1 hour ago
नई दिल्‍ली :

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में भीषण आग लग गई. आग मंडी इलाके में लगी और उसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. एसडीएम सुधीर कुमार ने बताया कि आग तेज हवाओं के कारण आग चारों ओर फैल गई और इसके कारण पूरा मंडी क्षत्र इसकी चपेट में आ गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. मंडी समिति के लोगों को बुलाया गया है और वे आग लगने के बाद हुए नुकसान का आकलन करेंगे. 

Jan 21, 2025 10:45 (IST)

छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर मुठभेड़ में कम से कम 14 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ मुठभेड़ में कम से कम 14 नक्सली मारे गए. मुठभेड़ में एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली भी मारा गया है. मुठभेड़ जारी है.

Jan 21, 2025 10:23 (IST)

11 बजे से 3 बजे के बीच मिल सकती है सैफ अली खान को छुट्टी

लीलावती अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान की हालत में सुधार के बाद आज उन्हें 11 बजे से 3 बजे के बीच छुट्टी मिल सकती है. जानकारी के मुताबिक कुछ ही देर में करीना कपूर खान भी अस्पताल पहुंच रही हैं.

Jan 21, 2025 09:39 (IST)

दिल्ली के बवाना में शराब की दुकान पर काम करने वाले शख्स की गोली मारकर हत्या

दिल्ली के बवाना में शराब की दुकान पर काम करने वाले शख्स की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक बदमाश हत्या कर मौके से फरार हो गया. मृतक की पहचान 54 वर्षीय धर्मवीर के तौर पर हुई है. वह शराब की दुकान में काम करता था. बीती रात करीब 11 बजे पुलिस को जानकारी मिली थी कि दिल्ली के बवाना में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. 

Jan 21, 2025 09:11 (IST)

दिल राजू की प्रोपर्टी पर आयकर विभाग ने मारे छापे

तेलंगाना फिल्म फेडरेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के चेयरमैन और निर्माता एवं फिल्म वितरक दिल राजू की प्रोपर्टी पर आयकर विभाग ने छापे मारे हैं. आयकर विभाग ने पूजा विला-जुबली हिल्स पर छापे मारे हैं. आईटी अधिकारियों ने हैदराबाद में विभिन्न स्थानों पर अचानक छापेमारी की. इस अभियान के तहत आयकर अधिकारियों की 55 टीमों ने छापेमारी में हिस्सा लिया.

Jan 21, 2025 07:31 (IST)

सैफ अली खान के आवास से निकली मुंबई पुलिस

मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान के घर पर आरोपी को ले जाकर सीन रीक्रिएट किया. इसके बाद मुंबई पुलिस वहां से वापास चली गई.

Jan 21, 2025 07:05 (IST)

सैफ पर हुए हमले का सीन रीक्रिएट करेगी मुंबई पुलिस

मुंबई पुलिस आज सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी शहजाद को उनके घर लेकर जाएगी और वहां सीन को रीक्रिएट करने की कोशिश करेगी. 

Advertisement
Jan 21, 2025 06:53 (IST)

UP : शामली में एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़

यूपी के शामली मे एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में इंस्पेक्टर सुनील को भी गोली लग गई. जानकारी के मुताबिक एक गिरोह के साथ एसटीएफ की मुठभेड़ हुई थी जिन पर 1 लाख रुपये का इनाम था. साथ ही इस मुठभेड़ में गिरोह के 4 बदमाश मारे गए. जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में मारे गए अरशद और उसके तीन गुर्गे मारे गए. अरशद पर कई मामलें दर्ज थे.

Jan 21, 2025 06:41 (IST)

सैफ अली खान को आज अस्पताल से मिल सकती है छुट्टी

एक्टर सैफ अली खान को आज अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. बता दें कि सैफ अली खान लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं और अब उनकी हालत में काफी सुधार हुआ है. गौरतलब है कि गुरुवार को उनके घर में घुसे चोर ने उनपर चाकू से हमला कर दिया था और इसके बाद इलाज के लिए उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Featured Video Of The Day
America में Donald Trump के President बनते ही International Media में अब छाए रहेंगे ये बड़े चेहरे
Topics mentioned in this article