CCTV में कैद हुई मौत की LIVE तस्वीरें, जिम में कसरत करते हुए युवक की मौत

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल की मोर्चरी भेजा. डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पकंज ने ब्लैक कॉफी पीने के बाद मात्र 2 मिनट ही एक्सरसाइज की थी. तभी वह बेहोश हो गया
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • फरीदाबाद के सेक्टर-9 स्थित जिम में पंकज नामक व्यक्ति बेहोश हुआ
  • डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित किया
  • प्राथमिक जांच में दिल का दौरा पड़ने से मौत होने की पुष्टि हुई
  • पंकज ने जिम आने से पहले ब्लैक कॉफी पी थी और थोड़ी देर एक्सरसाइज की
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
फरीदाबाद:

फरीदाबाद के सेक्टर-9 स्थित एक जिम में कसरत करने के दौरान पंकज (35) नामक एक व्यक्ति बेहोश हो गया. निजी अस्पताल के डॉक्टरों की टीम को जिम में बुलाया गया. टीम ने जांच करने के बाद बताया कि युवक की मौत हो चुकी है. प्राथमिक जांच में सामने आया कि युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस बीच जिम के दौरान वर्कआउट का सीसीटीवी सामने आया है.

अचानक से हुए बेहोश

फरीदाबाद सेक्टर-3 स्थित राजा नाहर सिंह कॉलोनी में रहने वाले पंकज पिछले 5 महीने से सेक्टर-9 स्थित श्रोता वैलनेस जिम में अपने दोस्त रोहित के साथ जाते थे. मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे भी वह अपने दोस्त रोहित के साथ जिम गए थे.  दोस्त रोहित ने बताया कि जिम करने से पहले उनके दोस्त पंकज ने एक ब्लैक कॉफी पी थी. ब्लैक कॉफी पीने के बाद मात्र 2 मिनट ही एक्सरसाइज की थी. तभी वह बेहोश हो गए.

बेहोश होते ही उनके ऊपर पानी छिड़का गया, लेकिन होश में नहीं आए. इसके बाद सेक्टर-8 स्थित निजी अस्पताल से डॉक्टरों की टीम व एंबुलेंस को बुलाया गया. जांच के बाद पंकज को मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल की मोर्चरी भेजा. डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

175 किलोग्राम था वजनदोस्त रोहित ने बताया कि पंकज की हाइट करीब 6 फीट 2 इंच की थी. वही उसका वजन 175 किलोग्राम था. उसका खुद का धर्म कांटे का बिजनेस था.

रिपोर्ट-विनोद मित्तल 

Featured Video Of The Day
Nitish सरकार का बड़ा फैसला, बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का होगा गठन | BREAKING NEWS