पश्चिम रेलवे के बांद्रा टर्मिनस कोच डिपो में एक भंडार कक्ष में आग लग गई. हालांकि आग को तुरंत बुझा दिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि आग के कारण किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मुंबई अग्निशमन कर्मियों ने दमकल के तीन वाहनों को मौके पर भेजा. डिपो के कर्मचारियों की मदद से दमकल कर्मियों ने आग पर तुरंत काबू पा लिया और इसे बुझा दिया.
कश्मीर के श्रीनगर में अभी भी जारी सर्दी का प्रकोप
आईएमडी के अनुसार, कश्मीर के श्रीनगर में सर्दी का प्रकोप जारी है और आज न्यूनतम तापमान 0.0 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगी आतिशी
आतिशी आज दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगी. वह सुबह 11 बजे एलजी सचिवालय पहुंचेंगी, जहां वह एलजी को अपना इस्तीफा सौंपेंगी.
डोडा में 'लाल द्रमन शीतकालीन महोत्सव-2025' का आयोजन किया गया
डोडा, जम्मू और कश्मीर : जिला प्रशासन और जम्मू और कश्मीर पर्यटन विभाग द्वारा डोडा में 'लाल द्रमन शीतकालीन महोत्सव-2025' का आयोजन किया गया.
पाकिस्तानी संदिग्ध युवक को पुलिस ने जैसलमेर से किया गिरफ्तार
राजस्थान में जैसलमेर से पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्ता किया है, जो बिना वीजा पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आया है. इस पाकिस्तानी संदिग्ध युवक ने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं. यह युवक एक पाकिस्तानी यूट्यूबर है, जिसका नाम विनय कपूर बताया जा रहा है. उसने भारत आने के बाद भी कई वीडियो पोस्ट किए हैं.
कैरेबियन सागर में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके
7.6 तीव्रता के भूकंप के झटके कैरिबन सी में शनिवार की शाम को नॉर्थ ऑफ होंडुरस और केमैन आइलैंड के साउथवेस्ट में महसूस किए गए. इसकी जानकारी यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने दी.
महाकुंभ 2025 में करीब 41 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया
त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने के लिए महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं का आना जारी. महाकुंभ 2025 में करीब 41 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया.