1 month ago
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका पहुंच चुके हैं. अमेरिका पहुंचने पर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. पीएम मोदी ने वाशिंगटन डीसी में यूएसए की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की. उन्हें उनकी नियुक्ति पर बधाई दी. पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट कर बताया कि भारत-यूएसए ने विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. इस दौरे पर पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. पीएम मोदी उन चंद विश्व नेताओं में शामिल हैं, जो ट्रंप के 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करने के बाद अमेरिका की यात्रा कर रहे हैं. मोदी और ट्रंप की बैठक में कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. विदेश नीति पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों ने संकेत दिया है कि कुछ संवेदनशील मुद्दों पर भी बातचीत हो सकती है. पीएम मोदी की यह यात्रा ऐसे वक्त हो रही है, जब ट्रंप 20 जनवरी को पद संभालने के बाद विभिन्न देशों से आयात किए जाने वाले सामान पर शुल्क लगाने की धमकी दे रहे हैं.

Here are the LIVE Updates of PM Modi US Visit:

Feb 13, 2025 23:08 (IST)

PM मोदी और माइक वॉल्ट्ज की मुलाकात

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वॉल्ट्ज़ ने PM मोदी से मुलाकात की है. माइक वॉल्ट्ज़ ट्रंप के नए प्रशासन में शामिल उन प्रभावशाली हस्तियों में से हैं जो भारत के साथ संबंधों को काफ़ी अहमियत देते हैं और भारत के हितों को लेकर संवेदनशील रहे हैं.. अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो का रुख़ भी अभी तक इस लिहाज़ भारत के हित में रहा है. भारत सरकार को उम्मीद है कि इन अहम हस्तियों का रवैया भारत के लिए काफ़ी सकारात्मक रहेगा.

Feb 13, 2025 22:52 (IST)

ब्लेयर हाउस के बाहर प्रवासी भारतीय

प्रवासी भारतीय वाशिंगटन डीसी में ब्लेयर हाउस के बाहर इकट्ठा होकर 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगा रहे हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री अमेरिका की इस यात्रा के दौरान ब्लेयर हाउस में ठहर रहे हैं.

Feb 13, 2025 22:44 (IST)

Feb 13, 2025 22:44 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच द्विपक्षीय बैठक

Feb 13, 2025 22:39 (IST)

पीएम मोदी और इलॉन मस्क की मुलाकात

Feb 13, 2025 22:18 (IST)

Advertisement
Feb 13, 2025 22:16 (IST)

PM मोदी और एलन मस्क की मुलाकात

PM नरेंद्र मोदी अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान एलन मस्क से मुलाकात की है.  

Feb 13, 2025 22:08 (IST)

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात हुई है 

Advertisement
Feb 13, 2025 22:06 (IST)

Feb 13, 2025 21:38 (IST)

एलन मस्क और विवेक रामास्वामी के साथ PM मोदी की बैठक

पीएम नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी को वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और भारतीय मूल के उद्यमी विवेक रामास्वामी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

Advertisement
Feb 13, 2025 21:36 (IST)

'संकट में साझेदारी को बढ़ाने और मजबूत'

व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है, "चीन के मामले में, राष्ट्रपति को भारत के साथ विशेष रूप से चीन के साथ सीमा संकट में साझेदारी को बढ़ाने और मजबूत करने पर बहुत गर्व है. भारत हमारी इंडो-पैसिफिक रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह कुछ समय से सार्वजनिक डोमेन में है और मुझे उम्मीद है कि यह जारी रहेगा.

Feb 13, 2025 21:34 (IST)

अमेरिका और भारत के बीच संबंधों को मजबूत ... : व्हाइट हाउस

व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है, "आज, राष्ट्रपति ट्रम्प आधिकारिक कामकाजी यात्रा के लिए भारत के पीएम मोदी की मेजबानी करेंगे. इसमें द्विपक्षीय बैठक, संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस और रात्रिभोज शामिल होगा. राष्ट्रपति ट्रम्प को पीएम मोदी के साथ अपने करीबी रिश्ते और अमेरिका और भारत के बीच संबंधों को मजबूत करने के अपने रिकॉर्ड पर गर्व है. वह हमारे दोनों देशों के बीच दोस्ती के बंधन को जारी रखने के लिए उत्सुक हैं.

Advertisement
Feb 13, 2025 21:33 (IST)

ब्लेयर हाउस में पीएम मोदी की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज के बीच वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में द्विपक्षीय बैठक हुई. बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल भी हैं.

Feb 13, 2025 14:36 (IST)

ट्रंप प्रशासन के किसी शीर्ष नेतृत्व के साथ पीएम मोदी की यह दूसरी मुलाकात

ट्रंप प्रशासन के किसी शीर्ष नेतृत्व के साथ पीएम मोदी की यह दूसरी मुलाकात है. इससे पहले फ्रांस में रात्रिभोज के दौरान उन्होंने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात की थी जो ‘एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) शिखर सम्मेलन’ में भाग लेने के लिए वहां पहुंचे थे.

Feb 13, 2025 13:51 (IST)

अमेरिका में पीएम मोदी के लिए डिनर

ट्रंप ने पीएम मोदी के लिए एक प्राइवेट डिनर भी रखा है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, यात्रा के दौरान पीएम मोदी की एलन मस्क और अन्य अमेरिकी उद्योगपतियों के साथ बैठकें भी हो सकती हैं. हालांकि, इनकी अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है.

Feb 13, 2025 12:24 (IST)

अमेरिका में कहां ठहरे हैं पीएम मोदी

पीएम मोदी इस वक्त अमेरिका के दौरे पर हैं. जहां पीएम मोदी वॉशिंगटन के मध्य में स्थित अमेरिकी राष्ट्रपति के गेस्ट हाउस ‘ब्लेयर हाउस’ में ठहरे हैं.‘ब्लेयर हाउस’ में पहुंचने पर भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने मोदी का जोरदार स्वागत किया. कड़ाके की ठंड और बारिश के बावजूद समुदाय के सदस्य ‘ब्लेयर हाउस’ में एकत्र हुए. उन्होंने भारतीय एवं अमेरिकी झंडे लहराए और ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ एवं ‘मोदी मोदी’ के नारे लगाकर प्रधानमंत्री का अमेरिका में स्वागत किया.

Feb 13, 2025 11:21 (IST)

PM मोदी की 36 घंटों की अमेरिकी यात्रा का पूरा शेड्यूल

अमेरिका में अपने 36 घंटे के दौरे के दौरान, पीएम मोदी राष्ट्रपति ट्रंप समेत कई लोगों से बातचीत करेंगे. पीएम मोदी का 36 घंटे के दौरान कम से कम छह द्विपक्षीय बैठकें करने का कार्यक्रम है. पीएम मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति के गेस्‍ट हाउस ब्लेयर हाउस में ठहरे हैं, जो व्हाइट हाउस के ठीक सामने है.

PM मोदी की अमेरिकी यात्रा का शेड्यूल

  1. पीएम मोदी की बातचीत के एजेंडे में 6 द्विपक्षीय बैठकें हैं.PM मोदी बुधवार शाम वाशिंगटन डीसी में ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पर उतरे.
  2. गुरुवार शाम 4 बजे (अमेरिकी समयानुसार) पीएम मोदी व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करेंगे.
  3. अमेरिका में गुरुवार शाम को अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा पीएम मोदी के लिए प्राइवेट डिनर रखा गया है. ट्रंप और मोदी शुक्रवार को ओवल ऑफिस में मीडिया को संबोधित करेंगे. 
  4. इसके बाद पीएम मोदी अमेरिका से रवाना हो जाएंगे.

Feb 13, 2025 10:34 (IST)

पीएम मोदी और ट्रंप की बातचीत के अहम मुद्दे

  1. बातचीत में इमीग्रेशन और टैरिफ जैसे संवेदनशील मुद्दों पर फोकस रहने की उम्मीद है
  2. दोनों देश हाई टैरिफ से बचने और ट्रेड समझौते पर विचार करने की संभावना
  3. हिंद-प्रशांत, यूक्रेन और पश्चिम एशिया के घटनाक्रमों पर भी चर्चा होने की संभावना 
  4. मोदी और ट्रंप ऊर्जा संबंधों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं
  5. एसएमआर में अमेरिका के साथ असैन्य परमाणु सहयोग की संभावना पर विचार 

Feb 13, 2025 09:44 (IST)

ट्रंप और पीएम मोदी में होगी क्या बातचीत

पीएम मोदी अमेरिका के नए ‘‘अमेरिका फर्स्ट’’ व्यापार एजेंडे तथा इमीग्रेशन पॉलिसी को लेकर भारत में व्याप्त चिंताओं के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ महत्वपूर्ण वार्ता करने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर वाशिंगटन पहुंचे. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री की मेजबानी करेंगे. पिछले महीने, ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली द्विपक्षीय वार्ता होगी.

Feb 13, 2025 08:43 (IST)

प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को व्हाइट हाउस में एलन मस्क से करेंगे मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को व्हाइट हाउस में अरबपति एलन मस्क से मिलने वाले हैं. प्रधानमंत्री मोदी के अपने दो दिवसीय दौरे में अन्य कारोबारी नेताओं से भी मिलने की उम्मीद है, भारतीय नेता बुधवार देर शाम वाशिंगटन डी.सी. पहुंचे. व्हाइट हाउस में उनकी बैठक गुरुवार को दोपहर बाद होनी है.

Feb 13, 2025 06:41 (IST)

पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड से मुलाकात की तस्वीरें की शेयर

वाशिंगटन डीसी में यूएसए की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से पीएम मोदी की मुलाकात. पीएम ने उनकी नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट लिख बताया कि भारत-यूएसए मित्रता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसकी वे हमेशा से प्रबल समर्थक रही हैं.

Feb 13, 2025 06:34 (IST)

पीएम मोदी की तुलसी गबार्ड संग बातचीत

वाशिंगटन, डीसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंच चुके हैं. अमेरिका पहुंचने पर पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक की तुलसी गबार्ड संग मुलाकात करते हुए. 

Feb 13, 2025 06:27 (IST)

अमेरिका पहुंचने पर पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट पर क्या लिखा

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, "थोड़ी देर पहले वाशिंगटन डीसी पहुंचा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं. हमारे देश अपने लोगों के लाभ और हमारे ग्रह के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे."

Feb 13, 2025 06:23 (IST)

पीएम मोदी की तुलसी गबार्ड से मुलाकात

वाशिंगटन, डीसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंच चुके हैं. जहां उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की.  

Feb 13, 2025 05:43 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्लेयर हाउस पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भारतीय समुदाय से मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका के दौरे पर हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक करेंगे.

Feb 13, 2025 05:42 (IST)

'भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में एक नया अध्याय। प्रधानमंत्री मोदी आधिकारिक कार्य यात्रा पर वाशिंगटन डीसी पहुंचे। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी कैबिनेट के सदस्यों और उद्योग जगत के नेताओं से मुलाकात करेंगे: विदेश मंत्रालय

Feb 13, 2025 05:39 (IST)

PM मोदी के इस दौरे को लेकर अमेरिका में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. लोग पीएम के स्वागत के लिए वॉशिंगटन डीसी में एकत्रित हो रहे हैं और'वंदे मातरम् और भारत माता की जय' का नारे लगा रहे हैं. 

Feb 13, 2025 05:12 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा के लिए अमेरिका पहुंचे. उनकी अमेरिका यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर हो रही है. अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और अन्य अधिकारियों ने हवाईअड्डे पर पीएम मोदी का स्वागत किया.

डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता संभालने के बाद पीएम मोदी की यह पहली संयुक्त राज्य अमेरिका यात्रा होगी. अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बैठक करेंगे.

पीएम मोदी के स्वागत के लिए भारतीय समुदाय के लोग ब्लेयर हाउस के बाहर इकट्ठा हुए हैं. वे कठोर सर्दियों का सामना करते हुए पीएम मोदी के स्वागत के लिए ब्लेयर हाउस के बाहर एकत्र हुए.

Feb 13, 2025 05:00 (IST)

वाशिंगटन, डीसी: प्रवासी भारतीय कड़ाके की सर्दी का सामना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए ब्लेयर हाउस के बाहर एकत्र हुए.

भारतीय प्रवासी के एक सदस्य का कहना है, "...हमारे पास बैसाखी पर लोग हैं, और उन्होंने इस भीषण सर्दी और बर्फबारी का सामना किया है...हम अमेरिका में पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं"

Feb 13, 2025 04:56 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अमेरिका पहुंच गए हैं. देखा जाए तो यह यात्रा बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है. क्योंकि यह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी का पहला दौरा है. भारत के लिहाज से यह यात्रा काफी अहम है. अमेरिकी यात्रा के दौरान पीएम मोदी कई मुद्दों पर बात करेंगे.

Feb 13, 2025 04:25 (IST)

पीएम मोदी की एलन मस्क से मुलाकात की संभावना, भारत में स्टारलिंक की एंट्री पर होगी चर्चा: रिपोर्ट

Feb 13, 2025 04:24 (IST)

भारतीय प्रवासी के सदस्य प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए ब्लेयर हाउस के बाहर एकत्र हुए. पीएम मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका के दौरे पर हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक करेंगे.

Feb 13, 2025 04:23 (IST)

भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्य श्रीनिवास कहते हैं, "...भारतीय-अमेरिकी प्रवासी पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए यहां हैं। हम बहुत उत्साहित हैं..."

Feb 13, 2025 04:22 (IST)

भारतीय प्रवासी के सदस्य बाबूराज कहते हैं, "मैं वर्जीनिया में रहता हूं, मैं तेलंगाना से हूं...भारतीय प्रवासी बहुत उत्साहित हैं...हम उन्हें देखने के लिए उत्साहित हैं"

Feb 13, 2025 04:20 (IST)

PM Modi US Visit: पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा पर अफ्रीकी-अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन का कहना है, "यह अद्भुत है कि पीएम अमेरिका में वापस आ रहे हैं, आज पहुंच रहे हैं. पीएम 2023 में अपनी आगमन यात्रा के लिए यहां आए थे. मैंने पीएम और मेरे प्यारे भारतीय अमेरिकी समुदाय के लिए भारतीय राष्ट्रगान गाया.

देखें वीडियो


Feb 13, 2025 04:18 (IST)

 ब्लेयर हाउस में ठहरेंगे पीएम मोदी, जानें उसकी खासियतें और इतिहास

पीएम मोदी अमेरिकी दौरे के दौरान ब्लेयर हाउस में ठहरेंगे. यहां भारतीय झंडा लगा दिया गया है. इस हाउस की कई खासियतें हैं. इस गेस्ट हाउस में रहने वालों में मुख्य तौर पर सरकारों के प्रमुख होते हैं. 

ब्‍लेयर हाउस अमेरिका के राजनीतिक, कू‍टन‍ीतिक और सांस्‍कृतिक इतिहास का एक अहम हिस्‍सा रहा है. 

ब्लेयर हाउस करीब 200 साल पहले बनाया गया था. यह अमेरिकी राष्ट्रपति का ऑफिशियल गेस्ट हाउस है. ब्लेयर हाउस वॉशिंगटन में पेन्सिल्वेनिया एवेन्यू में आइजनहावर एग्जीक्यूटिव ऑफिस के सामने स्थित है. 

Feb 13, 2025 04:13 (IST)

PM Modi US Visit: अमेरिकी दौरा पर पीएम मोदी, ट्रंप के साथ होगी मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अमेरिका की यात्रा पर हैं और कुछ ही घंटों में वॉशिंगटन पहुंचने वाले हैं. देखा जाए तो यह यात्रा बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है. क्योंकि यह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी का पहला दौरा है. भारत के लिहाज से यह यात्रा काफी अहम है. अमेरिकी यात्रा के दौरान पीएम मोदी कई मुद्दों पर बात करेंगे.

Featured Video Of The Day
China के साथ संबंधों पर PM Modi ने Podcast में क्या कहा? Galwan को लेकर भी की बात