1 year ago
नई दिल्ली:
बिहार के बक्सर के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (North East Express) बेपटरी हो गई है. टूरीगंज और रघुनाथपुर के बीच यह हादसा हुआ है. ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर गए. दुर्घटनास्थल पर तड़के तक राहत एवं बचाव कार्य चला. हादसे में कुल चार लोगों की मौत हुई है. कुल करीब 80 लोग घायल हुए हैं. इनमें से कुछ को रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में, कुछ को आरा और बक्सर में एवं कुछ को एम्स पटना व आईजीआईएमएस पटना में भर्ती किया गया है.रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. यह ट्रेन दिल्ली से चलकर कामाख्या जा रही थी.
Oct 12, 2023 12:12 (IST)
बिहार रेल दुर्घटना मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश
रेलवे ने दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के छह डिब्बे बुधवार रात को बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतरने के मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश बृहस्पतिवार को दिए.
रेलवे ने दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के छह डिब्बे बुधवार रात को बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतरने के मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश बृहस्पतिवार को दिए.
Oct 12, 2023 11:26 (IST)
सीएम नीतीश कुमार ने किया मुआवजे का ऐलान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रेल हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के लिए चार-चार लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की. वही घायल यात्रियों को 50-50 हजार रुपए मुआवजे की बात कही.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रेल हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के लिए चार-चार लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की. वही घायल यात्रियों को 50-50 हजार रुपए मुआवजे की बात कही.
Oct 12, 2023 11:16 (IST)
बिहार सीएम ने रेल हादसे पर जताया दुख
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रेल हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए रेल प्रशासन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि प्रशासन को अधिक ध्यान देने की जरूरत है.
Oct 12, 2023 10:26 (IST)
ट्रेन हादसा : 10 ट्रेनें रद्द, 21 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित
बिहार के बक्सर जिले में रघुनाथपुर स्टेशन के समीप बुधवार को 12506 दिल्ली-कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरने के बाद भारतीय रेलवे ने 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया और 21 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए हैं. इस रेल हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत हुई और 40 अन्य लोग घायल हुए हैं.
बिहार के बक्सर जिले में रघुनाथपुर स्टेशन के समीप बुधवार को 12506 दिल्ली-कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरने के बाद भारतीय रेलवे ने 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया और 21 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए हैं. इस रेल हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत हुई और 40 अन्य लोग घायल हुए हैं.
Oct 12, 2023 09:44 (IST)
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रेल हादसे पर जताया दुख
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर लिखा, "बक्सर बिहार में देर रात हुई रेल दुर्घटना का समाचार अत्यंत दु:खद है.
Oct 12, 2023 09:29 (IST)
मुआवजे का हुआ ऐलान
रेल प्रशासन द्वारा हादसे में मृत यात्रियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. वहीं घायलों को 50-50 हजार दिए जाएंगे.
रेल प्रशासन द्वारा हादसे में मृत यात्रियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. वहीं घायलों को 50-50 हजार दिए जाएंगे.
Advertisement
Oct 12, 2023 08:46 (IST)
अश्विनी चौबे ने परिचालन बहाली कार्य और बचाव कार्यों का निरीक्षण किया
बक्सर, बिहार: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कल रात रघुनाथपुर में कामाख्या-बाउंड नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के 21 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद परिचालन बहाली कार्य और बचाव कार्यों का निरीक्षण किया.
Oct 12, 2023 08:17 (IST)
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने दी जानकारी
बिहार, बक्सर: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, "भयावह दृश्य है. यहां की जनता ने जिस प्रकार से राहत बचाव कार्य में सहयोग किया वह सराहनीय है. यहां के लोगों ने हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं, जिलाअध्यक्ष को जानकारी दी. मैंने रेल मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री के कार्यलय तक जानकारी दी. राहत बचाव कार्य शुरू हो गया है. आसपास के अस्पतालों को जानकारी दी गई... रेवले की टीम आ चुकी है, हम परिचालन की व्यवस्था को सुदृढ़ करने में लगे हैं, जांच पड़ताल चल रही है.
बिहार, बक्सर: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, "भयावह दृश्य है. यहां की जनता ने जिस प्रकार से राहत बचाव कार्य में सहयोग किया वह सराहनीय है. यहां के लोगों ने हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं, जिलाअध्यक्ष को जानकारी दी. मैंने रेल मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री के कार्यलय तक जानकारी दी. राहत बचाव कार्य शुरू हो गया है. आसपास के अस्पतालों को जानकारी दी गई... रेवले की टीम आ चुकी है, हम परिचालन की व्यवस्था को सुदृढ़ करने में लगे हैं, जांच पड़ताल चल रही है.
Advertisement
Oct 12, 2023 07:45 (IST)
रेलवे ट्रैक को साफ करने का काम जारी
बिहार: बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर जाने के बाद बचाव और राहत कर्मी ट्रैक को साफ करने के कार्य पर लगे हैं.
बिहार: बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर जाने के बाद बचाव और राहत कर्मी ट्रैक को साफ करने के कार्य पर लगे हैं.
Oct 12, 2023 07:43 (IST)
हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर लिखा, "मुझे आनंद विहार से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 12506 के पटरी से उतरने की खबर मिली है. हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और स्थानीय अधिकारियों और अन्य एजेंसियों के साथ संपर्क स्थापित कर रहे हैं."
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर लिखा, "मुझे आनंद विहार से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 12506 के पटरी से उतरने की खबर मिली है. हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और स्थानीय अधिकारियों और अन्य एजेंसियों के साथ संपर्क स्थापित कर रहे हैं."
Advertisement
Oct 12, 2023 05:18 (IST)
हादसे में कुल चार लोगों की मौत, करीब 80 घायल
दुर्घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य समाप्त हो गया है. हादसे में कुल चार लोगों की मौत हुई है. कुल करीब 80 लोग घायल हुए हैं. इनमें से कुछ को रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में, कुछ को आरा और बक्सर में एवं कुछ को एम्स पटना व आईजीआईएमएस पटना में भर्ती किया गया है.नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के फंसे हुए यात्री राहत ट्रेन में सवार हो गए हैं. उनको भोजन उपलब्ध कराया गया.
दुर्घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य समाप्त हो गया है. हादसे में कुल चार लोगों की मौत हुई है. कुल करीब 80 लोग घायल हुए हैं. इनमें से कुछ को रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में, कुछ को आरा और बक्सर में एवं कुछ को एम्स पटना व आईजीआईएमएस पटना में भर्ती किया गया है.नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के फंसे हुए यात्री राहत ट्रेन में सवार हो गए हैं. उनको भोजन उपलब्ध कराया गया.
Oct 12, 2023 05:12 (IST)
यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई
दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. घटनास्थल पर रात 01.35 बजे एक रेक पहुंच गया है जिससे नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है.
दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. घटनास्थल पर रात 01.35 बजे एक रेक पहुंच गया है जिससे नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है.
Advertisement
Oct 12, 2023 03:09 (IST)
ट्रेन के पटरी से उतरने के मूल कारण का पता लगाया जाएगा : रेल मंत्री
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि, अपूरणीय क्षति के लिए गहरी संवेदनाएं. ट्रेन के पटरी से उतरने के मूल कारण का पता लगाया जाएगा. रेस्क्यू ऑपरेशन के तुरंत बाद ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू कर देंगे.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि, अपूरणीय क्षति के लिए गहरी संवेदनाएं. ट्रेन के पटरी से उतरने के मूल कारण का पता लगाया जाएगा. रेस्क्यू ऑपरेशन के तुरंत बाद ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू कर देंगे.
Oct 12, 2023 03:09 (IST)
ट्रेन से यात्रियों को निकालने एवं बचाव का कार्य पूरा हुआ : अश्विनी वैष्णव
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर की गईं सिलसिलेवार पोस्टों में कहा, ट्रेन से यात्रियों को निकालने एवं बचाव का कार्य पूरा हो गया है. सभी कोचों की जांच की गई है. यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए जल्द ही एक विशेष ट्रेन में स्थानांतरित किया जाएगा. यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए ले जाने वाली ट्रेन पहुंच गई है. कुछ मिनटों में यात्रा शुरू हो जानी चाहिए. अब बहाली पर ध्यान दिया जा रहा है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर की गईं सिलसिलेवार पोस्टों में कहा, ट्रेन से यात्रियों को निकालने एवं बचाव का कार्य पूरा हो गया है. सभी कोचों की जांच की गई है. यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए जल्द ही एक विशेष ट्रेन में स्थानांतरित किया जाएगा. यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए ले जाने वाली ट्रेन पहुंच गई है. कुछ मिनटों में यात्रा शुरू हो जानी चाहिए. अब बहाली पर ध्यान दिया जा रहा है.
Oct 12, 2023 02:47 (IST)
यात्रियों को ले जाने के लिए विशेष ट्रेन रघुनाथपुर स्टेशन पहुंची
बिहार के बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरने केस बाद फंसे हुए यात्रियों को लाने के लिए एक विशेष ट्रेन रघुनाथपुर स्टेशन पर आ गई है. एएनआई के मुताबिक, पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के अनुसार, रघुनाथपुर स्टेशन के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर जाने से चार लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं.
बिहार के बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरने केस बाद फंसे हुए यात्रियों को लाने के लिए एक विशेष ट्रेन रघुनाथपुर स्टेशन पर आ गई है. एएनआई के मुताबिक, पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के अनुसार, रघुनाथपुर स्टेशन के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर जाने से चार लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं.
Oct 12, 2023 02:38 (IST)
बचाव अभियान में जुटी एनडीआरएफ का टीम
एएनआई ने कहा है कि, बिहार के बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतरे हैं. हादसे के बाद एनडीआरएफ द्वारा बचाव अभियान जारी है.
एएनआई ने कहा है कि, बिहार के बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतरे हैं. हादसे के बाद एनडीआरएफ द्वारा बचाव अभियान जारी है.
Oct 12, 2023 02:34 (IST)
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के यात्रियों को पटना ले जाया जा रहा : अश्विनी चौबे
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि, आसपास के डीएम, डॉक्टरों की टीम घटनास्थल पर पहुंच रही है. कार्यकर्ताओं और आम जनता से भी मैंने टेलीफोन करके पहुंचने का आग्रह किया है. रेस्क्यू में सब लोग लगे हैं. यात्रियों को पटना लाने के लिए पैसेंजर गाड़ी की तैयारी हो रही है.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि, आसपास के डीएम, डॉक्टरों की टीम घटनास्थल पर पहुंच रही है. कार्यकर्ताओं और आम जनता से भी मैंने टेलीफोन करके पहुंचने का आग्रह किया है. रेस्क्यू में सब लोग लगे हैं. यात्रियों को पटना लाने के लिए पैसेंजर गाड़ी की तैयारी हो रही है.
Oct 12, 2023 02:34 (IST)
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में एक ही बोगी के लोग घायल हुए
दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के छह डिब्बे बक्सर में पटरी से उतर गए. ट्रेन के टीटीई डीके पाठक ने एनडीटीवी से कहा, हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़ने की संभावना कम है. एक दो पैसेंजर ट्रेन के नीचे दबे हैं, उनको निकालने का काम चल रहा है. सिर्फ एक ही बोगी बी-7 में बैठे सवार घायल हुए हैं.
दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के छह डिब्बे बक्सर में पटरी से उतर गए. ट्रेन के टीटीई डीके पाठक ने एनडीटीवी से कहा, हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़ने की संभावना कम है. एक दो पैसेंजर ट्रेन के नीचे दबे हैं, उनको निकालने का काम चल रहा है. सिर्फ एक ही बोगी बी-7 में बैठे सवार घायल हुए हैं.
Oct 12, 2023 01:48 (IST)
चिराग पासवान ने मृतकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं
लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि, कुछ देर पहले बक्सर में हुए भीषण रेल हादसे की खबर बेहद पीड़ादायक है. मृतकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि घायलों को शीघ्र स्वास्थ लाभ प्रदान करें.
लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि, कुछ देर पहले बक्सर में हुए भीषण रेल हादसे की खबर बेहद पीड़ादायक है. मृतकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि घायलों को शीघ्र स्वास्थ लाभ प्रदान करें.
Oct 12, 2023 01:39 (IST)
ट्रेनों को दो रूटों से डायवर्ट किया जा रहा : रेलवे
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना पर रेलवे के सीपीआरओ बीरेंद्र कुमार ने एएनआई से कहा है कि, "कई लोग घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों और जिला प्रशासन ने उन्हें बचाया और गंभीर रूप से घायल लोगों को एम्स पटना रेफर किया गया है. रेलवे अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. ट्रेनों को दो रूटों से डायवर्ट किया जा रहा है. स्थानीय जिला प्रशासन से जानकारी मिली है कि करीब 50 लोग घायल हुए हैं...''
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना पर रेलवे के सीपीआरओ बीरेंद्र कुमार ने एएनआई से कहा है कि, "कई लोग घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों और जिला प्रशासन ने उन्हें बचाया और गंभीर रूप से घायल लोगों को एम्स पटना रेफर किया गया है. रेलवे अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. ट्रेनों को दो रूटों से डायवर्ट किया जा रहा है. स्थानीय जिला प्रशासन से जानकारी मिली है कि करीब 50 लोग घायल हुए हैं...''
Oct 12, 2023 01:30 (IST)
हादसे में 25-30 लोग घायल हुए : बक्सर के एसपी
बक्सर के एसपी मनीष कुमार ने एएनआई से कहा है कि, "सभी लोगों को बचा लिया गया है. लगभग 25-30 लोग घायल हैं और उन्हें अस्पताल भेजा गया है और एक की मौत हो गई है.हम एक कोच की जांच नहीं कर पा रहे हैं. उस कोच की जांच करने का प्रयास किया जा रहा है..."
Oct 12, 2023 01:20 (IST)
चार से पांच लोगों की मौत होने की पुष्टि की गई : बक्सर के डीएम
समाचार एजेंसी एएनआई से बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल ने कहा है कि,''हमें करीब 4-5 लोगों की मौत होने की पुष्टि की गई है.''
समाचार एजेंसी एएनआई से बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल ने कहा है कि,''हमें करीब 4-5 लोगों की मौत होने की पुष्टि की गई है.''
Oct 12, 2023 01:06 (IST)
बिहार सरकार राहत एवं बचाव कार्य में जुटी : तेजस्वी यादव
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि, दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की बक्सर में कई बोगियां पलटने की घटना पर आपदा प्रबंधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा बक्सर व भोजपुर के जिला अधिकारियों से वार्ता कर यथाशीघ्र घटनास्थल पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने एवं घायलों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है. बिहार सरकार तत्परता से पीड़ितों व घायलों के बचाव, राहत एवं उपचार कार्यों में जुटी है.
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका