उच्चतम न्यायालय ने पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया को उनका पासपोर्ट वापस लौटाए जाने की सोमवार को अनुमति दे दी ताकि वह काम के सिलसिले में विदेश यात्रा कर सकें. असम और महाराष्ट्र सरकारों ने कहा कि इलाहाबादिया के खिलाफ जांच पूरी हो चुकी है जिसके बाद न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने शर्त में ढील दी. पीठ ने इलाहाबादिया से कहा कि वह अपना पासपोर्ट वापस पाने के लिए महाराष्ट्र साइबर पुलिस ब्यूरो से संपर्क करें.
गुजरात : पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ पालनपुर में जन आक्रोश रैली
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद देशवासी आक्रोशित हैं और देशभर में आतंक के खिलाफ अपने गुस्से का प्रदर्शन कर रहे हैं. इस हमले के विरोध में गुजरात के पालनपुर जिला मुख्यालय में विभिन्न हिंदू संगठनों ने एक विशाल जन आक्रोश रैली निकाली. रैली में संत, महंत, व्यापारी और हजारों लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से आतंकियों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि यदि सरकार जल्द कार्रवाई नहीं करती, तो वे स्वयं सीमा तक पहुंचने को तैयार हैं.
मुंबईकरों पर महंगाई की मार: BEST बसों के किराए में बड़ा उछाल, 31 लाख यात्रियों को लगेगा झटका
मुंबई में रोजाना यात्रा करने वाले 31 लाख से अधिक यात्रियों के लिए बेहद जरूरी खबर है. BMC ने बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) उपक्रम की बस सेवाओं के किराए में भारी बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. इस फैसले के तहत अब BEST बसों का न्यूनतम किराया दोगुना हो जाएगा. BEST के अधिकारियों ने पुष्टि कि है कि गंभीर वित्तीय स्थिति के चलते यह बढ़ोतरी अनिवार्य हो गई थी. हालांकि मुंबई महानगर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (MMRTA) से अंतिम मंजूरी अभी बाकी है, लेकिन BMC और BEST प्रशासन इस बढ़ोतरी को जल्द लागू करने की तैयारी में हैं.
पूरा मुल्क इस हमले की चपेट में आया है... पहलगाम अटैक पर बोलते हुए भावुक हुए CM अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को बुरी तरह से हिला कर रख दिया है. इसी बीच सोमवार को जम्मू-कश्मीर में एक दिवसीय विशेष सत्र का आयोजन किया गया है. इस दौरान विधानसभा में अपनी बात रखते हुए सीएम उमर अब्दुल्ला भावुक हो उठे. उन्होंने कहा कि पूरा मुल्क इस हमले की चपेट में आया है. बता दें कि कश्मीर के लोगों के साथ-साथ देशभर के नागरिकों के दिल में इस हमले के बाद से आक्रोश और सभी इस हमले से बेहद सहमें हुए हैं.
JNUSU में वामपंथियों का दबदबा बरकरार; एबीवीपी ने संयुक्त सचिव पद जीता
जवाहर लाल नेहरू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनाव में वामपंथी उम्मीदवारों ने केंद्रीय पैनल के चार पद में से तीन पर जीत हासिल कर प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में अपना दबदबा बरकरार रखा, वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने संयुक्त सचिव पद जीता.
एबीवीपी ने नौ साल के अंतराल के बाद कोई पद जीता है.
नेपाल सीमा पर अवैध मस्जिदों और मदरसों पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन, कई निर्माणों को किया ध्वस्त
उत्तर प्रदेश में नेपाल की सीमा से सटे जिलों में अवैध मस्जिदों और मदरसों पर कार्रवाई की जा रही है. योगी सरकार अवैध मस्जिदों और मदरसों पर बड़ा एक्शन लेते हुए इन अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर रही है. सीमा क्षेत्र के 10 से 15 किलोमीटर के दायरे में ये व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ-साथ अवैध धार्मिक संस्थानों पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है.
जम्मू-कश्मीर के विधायकों ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए मौन रखा
पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने के लिए आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा का एक दिवसीय सत्र बुलाया गया है. इस दौरान जम्मू-कश्मीर के विधायकों ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए मौन रखा.
2 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, मंदिर को फूलों से सजाने का काम शुरू
जल्द ही केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू होनेवाली है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर एक वीडियो शेयर की. जिसमें कपाट खुलने से पूर्व श्री केदारनाथ धाम को फूलों से सजाने का काम चल रहा है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा 2 मई से भक्त कर सकेंगे बाबा के दर्शन.
सेंसेक्स, निफ्टी में शुरुआती कारोबार में तेजी
विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 456.05 अंक चढ़कर 79,668.58 अंक पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 112.85 अंक की बढ़त के साथ 24,152.20 अंक पर रहा.
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में तीन प्रतिशत की तेजी आई. महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टूब्रो और एनटीपीसी के शेयर भी सबसे अधिक मुनाफे में रहने वालों में शुमार रहे.
दिल्ली में पिछले 6 सालों की सबसे गर्म रात, राजस्थान में 45 पार पारा ; देश के इन शहरों में सबसे ज्यादा गर्मी
राजस्थान में आने वाले दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है. जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने की संभावना है. जोधपुर संभाग में आज से ही लू चल सकती है तथा 28-29 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान में लू चलने तथा रातें गर्म रहने की संभावना है.
'ठीक से समझा नहीं गया...' पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दिए बयान पर रॉबर्ट वाड्रा की सफाई
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई आतंकी घटना पर अपने पुराने बयान को लेकर विवादों में आए कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मैं भारत के साथ खड़ा हूं और हमेशा खड़ा रहूंगा. सोमवार को उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि मैं ये शब्द पूरी ईमानदारी और सच्चाई के साथ लिख रहा हूं. इसलिए मैं चाहता हूं कि इसे उसी भावना से लिया जाए. वाड्रा ने कहा कि मैंने पहले जो कहा उसे उसके संपूर्ण संदर्भ में पूरी तरह से नहीं समझा गया है क्योंकि मेरे इरादों की गलत व्याख्या की गई है.
नियंत्रण रेखा पर फिर गोलीबारी, सेना ने पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब
आतंकवाद पर हो रहे प्रहार से घबराया पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी करने से बाज नहीं आ रहा है. 27-28 अप्रैल की रात पाकिस्तान की सेना ने एक बार फिर से नियंत्रण रेखा के पार से गोलीबारी की है. बिना किसी उकसावे के पाकिस्तान की सेना ने अब नियंत्रण रेखा के उस पार से कुपवाड़ा और पुंछ के सीमावर्ती इलाकों में फायरिंग की है. भारतीय सेना ने जवाबी फायरिंग करते हुए पाकिस्तान को इस गोलीबारी का करारा जवाब दिया है.
भारत से आधी सदी पीछे पाक: ओवैसी ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के लिए एक बार फिर पाकिस्तान की आलोचना करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान भारत से आधी सदी पीछे है. ओवैसी महाराष्ट्र के परभणी में वक्फ (संशोधन) अधिनियम का विरोध करने के लिए एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
असम:गुवाहाटी के कुछ हिस्सों में बदला मौसम, तेज आंधी के साथ हुई बारिश
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हनुमान कथा कार्यक्रम में लिया हिस्सा
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पश्चिम विहार में आयोजित हनुमान कथा कार्यक्रम में हिस्सा लिया और आरती की.