3 months ago
नई दिल्ली:

संसद में आज से शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. इस सत्र में कम से कम 16 विधेयक नरेंद्र मोदी सरकार पेश कर सकती हैं, जिसमें से एक वक्फ अधिनियम में संशोधन का है. वहीं संभल मस्जिद में रविवार को दूसरी बार हुए सर्वे के बाद स्थिति नासाज बनी हुई है. यहां पर इंटरनेट सुविधा को बंद कर दिया है और कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि संभल में सर्वे के दौरान पत्थरबाजी के साथ-साथ आगजनी भी की गई थी और तब से ही बड़ी मात्रा में पुलिस बल यहां पर तैनात है. वहीं आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऋषभ पंत सबसे महंगे प्लेयर बने हैं. आज भी आईपीएल की नीलामी जारी है. महाराष्ट्र में चुनावों के बाद अब सीएम पद के लिए दावेदार की चर्चाएं तेज हो गई हैं. शिवसेना लीडर दीपक केसरकर एकनाथ शिंदे के समर्थन में हैं तो वहीं गिरीश महाजन, देवेंद्र फडणवीस के समर्थन में हैं. साथ ही झारखंड में हेमंत सोरेन 28 नवंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे. ऐसे में देश और दुनिया की बड़ी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

LIVE UPDATES

Nov 25, 2024 14:31 (IST)

आज शाम 6 बजे दिल्ली में कांग्रेस संसदीय रणनीति समिति की बैठक

संसद के शीतकालीन सत्र की रणनीति बनाने के लिए आज शाम 6 बजे दिल्ली में कांग्रेस संसदीय रणनीति समिति की बैठक होगी.

Nov 25, 2024 14:17 (IST)

कटरा में माता वैष्णो देवी रोपवे परियोजना के खिलाफ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया

कटरा में माता वैष्णो देवी रोपवे परियोजना के खिलाफ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.

Nov 25, 2024 14:16 (IST)

दिल्ली में 80 हजार वृद्धावस्था पेंशन खोले गए

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा, "आज हम दिल्ली के बुजुर्गों के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं. 80,000 वृद्धावस्था पेंशन खोले जा रहे हैं. अब कुल 5.3 लाख बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी. इसे कैबिनेट ने पास कर दिया है और दिल्ली सरकार ने इसे लागू कर दिया है. पिछले 24 घंटे में 10,000 आवेदन आए हैं. 2015 में सरकार बनने के बाद हमने पेंशन राशि बढ़ाई. यह पूरे देश में सबसे ज्यादा है."

Nov 25, 2024 09:33 (IST)

संभल में शाही जामा मस्जिद पर सुरक्षा बढ़ाई गई

Nov 25, 2024 07:23 (IST)

संभल में बिना अथोरिटी के आदेश के बाहरी व्यक्ति की एंट्री पर रोक

संभल के जिला मजिस्ट्रेट ने एक अधिसूचना जारी कर किसी भी बाहरी व्यक्ति, सामाजिक संगठन या जनप्रतिनिधि को अथोरिटी के आदेश के बिना संभल में  एंटर करने पर रोक लगा दी है. 

Nov 25, 2024 06:48 (IST)

संभल हिंसा को कांग्रेस नेता ने बताया सोची समझी साजिश

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने रविवार को उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई हिंसा की घटनाओं की निंदा करते हुए इसे "सोची समझी साजिश" बताया. रविवार सुबह एक मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई और पुलिसकर्मियों तथा वरिष्ठ अधिकारियों समेत करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए.

Featured Video Of The Day
Bofors Scandal: 38 साल बाद क्यों निकला बोफोर्स का जिन्न?