7 hours ago
नई दिल्‍ली:

AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी शनिवार को बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान पर एक साथ बरसे. ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान एक असफल राष्ट्र है और ये ताकतें भारत को कभी भी शांति से नहीं रहने देंगी. आज उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने का समय है, जिससे आतंक का ये जहर हमेशा के लिए खत्म हो जाए. बांग्लादेश में भी एक व्यक्ति बकवास कर रहा है कि वो पूर्वोत्तर में कुछ करेगा. मैं उनसे भी कहूंगा कि आपको जो देश मिला है, वो हमारी वजह से है. 

इससे पहले नौसेना प्रमुख दिनेश त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. पहलगाम हमले के बाद इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है. इससे पहले, जम्‍मू कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम आवास पर दोनों नेताओं की बैठक हुई. यह बैठक करीब 5 से 7 मिनट तक चली. इससे पहले, नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने सिंधु जल समझौते को लेकर बड़ा बयान दिया है. अब्‍दुल्‍ला ने कहा, "...भारत गांधी का देश है, हमने उन्हें (पाकिस्तान को) धमकी दी है कि हम पानी रोक देंगे, लेकिन हम उन्हें मारेंगे नहीं. हम उनके जितने क्रूर नहीं हैं..." इसके साथ ही उन्‍होंने कहा, "जब सिंधु जल समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे, तब जम्मू-कश्मीर के लोगों को विश्वास में नहीं लिया गया था. इस समझौते के कारण जम्मू-कश्मीर को सबसे बड़ा नुकसान हुआ है. मैं भारत सरकार से अपील करता हूं कि वह उस पानी को जम्मू के लोगों तक पहुंचाने की योजना पर काम करे..."

May 03, 2025 23:30 (IST)

पाकिस्तान एक असफल राष्ट्र, उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने का समय: ओवैसी

AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान एक असफल राष्ट्र है और ये ताकतें भारत को कभी भी शांति से नहीं रहने देंगी. आज उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने का समय है, जिससे आतंक का ये जहर हमेशा के लिए खत्म हो जाए. बांग्लादेश में भी एक व्यक्ति बकवास कर रहा है कि वो पूर्वोत्तर में कुछ करेगा. मैं उनसे भी कहूंगा कि आपको जो देश मिला है, वो हमारी वजह से है और अपने देश में शांति से रहो. जब कोई भारत पर उंगली उठाता है तो हम अपने सारे मतभेद भूल जाते हैं और दीवार की तरह एक साथ खड़े हो जाते हैं. पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में डाल देना चाहिए. आप जितनी मिसाइलों का परीक्षण करना चाहते हैं, कर लें, लेकिन हमेशा याद रखें कि भारत आपसे ज्यादा शक्तिशाली है और हमेशा रहेगा. 

May 03, 2025 23:24 (IST)

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पहलगाम हमले को लेकर रूसी विदेश मंत्री से की बात

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 'एक्स' पर अपने एक पोस्‍ट में कहा कि कल रूस के विदेश मंत्री लावरोव के साथ पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा की. इसके अपराधियों, समर्थकों और योजनाकारों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए. साथ ही हमारे द्विपक्षीय सहयोग गतिविधियों के बारे में भी बात की. 

May 03, 2025 20:16 (IST)

नायब सिंह सैनी जैसे लोगों के साथ न्‍याय किया: पंजाब-हरियाणा जल विवाद पर बोले AAP नेता

पंजाब-हरियाणा जल विवाद पर आम आदमी पार्टी के दिल्‍ली अध्‍यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुझे लगता है कि भगवान ने नायब सिंह सैनी जैसे लोगों के साथ न्याय किया है. यह वही निर्दयी हरियाणा सरकार है जिसने बार-बार दिल्ली के हिस्से का पानी रोका और बार-बार उस पानी में प्रदूषक छोड़े, जिससे अमोनिया बढ़ गया. भारद्वाज ने कहा कि सबसे पहले उन्हें (सीएम सैनी) दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उन्होंने उन्हें बहुत परेशान किया है.  

May 03, 2025 19:18 (IST)

ऑस्ट्रेलिया चुनाव: पीएम मोदी ने दोबारा निर्वाचित होने पर अल्बनीज को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एंथनी अल्बनीज को उनकी शानदार जीत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के रूप में पुनः निर्वाचित होने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि वह भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने के लिए अल्बनीज के साथ काम करने को उत्सुक हैं. अल्बनीज 21 वर्षों में लगातार दूसरी बार तीन वर्ष का कार्यकाल जीतने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री बन गए हैं. 

May 03, 2025 19:17 (IST)

पाकिस्‍तानी महिला से शादी की बात छिपाई, सीआरपीएफ जवान बर्खास्‍त

सीआरपीएफ ने पाकिस्तानी महिला से शादी की बात छिपाने के कारण जवान मुनीर अहमद को बर्खास्त किया. साथ ही इस कृत्य को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक बताया है. 

May 03, 2025 19:16 (IST)

गोवा मंदिर हादसा: भगदड़ में 6 की मौत और 70 घायल, कलेक्‍टर-एसपी सहित 5 अधिकारियों का तबादला

उत्तरी गोवा जिले के एक गांव में शनिवार तड़के मंदिर में एक आयोजन के दौरान मची भगदड़ में दो महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई और 70 से अधिक लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. राज्य सरकार ने शिरगाओ गांव में हुई इस त्रासदी की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित पांच अधिकारियों का तबादला भी कर दिया है. पुलिस ने बताया कि भगदड़ सुबह करीब 3 बजे हुई, जब हजारों की संख्या में श्रद्धालु वार्षिक उत्सव के लिए देवी श्री लैराई देवी के मंदिर की ओर जाने वाली संकरी गलियों में उमड़ पड़े थे. यह गांव पणजी से 40 किलोमीटर दूर स्थित है. 

Advertisement
May 03, 2025 19:12 (IST)

पुणे से चलने वाली ट्रेनों की संख्‍या दोगुनी होगी: वैष्‍णव

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "आज हमने एक बड़ी सफलता हासिल की - पश्चिमी राजस्थान को जोड़ने की लंबे समय से चली आ रही मांग - इस संबंध में हमने पुणे और चेन्नई से एक नई रेल सेवा शुरू की है. मैं 30-40 साल पुरानी इस मांग को पूरा करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं. साथ ही, पुणे की क्षमता को दोगुना करने के लिए अब एक मास्टर प्लान तैयार है, जिसका वादा हमने चुनाव के दौरान किया था. अब पुणे से चलने वाली ट्रेनों की संख्या दोगुनी हो जाएगी..."

May 03, 2025 19:10 (IST)

उमर अब्‍दुल्‍ला ने पीएम मोदी से पहलगाम सहित विभिन्‍न मुद्दों पर की बात

जम्‍मू कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम आवास पर दोनों नेताओं की बैठक हुई. यह बैठक करीब 5 से 7 मिनट तक चली. पहलगाम हमले के बाद दोनों के बीच यह पहली मुलाकात थी. नेशनल कॉन्‍फ्रेंस ने 'एक्स' पर लिखा, "जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और पिछले सप्ताह के पहलगाम आतंकवादी हमले सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की."

Advertisement
May 03, 2025 18:39 (IST)

पीएम मोदी से मिलने पहुंचे नौसेना प्रमुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए आज नौसेना प्रमुख दिनेश त्रिपाठी मिलने के लिए पहुंचे. पहलगाम हमले के बाद दोनों की यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है. 

May 03, 2025 18:09 (IST)

PM मोदी से मिले जम्‍मू-कश्‍मीर के CM उमर अब्‍दुल्‍ला, पीएम आवास पर हुई दोनों की बैठक

जम्‍मू कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम आवास पर दोनों नेताओं की बैठक हुई. यह बैठक करीब 5 से 7 मिनट तक चली. पहलगाम हमले के बाद दोनों के बीच यह पहली मुलाकात थी. 

Advertisement
May 03, 2025 17:17 (IST)

श्रीलंका: पहलगाम हमले को लेकर कोलंबो एयरपोर्ट पर तलाशी अभियान

श्रीलंका के कोलंबो एयरपोर्ट पर पहलगाम हमले को लेकर एक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. भारतीय अधिकारियों की सूचना पर यह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. 

May 03, 2025 17:07 (IST)

पीएम मोदी से आज मिलेंगे जम्‍मू-कश्‍मीर के सीएम उमर अब्‍दुल्‍ला

पहलगाम हमले के बाद आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला मुलाकात करेंगे. हमले के बाद की स्थिति पर चर्चा हो सकती है. 

Advertisement
May 03, 2025 17:04 (IST)

पाकिस्‍तान को मुंहतोड़ जवाब दे सरकार: पहलगाम हमले को लेकर बोले खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक की है. पहलगाम की घटना ने हम सभी को झकझोर दिया है. शोक संतप्त परिवारों को सरकार से मुआवजा मिलना चाहिए. हम चाहते हैं कि सरकार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे. वहीं जाति जनगणना पर उन्‍होंने कहा कि  जब हम जाति जनगणना की मांग कर रहे थे तो कैबिनेट मंत्रियों ने कहा कि हम (कांग्रेस) समाज को बांटने और सांप्रदायिक दंगे भड़काने के लिए ऐसा करना चाहते हैं. अब, उन्होंने ऐसा किया है. मुझे नहीं पता कि उनकी मंशा क्या है, लेकिन मुझे खुशी है कि हमारी मांग पूरी हो गई है. 

May 03, 2025 17:03 (IST)

आतंकी तहव्‍वुर राणा की कोर्ट में पेशी, वॉयस और हैंडराइटिंग सैंपल लिए गए

आतंकी तहव्‍वुर राणा की आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी हुई. एनआईए हेडक्‍वार्टर में तहव्‍वुर राणा के वॉयस और हैंडराइटिंग सैंपल लिए गए. 

May 03, 2025 16:56 (IST)

अवैध बांग्‍लादेशियों के नेटवर्क का भंडाफोड़, 75 से अधिक अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा

दिल्‍ली पुलिस ने अवैध बांग्लादेशियों के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. दक्षिण-पूर्व डीसीपी रवि कुमार सिंह ने कहा कि दक्षिण-पूर्व जिले में 75 से अधिक अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को पकड़ा गया है. हमने 47 बांग्लादेशियों और 5 भारतीय मददगारों को हिरासत में लिया और गिरफ्तार किया है. उन्‍होंने कहा कि जब हमने हाल ही में पहली बार एक अप्रवासी को पकड़ा तो चांद मिया का नाम सामने आया. उसे पकड़ने और रोकने के बाद हमने चेन्नई में 33 और विजयवाड़ा में 8 प्रवासियों को पकड़ा. उन्‍होंने बताया कि चांद मिया बांग्लादेश जाता है और 7-10 के समूह में निर्माण श्रमिकों और अन्य लोगों को भारत लाता है. इस गठजोड़ की जांच चल रही है और और गिरफ्तारियां की जा सकती हैं.

May 03, 2025 16:52 (IST)

भारत ने पाकिस्तान से प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष आयात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया

पिछले महीने पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान से सभी वस्तुओं के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है. एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई. हालांकि, पुलवामा आतंकी हमले के बाद 2019 में पाकिस्तानी वस्तुओं पर 200 प्रतिशत आयात शुल्क लगा दिया गया था, जिससे प्रत्यक्ष आयात पर प्रभावी रूप से रोक लग गई थी, लेकिन हालिया निर्णय से तीसरे देशों के माध्यम से पाकिस्तानी वस्तुओं के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. 

May 03, 2025 16:32 (IST)

जमीन और हवा के बाद अब पानी में भी पाकिस्‍तान की घेरांबदी

पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय ने पाकिस्तानी झंडे वाले जहाजों के भारतीय बंदरगाहों में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके साथ ही भारतीय झंडे वाले जहाजों के पाकिस्तान के बंदरगाहों पर जाने पर रोक लगा दी है. पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए नवीनतम आदेश इसी सिलसिले की एक कड़ी है. ये प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से मर्चेंट शिपिंग अधिनियम, 1958 की धारा 411 के तहत भारतीय परिसंपत्तियों, कार्गो और बंदरगाह अवसंरचना की सुरक्षा के लिए लगाए गए हैं. मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया, "अधिनियम का उद्देश्य राष्ट्रीय हितों की पूर्ति के लिए सर्वोत्तम तरीके से भारतीय व्यापारिक नौवहन के विकास को बढ़ावा देना और उसका कुशल रखरखाव सुनिश्चित करना है."

May 03, 2025 15:56 (IST)

हमने पाकिस्‍तान को धमकी दी है, लेकिन हम उन्‍हें मारेंगे नहीं: फारूक अब्‍दुल्‍ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने सिंधु जल समझौते को लेकर बड़ा बयान दिया है. अब्‍दुल्‍ला ने कहा, "...भारत गांधी का देश है, हमने उन्हें (पाकिस्तान को) धमकी दी है कि हम पानी रोक देंगे, लेकिन हम उन्हें मारेंगे नहीं. हम उनके जितने क्रूर नहीं हैं..." इसके साथ ही उन्‍होंने कहा, "जब सिंधु जल समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे, तब जम्मू-कश्मीर के लोगों को विश्वास में नहीं लिया गया था. इस समझौते के कारण जम्मू-कश्मीर को सबसे बड़ा नुकसान हुआ है. मैं भारत सरकार से अपील करता हूं कि वह उस पानी को जम्मू के लोगों तक पहुंचाने की योजना पर काम करे..."

May 03, 2025 14:35 (IST)

मंदिर भगदड़: गोवा सरकार ने अगले तीन दिन के लिए अपने सभी कार्यक्रम रद्द किए

गोवा सरकार ने मंदिर में उत्सव के दौरान भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत और 70 से अधिक के घायल होने की घटना के बीच शनिवार को कहा कि अगले तीन के लिए उसने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव श्रेयस डिसिल्वा द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया, ‘‘शिरगांव में श्री देवी लईराई जात्रा के दौरान हुई भगदड़ की घटना के मद्देनजर तथा मृतकों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए गोवा सरकार निर्देश देती है कि अगले तीन दिन के लिए निर्धारित सभी सरकार समर्थित उत्सव कार्यक्रम और सार्वजनिक समारोह रद्द या स्थगित कर दिए जाएं.’’

May 03, 2025 10:16 (IST)

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस, हल्की बारिश की संभावना

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत से 2.5 डिग्री कम है. मौसम विभाग ने दिन में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना जताई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सफदरजंग मौसम केंद्र ने देर रात ढाई बजे से सुबह साढ़े आठ बजे तक मात्र छह घंटों में 77 मिमी बारिश दर्ज की.

यह मई महीने में दिल्ली में 24 घंटे के भीतर हुई दूसरी सबसे अधिक वर्षा थी, जब से 1901 में रिकॉर्ड रखना शुरू हुआ. अब तक का सर्वाधिक रिकॉर्ड 119.3 मिमी है, जो मई 2021 में एक ही दिन में दर्ज किया गया था.

May 03, 2025 09:49 (IST)

गोवा में लैराई देवी जात्रा में भगदड़ पर कांग्रेस ने जताया दुख

गोवा के शिरगांव में लैराई देवी जात्रा के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ. धार्मिक आयोजन के दौरान अचानक मची भगदड़ में 5 से अधिक लोगों की जान चली गई. गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति (जीपीसीसी) ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जताई है.

गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति ने भगदड़ की घटना पर गहरा दुख जताते हुए एक आधिकारिक बयान जारी किया. जीपीसीसी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष अमरनाथ पंजिकर ने कहा, "गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति (जीपीसीसी) शिरगांव यात्रा के दौरान हुई दुखद घटना से बहुत दुखी है, जहां भगदड़ में निर्दोष लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए. हम उन शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने इस दुर्भाग्यपूर्ण त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया है. इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं. हम उन सभी लोगों के शीघ्र एवं पूर्ण स्वस्थ होने की भी कामना करते हैं जो घायल हुए हैं। जीपीसीसी प्रभावित परिवारों और शिरगांव के पूरे समुदाय के साथ एकजुटता में खड़ी है."

May 03, 2025 09:06 (IST)

तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र

May 03, 2025 06:39 (IST)

महाराष्ट्र: अंधेरी ईस्ट के जाफरभॉय औद्योगिक क्षेत्र में क कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग

महाराष्ट्र के अंधेरी ईस्ट के जाफरभॉय औद्योगिक क्षेत्र में क कपड़ा फैक्ट्री में आग लग गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। MIDC (महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम) के पुलिस इंस्पेक्टर महेश गुरव ने कहा, "मकवाना रोड पर एक कपड़ा फैक्ट्री में आग लग गई... स्थिति नियंत्रण में है... किसी के हताहत होने की खबर नहीं है."

Featured Video Of The Day
Bluff Master की कहानी : Shammi को मनाने में क्यों Manmohan Desai को लेनी पड़ी Mukesh की मदद