 2 घंटा 58 मिनट लेट 
  4. 15743 फरक्का एक्सप्रेस 4 घंटे 37 मिनट लेट 
  5. 22181 जबलपुर निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 घंटे लेट
  6. 12447 यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 3 घंटे 10 मिनट लेट
  7. 12621 तमिलनाडु सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 घंटे लेट
  8. 20805 एपी एक्सप्रेस 4 घंटे लेट
  9. 12823 सीजी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एक घंटा 55 मिनट लेट
  10. 12155 शान ए भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक घंटा 49 मिनट लेट 
  11. 12173 तेलंगाना एक्सप्रेस 2 घंटे 21 मिनट लेट 
  12. 12627 कर्नाटक एक्सप्रेस 1 घंटे 31 मिनट लेट

Jan 17, 2025 07:25 (IST)

शीतलहर की चपेट में दिल्ली

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत इस वक्त पूरे उत्तर भारत में जोरदार ठंड पड़ रही है. ठंडी हवाओं ने मैदानी इलाकों में कंपकंपी बढ़ा दी है. बारिश व तेज हवाओं की वजह से गलन बढ़ गई है. ठंड के साथ कोहरा भी लोगों की परेशानियां बढ़ा रहा है. हालांकि कल तड़के हुई बारिश के बाद दिल्ली को कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिली थी. लेकिन शुक्रवार फिर दिल्ली-एनसीआर में ठंडी हवाओं ने मौसम को सर्द बना दिया है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: वोटर किस पर बरसाएंगे वोटों की 'लक्ष्मी'? Laxmi Nagar में क्या है माहौल?
Topics mentioned in this article