1 month ago
नई दिल्‍ली :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली विधानसभा चुनावों के चलते तीन मैगा रैली करने वाले हैं. वह 29 और 31 जनवरी और फिर 2 फरवरी को दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में चुनावी रैली करेंगे. वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. इस मुठभेड़ में कई नक्सली मारे गए हैं. देश और दुनिया की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे ब्लॉग के साथ जुड़े रहें.

Jan 21, 2025 23:35 (IST)

दिल्ली : संगम विहार में 47 लाख रुपए बरामद

दिल्ली के संगम विहार इलाके में 47 लाख रुपए बरामद किए गए हैं. दिल्ली चुनाव को देखते हुए बनाई गई स्टेटिक सर्विलांस टीम ने इको स्पोर्ट्स गाड़ी से पैसे बरामद किए हैं. इनकम टैक्स की टीम फिलहाल पूछताछ कर पैसे का सोर्स जानने में जुटी है. 

Jan 21, 2025 23:34 (IST)

दिल्ली : गुलेल से तोड़े कार के शीशे, ले गए एक करोड़ के गहने

दिल्ली में लक्ष्मी बाई कॉलेज के पास गुलेल से शीशा तोड़कर कार से गहने चुरा ले गए. पीड़ित कार में सराय रोहिल्ला से गहने लेकर जा रहे थे. इसी बीच जब रेड लाइट पर गाड़ी रुकी तो बाइक पर सवार लड़कों ने कार का शीशा तोड़ा और गहनों से भरा बैग ले गए. गहनों की कीमत करीब 1 करोड़ बताई जा रही है.

Jan 21, 2025 22:52 (IST)

भारत, अन्य देशों के साथ एफटीए में सफलता की उम्मीद: जर्मनी के चांसलर

जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने मंगलवार को कहा कि उन्हें भारत और कुछ अन्य देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) में सफलता मिलने की उम्मीद है. शोल्ज ने कहा कि यूरोप को दुनिया के हर हिस्से से सहयोग की आवश्यकता है. उन्होंने यहां विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में कहा, 'जिन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की बातचीत हो रही है, उन्हें पहले से ज्यादा सफल होना चाहिए. यदि हम दूसरे देशों और क्षेत्रों के साथ अधिक मुक्त व्यापार समझौते करेंगे तो इससे मदद मिलेगी.' शोल्ज ने कहा कि यूरोप को पूरी दुनिया के साथ सहयोग की जरूरत है और यूरोप इसके लिए तैयार है.

Jan 21, 2025 22:03 (IST)

जस्टिस आलोक अराधे ने बंबई HC के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली

तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आलोक अराधे ने मंगलवार को बंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित एक संक्षिप्त शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य न्यायाधीश अराधे को पद की शपथ दिलाई. राजभवन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पवार, राज्य विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, कौशल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, बंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे.

Jan 21, 2025 22:01 (IST)

चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर का चुनाव अब 30 जनवरी को होगा

चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर चुनाव की तारीख अब 30 जनवरी निर्धारित की गई है. डीसी निशांत यादव ने इस संबंध में मंगलवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया. बीते दिन, चंडीगढ़ हाई कोर्ट के फैसले के बाद अब नए सिरे से नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके तहत उम्मीदवारों के दोबारा नॉमिनेशन किए जाएंगे. इस चुनाव में प्रमुख दलों की ओर से अपनी पूरी ताकत झोंकने की संभावना है. चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर चुनाव में अभी तक आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की ओर से मेयर कैंडिडेट का ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि, भाजपा ने मेयर पद के लिए हरप्रीत कौर बबला को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा, सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए बिमला दुबे और डिप्टी मेयर पद के लिए लखबीर सिंह बिल्लू के नाम तय किए गए हैं.

Jan 21, 2025 21:40 (IST)

गणतंत्र दिवस परेड : ग्रामीण विकास मंत्रालय अपनी झांकी में प्रदर्शित करेगा ‘लखपति दीदी’ योजना

इस साल गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर होने वाली की परेड में ग्रामीण विकास मंत्रालय अपनी झांकी में ‘लखपति दीदी’ योजना को प्रदर्शित करेगा. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के लिए न्यूनतम एक लाख रुपये की वार्षिक आय सुनिश्चित करना है. सूत्र ने बताया कि यह योजना इस वर्ष मंत्रालय की झांकी का विषय है और इसमें ‘सशक्त महिलाएं, समृद्ध परिवार, मजबूत राष्ट्र’ लिखे बैनर के साथ-साथ उद्यमिता, आत्मनिर्भरता और शिक्षा हवाले से महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को प्रदर्शित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि झांकी के अगले हिस्से में पैसों की गठरी थामे ‘लखपति दीदी’की एक प्रतीकात्मक प्रतिमा होगी जो उनकी वित्तीय आत्मनिर्भरता का प्रतीक है. विभिन्न आर्थिक गतिविधियों में लगी विविध ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं की मूर्तियां भी झांकी में प्रदर्शित की जाएंगी.

Advertisement
Jan 21, 2025 21:39 (IST)

झारखंड के जंगल से 20 से अधिक आईईडी, जिलेटिन की छड़ें बरामद

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में मंगलवार को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने जंगल से 20 से अधिक देशी संवर्द्धित विस्फोटक (आईईडी) और 50 से अधिक जिलेटिन की छड़ें बरामद कीं. पश्चिम सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि सेरेंगडा गांव के निकट जंगल से कुल 21 आईईडी बरामद किए, जिन्हें बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया. उन्होंने बताया कि इसके अलावा क्षेत्र से जिलेटिन की 55 छड़ें जब्त कर उन्हें नष्ट कर दिया गया.

Jan 21, 2025 21:38 (IST)

ट्रेन की चपेट में आये युवक की मौत

अमेठी जिले के रामगंज क्षेत्र में छिद्दा गांव के पास मंगलवार शाम रेल पटरी पर बैठकर मोबाइल पर गेम खेल रहे ‘इयरफ़ोन’ लगाये एक युवक ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. सूत्रों ने यहां बताया कि अमेठी जिले के छिद्दा गांव का निवासी रवि वर्मा (22) अयोध्या-प्रयागराज रेल की पटरी पर बैठकर ‘ईयरफोन’ लगाये मोबाइल पर गेम खेल रहा था। तभी वह अयोध्या से प्रयागराज जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया. पुलिस ने बताया कि रवि की मौके पर ही मौत हो गई। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement
Jan 21, 2025 21:36 (IST)

मुंबई एयरपोर्ट कमिश्नरेट जोन-III की बड़ी कार्रवाई, 1.16 करोड़ का सोना और 1.36 करोड़ के हीरे बरामद

मुंबई एयरपोर्ट कमिश्नरेट जोन-III के अधिकारियों ने बीते तीन दिन के अंदर बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने अलग-अलग मामलों में 1.16 करोड़ रुपये के 1,596 ग्राम सोना, विदेशी मुद्राएं और 1.36 करोड़ रुपये के हीरे को बरामद किए हैं. मुंबई एयरपोर्ट कमिश्नरेट जोन-III के अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई 19 से 21 जनवरी के बीच की गई है. चार मामलों में कुल 1.16 करोड़ रुपये मूल्य के 1,596 ग्राम सोने को जब्त किया गया है. इसके अलावा विदेशी मुद्रा, प्राकृतिक और लैब मेड हीरे बरामद किए गए हैं, जिनका कुल मूल्य 1.36 करोड़ रुपये है.

Jan 21, 2025 21:36 (IST)

दिल्ली चुनाव में 96 महिलाएं उम्मीदवार मैदान में

दिल्ली में पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में कुल 699 उम्मीदवारों में से 96 महिलाएं चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रही हैं. वहीं राजनीतिक दल महिला मतदाताओं को लुभाकर चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं. दिल्ली में पांच वर्ष पूर्व हुए चुनाव में कुल 672 उम्मीदवारों में से 76 महिलाएं चुनाव मैदान में थीं. चुनाव में तीन प्रमुख राजनीतिक दलों में से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) ने नौ-नौ महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस ने सात महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है.

Advertisement
Jan 21, 2025 20:15 (IST)

एक्सप्रेस वे पर दो बसों के बीच हुई टक्कर : चार दर्जन यात्री घायल

आगरा में मंगलवार तड़के यमुना एक्सप्रेस वे पर दो बसों के बीच टक्कर हो जाने से करीब चार दर्जन यात्री घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि खंदौली थानाक्षेत्र में तड़के साढ़े तीन बजे यमुना एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से बनारस जा रही वोल्वो बस में पीछे से एक अन्य बस ने टक्कर मार दी. घायलों को उपचार के लिए पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक ने बताया कि इस हादसे में लगभग 50 यात्री यात्री घायल हो गये. बताया जा रहा है कि दूसरी बस भी दिल्ली से बनारस जा रही थी.

Jan 21, 2025 20:07 (IST)

आरजी कर रेप-मर्डर : स्वतः संज्ञान मामले पर बुधवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट बुधवार को कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुए ट्रेनी डॉक्टर की हत्या और बलात्कार के मामले मे लिए गए स्वतः संज्ञान मामले पर सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट पीड़िता के माता-पिता द्वारा दायर एक अर्जी पर भी सुनवाई करेगा, जिसमें पीडित माता पिता ने सीबीआई जांच पर सवाल उठाते हुए इस मामले के दोबारा जांच की मांग की है. 20 जनवरी को इसके मामले में कोलकाता की निचली अदालत ने दोषी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा सुनाई है.

Advertisement
Jan 21, 2025 19:38 (IST)

J&K : पुंछ में बारूदी सुरंग में विस्फोट, एक जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास मंगलवार को एक बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का एक जवान घायल हो गया. अधिकारियों के अनुसार, 32 वर्षीय जवान कृष्णा घाटी सेक्टर में एक गश्ती दल का हिस्सा था और अचानक उसका पैर बारूदी सुरंग पर पड़ गया. उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारण जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। सिपाही को तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

Jan 21, 2025 19:02 (IST)

वेस्ट बैंक में इजरायल के हमले में 6 की मौत

वेस्ट बैंक में इजरायल के हमले में 6 की मौत हो गई, जबकि 35 लोग जख्मी हो गए. यह जानकारी फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है. वहीं, दूसरी रिपोर्ट के मुताबिक, IDF चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने इस्तीफा दे दिया है. एक बयान में, इजरायल सैन्य प्रमुख ने कहा कि वह "7 अक्टूबर को आईडीएफ की नाकामी के लिए अपनी जिम्मेदारी को स्वीकार करने के बाद इस्तीफा दे रहे हैं।' उन्होंने कहा कि 6 मार्च तक, वह 7 अक्टूबर के हमास हमले की जांच पूरी कर लेंगे और आईडीएफ को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करेंगे।

Jan 21, 2025 18:23 (IST)

मेघालय में मध्यम तीव्रता का भूकंप

दक्षिणी मेघालय में मंगलवार को मध्यम तीव्रता का भूकंप आया. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप में जान-माल के किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है. क्षेत्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अधिकारियों ने बताया कि अपराह्न करीब 12:30 बजे दक्षिण पश्चिम खासी हिल्स जिले में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था. मेघालय उच्च जोखिम वाले भूकंपीय क्षेत्र पांच में स्थित है.

Jan 21, 2025 18:20 (IST)

केरल: महिला की घर में चाकू मारकर हत्या

केरल के तिरुवनंतपुरम में मंगलवार को दिनदहाड़े 30 वर्षीय एक महिला की उसके घर में गर्दन पर चाकू से वार कर हत्या कर दी गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस वेंजरामूडू के करीब स्थित घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को वहां गर्दन पर गहरे घाव के कारण महिला अथिरा मृत मिली। अथिरा पास के मंदिर के पुजारी की पत्नी थी. पुलिस ने बताया कि हमलावर ने महिला की गर्दन पर चाकू से वार किया और फिर चाकू से ही उसके गले की नस काट दी.

Jan 21, 2025 17:48 (IST)

हमले के पांच दिन बाद सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिली

अभिनेता सैफ अली खान को मंगलवार शाम यहां स्थित लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई. पांच दिन पहले उनके घर में लूटपाट के प्रयास के दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया था. खान अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद एक कार में सवार हुए और लीलावती अस्पताल से कुछ ही दूरी पर बांद्रा स्थित अपने ‘सतगुरु शरण’ आवास पहुंचे.

Jan 21, 2025 17:47 (IST)

गणतंत्र दिवस समारोह के लिए जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा चाक-चौबंद

कश्मीर में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए बहु-स्तरीय सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे. गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य आयोजन जम्मू में किया जाएगा. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपराज्यपाल मनोज सिन्हा करेंगे और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला मुख्य अतिथि होंगे. कश्मीर घाटी में मुख्य कार्यक्रम बख्शी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. यहां समारोह की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी करेंगे.

Jan 21, 2025 17:38 (IST)

दिल्ली HC के चीफ जस्टिस बने जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय

जस्टिस देवेन्द्र कुमार उपाध्याय ने दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ ली. दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने उन्हें शपथ दिलाई. इस दौरान मुख्यमंत्री आतिशी भी मौजूद थीं. 

Jan 21, 2025 16:14 (IST)

CM आतिशी ने की कालकाजी में अर्द्धसैनिक बल की मांग

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने चुनाव अधिकारी को खत लिखकर कहा है कि कालकाजी में रमेश बिधूड़ी के भतीजे गुंडागर्दी कर रहे हैं. उन्होंने लिखा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की. उन्होंने आरोप लगाया कि AAP कार्यकर्ताओं को धमकाया गया है, 'घर बैठ जाओ, वरना हाथ पैर टूट जाएंगे, ये हमारा चुनाव है." आतिशी ने कालकाजी सीट पर अद्धसैनिक बल तैनात करने की मांग की है.

Jan 21, 2025 16:04 (IST)

महाकुंभ : पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे सीएम योगी

प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार को योगी सरकार की कैबिनेट बैठक हो रही है. इस बैठक में योगी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है. इस बैठक में प्रदेश को कई सौगात देने वाली योजनाओं और प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम की पावन धारा में डुबकी भी लगाएंगे.

Jan 21, 2025 16:00 (IST)

शामली में यूपी पुलिस के एनकाउंटर में मारे गए 4 बदमाश

Jan 21, 2025 15:59 (IST)

दिल्ली चुनाव के लिए 23 जनवरी से 14 रैलियां करेंगे CM योगी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ 23 जनवरी से 14 रैलिया करेंगे. पहली जनसभा शाम तीन बजे किराडी में, शाम छह बजे जनकपुरी में दूसरी सभा और रात आठ बजे उत्तम नगर में रैली करेंगे.

28 जनवरी को चार रैलियां : दोपहर दो बजे मुस्तफाबाद, चार बजे घोंडा, छह बजे शाहदरा और आठ बजे पटपड़गंज 

30 जनवरी को चार रैलियां : महरौली, आर के पुरम, राजेंद्र नगर, छत्तरपुर

1 फरवरी को तीन रैलियां : पालम, बिजवासन और द्वारका

Jan 21, 2025 15:39 (IST)

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन करेगी एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना

Jan 21, 2025 15:37 (IST)

नासिक: ट्रक से टकराया ऑटोरिक्शा, तीन की मौत, दो घायल

महाराष्ट्र के नासिक जिले में ऑटोरिक्शा के एक कंटेनर ट्रक से टकरा जाने से तीन की लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गये. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार शाम इगतपुरी तालुका के सिन्नार-घोटी रोड पर दुर्घटना हुई. अधिकारी ने बताया कि ऑटोरिक्शा के कंटेनर ट्रक से टकरा जाने से हादसा हुआ.

Jan 21, 2025 15:34 (IST)

सैफ अली खान के घर की बढ़ाई गई सुरक्षा

अभिनेता सैफ अली खान को उनके घर पर हुए हमले में काफी चोट आई है. इसके बाद उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके साथ फ्लोर डक्ट को जाली (नेट) से पैक कर दिया गया है. अभिनेता को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जिस बिल्डिंग में सैफ अली खान और करीना कपूर अपने बच्चों जेह और तैमूर के साथ रहते हैं, उसकी 12वीं मंजिल पर सभी एसी डक्ट एरिया को जालीदार स्क्रीन से सील कर दिया गया है.

Jan 21, 2025 15:33 (IST)

तुर्की के होटल में भीषण आग, 10 की मौत, 32 घायल

उत्तर-पश्चिमी तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट होटल में मंगलवार की सुबह आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह 3:27 बजे (0027 जीएमटी) कार्तलकाया के पहाड़ की चोटी पर स्थित रिसॉर्ट में 12 मंजिला ग्रैंड कार्टल होटल के रेस्तरां में आग लग गई. बताया जा रहा है कि कम से कम दो पीड़ितों की मौत घबराहट में इमारत से कूदने की वजह से हुई. स्थानीय मीडिया ने यह भी बताया कि गेस्ट चादरों और कंबलों का इस्तेमाल करके अपने कमरों से नीचे उतरने की कोशिश कर रहे थे.

Jan 21, 2025 14:35 (IST)

सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल से मिली छुट्टी

सैफ अली खान को 5 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. बता दें कि सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

Jan 21, 2025 14:23 (IST)

दिल्ली चुनाव के लिए तीन दिन रैलियां करेंगे पीएम मोदी

दिल्ली चुनावों के लिए पीएम मोदी तीन दिन रैलियां करेंगे. पीएम मोदी 29 और 31 जनवरी और फिर 2 फरवरी को दिल्ली में रैलियां करेंगे. 29 जनवरी को वह उत्तर पूर्वी दिल्ली में सभा करेंगे. 31 जनवरी को वह द्वारका में रैली करेंगे. बीजेपी ने दिल्ली चुनाव प्रचार में पीएम मोदी का चेहरा आगे रखा है. 

Jan 21, 2025 13:44 (IST)

छत्तीसगढ़ : गरियाबंद मुठभेड़ में मौत का आंकड़ा बड़ा

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में जवानों और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ में 2 और नक्सली मारे गए हैं. बता दें कि अब तक 18 नक्सलियों को मारा जा चुका है. यहां 60 नक्सलियों को एकसाथ 1000 जवानों ने घेर लिया था. इसमें 1 करोड़ का इनामी नक्सली भी मार गिराया गया है. 

Jan 21, 2025 12:13 (IST)

बीजेपी ने दिल्ली के लिए संकल्प पत्र पार्ट 2 जारी किया

बीजेपी ने दिल्ली चुनाव से पहले पार्टी का संकल्प पत्र पार्ट 2 जारी किया है और इसमें कई बड़े वादे किए गए हैं. इसमें शिक्षा और छात्रों को केंद्रित करते हुए कई बड़े ऐलान किए गए हैं. साथ ही ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों को लेकर भी इसमें ऐलान किए गए हैं. लिंक पर क्लिक कर जानें क्या-क्या बड़े ऐलान बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किए हैं.

Jan 21, 2025 10:45 (IST)

छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर मुठभेड़ में कम से कम 14 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ मुठभेड़ में कम से कम 14 नक्सली मारे गए. मुठभेड़ में एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली भी मारा गया है. मुठभेड़ जारी है.

Jan 21, 2025 10:23 (IST)

11 बजे से 3 बजे के बीच मिल सकती है सैफ अली खान को छुट्टी

लीलावती अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान की हालत में सुधार के बाद आज उन्हें 11 बजे से 3 बजे के बीच छुट्टी मिल सकती है. जानकारी के मुताबिक कुछ ही देर में करीना कपूर खान भी अस्पताल पहुंच रही हैं.

Jan 21, 2025 09:39 (IST)

दिल्ली के बवाना में शराब की दुकान पर काम करने वाले शख्स की गोली मारकर हत्या

दिल्ली के बवाना में शराब की दुकान पर काम करने वाले शख्स की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक बदमाश हत्या कर मौके से फरार हो गया. मृतक की पहचान 54 वर्षीय धर्मवीर के तौर पर हुई है. वह शराब की दुकान में काम करता था. बीती रात करीब 11 बजे पुलिस को जानकारी मिली थी कि दिल्ली के बवाना में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. 

Jan 21, 2025 09:11 (IST)

दिल राजू की प्रोपर्टी पर आयकर विभाग ने मारे छापे

तेलंगाना फिल्म फेडरेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के चेयरमैन और निर्माता एवं फिल्म वितरक दिल राजू की प्रोपर्टी पर आयकर विभाग ने छापे मारे हैं. आयकर विभाग ने पूजा विला-जुबली हिल्स पर छापे मारे हैं. आईटी अधिकारियों ने हैदराबाद में विभिन्न स्थानों पर अचानक छापेमारी की. इस अभियान के तहत आयकर अधिकारियों की 55 टीमों ने छापेमारी में हिस्सा लिया.

Jan 21, 2025 07:31 (IST)

सैफ अली खान के आवास से निकली मुंबई पुलिस

मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान के घर पर आरोपी को ले जाकर सीन रीक्रिएट किया. इसके बाद मुंबई पुलिस वहां से वापास चली गई.

Jan 21, 2025 07:05 (IST)

सैफ पर हुए हमले का सीन रीक्रिएट करेगी मुंबई पुलिस

मुंबई पुलिस आज सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी शहजाद को उनके घर लेकर जाएगी और वहां सीन को रीक्रिएट करने की कोशिश करेगी. 

Jan 21, 2025 06:53 (IST)

UP : शामली में एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़

यूपी के शामली मे एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में इंस्पेक्टर सुनील को भी गोली लग गई. जानकारी के मुताबिक एक गिरोह के साथ एसटीएफ की मुठभेड़ हुई थी जिन पर 1 लाख रुपये का इनाम था. साथ ही इस मुठभेड़ में गिरोह के 4 बदमाश मारे गए. जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में मारे गए अरशद और उसके तीन गुर्गे मारे गए. अरशद पर कई मामलें दर्ज थे.

Jan 21, 2025 06:41 (IST)

सैफ अली खान को आज अस्पताल से मिल सकती है छुट्टी

एक्टर सैफ अली खान को आज अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. बता दें कि सैफ अली खान लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं और अब उनकी हालत में काफी सुधार हुआ है. गौरतलब है कि गुरुवार को उनके घर में घुसे चोर ने उनपर चाकू से हमला कर दिया था और इसके बाद इलाज के लिए उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Featured Video Of The Day
Bachpan Manao Launch: दिल्ली के त्रिलोकपुरी में मातृ समुह की बैठक | EkStep Foundation
Topics mentioned in this article