1 month ago

दिल्‍ली में नई सरकार बनाने को लेकर कवायद शुरू हो गई है. नई दिल्‍ली सीट से जीत दर्ज करने वाले बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना से मिलने के लिए पहुंचे हैं. उनके साथ कैलाश गहलोत और अरविंदर सिंह लवली भी हैं. इससे पहले दिल्‍ली की मौजूदा मुख्‍यमंत्री आतिशी ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया, जिसके बाद उपराज्‍यपाल ने दिल्‍ली विधानसभा को भंग कर दिया. उधर, गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर दिल्‍ली में नई सरकार के गठन को लेकर बैठक चल रही है, जिसमें पार्टी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं. बता दें कि दिल्‍ली में 27 साल बाद बीजेपी की शानदार वापसी हुई हैं. बीजेपी ने कुल 70 सीटों में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, आम आदमी पार्टी सिर्फ 22 सीटें ही जीत पाई और मुखिया अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े नेता चुनाव हार गए हैं.

LIVE Updates...

Feb 09, 2025 14:59 (IST)

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में चल रही मुठभेड़ पर आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने कही ये बात

छत्तीसगढ़ : आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने कहा, "जिला बीजापुर के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के अंतर्गत मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए हैं. दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, दोनों खतरे से बाहर हैं. 2 जवानों की जान चली गई है. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है..."

Feb 09, 2025 14:19 (IST)

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों के साथ चल रही मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए

छत्तीसगढ़ के बीजापुर के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के अंतर्गत जंगलों में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. इसकी जानकारी आईजी बस्तर, पी सुंदरराज ने दी.

Feb 09, 2025 13:02 (IST)

दिल्ली सरकार को लेकर चल रही बैठक खत्म

दिल्ली सरकार को लेकर अमित शाह और जेपी नड्डा के बीच चल रही बैठक समाप्त हो गई. अमित शाह और नड्डा के बीच क़रीब दो घंटे तक यह बैठक चली थी. इसके बाद जेपी नड्डा अमित शाह के घर से निकल गए. 

Feb 09, 2025 12:29 (IST)

प्रवेश वर्मा LG से मिलने पहुंचे

नई दिल्‍ली सीट से जीत दर्ज करने वाले बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना से मिलने के लिए पहुंचे हैं. उनके साथ कैलाश गहलोत और अरविंदर सिंह लवली भी हैं.

Feb 09, 2025 12:06 (IST)

कार्यवाहक सीएम बनी रहेंगी आतिशी

आतिशी ने आज एलजी विनय कुमार सक्सेना को मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया है लेकिन दिल्ली का अगला सीएम चुने जाने तक वह कार्यवाहक सीएम रहेंगी.

Feb 09, 2025 11:55 (IST)

दिल्ली के एलजी विनय कुमार ने दिल्ली की सातंवी विधानसभा को किया भंग

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 08 फरवरी, 2025 से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सातवीं विधानसभा को भंग कर दिया है. कल दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा ने 70 में से 48 सीटें जीतकर जीत दर्ज की.

Advertisement
Feb 09, 2025 11:52 (IST)

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 2 जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के अंतर्गत जंगलों में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए. वहीं 2 अन्य घायल हो गए हैं. वहीं सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. इसकी जानकारी बस्तर पुलिस द्वारा दी गई है. बता दें कि इस मुठभेड़ में 12 नक्सली भी मारे गए हैं. 

Feb 09, 2025 11:23 (IST)

आतिशी ने एलजी विनय कुमार सक्सेना को सौंपा इस्तीफा

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सुबह 11 बजे एलजी सचिवालय पहुंची और यहां उन्होंने एलजी विनय कुमार सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया. 

Advertisement
Feb 09, 2025 11:18 (IST)

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सलियों की हुई मौत

छत्तीसगढ़ : जिला बीजापुर के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र अंतर्गत जंगलों में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए, सर्च ऑपरेशन जारी है. बस्तर पुलिस ने इसकी जानकारी दी. 

Feb 09, 2025 10:55 (IST)

दिल्ली में नई सरकार PM मोदी के विदेश दौरे के बाद संभव : सूत्र

दिल्ली में लगभग 26 साल बाद बीजेपी की वापसी हुई है और इसे लेकर पार्टी के सभी मंत्रियों और कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल है. ऐसे में सूत्रों के मुताबिक पता चल रहा है कि पीएम मोदी के विदेश दौरे के बाद संभवत दिल्ली में नई सरकार का गठन किया जाएगा. 

Advertisement
Feb 09, 2025 09:55 (IST)

कश्मीर के श्रीनगर में अभी भी जारी सर्दी का प्रकोप

आईएमडी के अनुसार, कश्मीर के श्रीनगर में सर्दी का प्रकोप जारी है और आज न्यूनतम तापमान 0.0 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 

Feb 09, 2025 09:54 (IST)

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगी आतिशी

आतिशी आज दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगी. वह सुबह 11 बजे एलजी सचिवालय पहुंचेंगी, जहां वह एलजी को अपना इस्तीफा सौंपेंगी.

Advertisement
Feb 09, 2025 09:36 (IST)

डोडा में 'लाल द्रमन शीतकालीन महोत्सव-2025' का आयोजन किया गया

डोडा, जम्मू और कश्मीर : जिला प्रशासन और जम्मू और कश्मीर पर्यटन विभाग द्वारा डोडा में 'लाल द्रमन शीतकालीन महोत्सव-2025' का आयोजन किया गया. 

Feb 09, 2025 08:58 (IST)

पाकिस्तानी संदिग्ध युवक को पुलिस ने जैसलमेर से किया गिरफ्तार

राजस्‍थान में जैसलमेर से पुलिस ने एक शख्‍स को गिरफ्ता किया है, जो बिना वीजा पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आया है. इस पाकिस्तानी संदिग्ध युवक ने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं. यह युवक एक पाकिस्तानी यूट्यूबर है, जिसका नाम विनय कपूर बताया जा रहा है. उसने भारत आने के बाद भी कई वीडियो पोस्ट किए हैं. 

Feb 09, 2025 08:42 (IST)

कैरेबियन सागर में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके

7.6 तीव्रता के भूकंप के झटके कैरिबन सी में शनिवार की शाम को नॉर्थ ऑफ होंडुरस और केमैन आइलैंड के साउथवेस्ट में महसूस किए गए. इसकी जानकारी यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने दी.

Feb 09, 2025 07:26 (IST)

महाकुंभ 2025 में करीब 41 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया

त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने के लिए महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं का आना जारी. महाकुंभ 2025 में करीब 41 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया.

Featured Video Of The Day
Holi Celebrations: पुष्कर से ब्रज तक होली के रंग | Holi 2025
Topics mentioned in this article