पूर्वोत्तर भारत के राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. काउटिंग में स्थिति लगभग साफ हो चुकी है नागालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को बहुमत मिल चुका है. वहीं त्रिपुरा के रुझानों में भी BJP+ को बहुमत मिल गया है, वहीं मेघालय के रुझानों में में NPP सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. एनपीपी की तरफ से बीजेपी से समर्थन मांगी गई है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनपीपी को समर्थन करने का आदेश राज्य यूनिट को दिया है.
नतीजों और रुझानों को लेकर बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के पूर्वोत्तर में शांति और विकास के एजेंडे की सराहना की. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने पहली बार देखा है कि केंद्र ने क्षेत्र में शांति और विकास लाने के लिए कितनी बारीकी और ईमानदारी से काम किया है, चाहे वह राजमार्ग बनाने जैसी बड़ी परियोजनाएं हों या उन्हें पेयजल, मुफ्त राशन और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना हो. उन्होंने कहा कि केंद्र और पूर्वोत्तर के बीच पहले एक व्यापक अंतर था, लेकिन मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने दूरियों को खत्म कर दिया है. रिजीजू ने कहा कि त्रिपुरा के लोगों ने देखा है कि कैसे भाजपा ने पुरानी समस्याओं को हल करके उनसे किए गए अपने वादों को पूरा करने के लिए काम किया है. भाजपा महासचिव तरुण चुग ने त्रिपुरा एवं मेघालय के शुरुआती नतीजों में भाजपा की शानदार बढ़त पर खुशी जताई और कहा कि पूर्वोत्तर में भाजपा प्रचंड जीत की ओर अग्रसर होते हुए कांग्रेस का सफाया करने जा रही है.
हालांकि मेघालय में भाजपा का प्रदर्शन हालांकि उम्मीद के मुताबिक नहीं दिख रहा है क्योंकि वह पहली बार सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ने के बाद केवल तीन सीटों पर आगे है. त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में भी विधानसभा की 60-60 सीटें हैं.
Here are the LIVE UPDATES on Tripura, Meghalaya, Nagaland Election Results:
त्रिपुरा में एक बार फिर बीजेपी की वापसी हो गई है. हालांकि 2 बड़े नेता चुनाव हार गए हैं. चारिलम सीट से डिप्टी सीएम जिष्णु देबवर्मा हार गए हैं. वहीं राज्य भाजपा अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य बनमालीपुर से हार गए हैं.
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में फरवरी में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए काउंटिंग जारी है. अभी तक की ताजा जानकारी के मुताबिक, त्रिपुरा और नगालैंड में सत्ता की तस्वीर साफ होती दिख रही है. त्रिपुरा में बीजेपी तो नगालैंड में एनडीपीपी (बीजेपी गठबंधन) की सत्ता में वापसी लगभग तय मानी जा रही है.
त्रिपुरा और नगालैंड में विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद सत्ता को लेकर तस्वीर साफ हो चुकी है. लेकिन, मेघालय में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. ऐसे में मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने बीजेपी को गठबंधन सरकार बनाने का ऑफर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, कोनराड संगमा ने गृहमंत्री अमित शाह को फोन करके सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने त्रिपुरा,नगालैंड, मेघालय में बीजेपी गठबंधन की जीत पर जनता को धन्यवाद दिया है.
मेघालय के उप मुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसोंग ने गुरुवार को कहा कि इस राज्य में दल की तुलना में व्यक्तिगत उम्मीदवार ज्यादा महत्वपूर्ण है. पिनुरसला निर्वाचन क्षेत्र से जीतने वाले एनपीपी नेता ने कहा कि पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने की उम्मीद थी, लेकिन लोगों द्वारा एक अलग जनादेश दिया गया है. तिनसोंग ने जीत दर्ज करने के बाद 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''मेघालय की राजनीति में पार्टी से ज्यादा उम्मीदवार मायने रखते हैं. पार्टी नहीं बल्कि उम्मीदवार चुनाव जीतते हैं.''
मेघालय विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन की जीत पर अमित शाह ने लोगों को धन्यवाद कहा है. गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी को समर्थन देने के लिए मेघालय के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी लोगों की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
पश्चिम बंगाल की सागरदिघी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार बायरन विश्वास ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रत्याशी को 22,980 मतों से हरा दिया. इसके साथ ही वह मौजूदा विधानसभा के लिए निर्वाचित होने वाले कांग्रेस के पहले विधायक बन गए हैं.
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि पीएम के मार्गदर्शन में नॉर्थ-ईस्ट का विकास हुआ है और आज हमें उसका परिणाम मिला है. हम 2024 का चुनाव जीतेंगे. राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के साथ समय बर्बाद किया है. कांग्रेस टूट रही है. वे त्रिपुरा हार गए.
मेघालय विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के नेता मुकुल संगमा ने 507 मतों के अंतर से सोंगसाक सीट पर जीत दर्ज की है. हालांकि एक अन्य सीट तिकरीकिल्ला पर एनपीपी के जे डी संगमा से 5,313 मतों के अंतर से हार गये हैं.
कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि कांग्रेस त्रिपुरा में वाम दलों के साथ वाले गठबंधन को बहुमत मिलने की उम्मीद कर रही थी. साथ ही उन्होंने कहा कि मेघालय में भविष्य को देखते हुए टिकट दिए गए थे.
नगालैंड की 60 विधानसभा सीटों में से 59 पर हुए चुनाव में तुएनसांग सदर-एक सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार पी. बशांगमोंगबा चांग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को हराया. वहीं, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) ने अब तक दो और सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के उम्मीदवार ने एक सीट पर जीत दर्ज की है. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी.
मेघालय विधानसभा चुनाव के अंतिम परिणाम आने लगे हैं. कांग्रेस सांसद विंसेट एच पाला 'सुतंगा सैपुंग' सीट पर एनपीपी की शांता मैरी शाइला से 1, 828 मतों के अंतर चुनाव हार गई है.
कस्बापेठ उपचुनाव में बीजेपी 1995 के बाद पहली बार हारी, कांग्रेस के रवींद्र धांगेकर जीत गए हैं. पिंपरी चिंचवाड़ सीट पर बीजेपी आगे है.
त्रिपुरा के रुझानों में बीजेपी 32 सीटों पर कांग्रेस+लेफ्ट गठबंधन 16 पर टिपरा 11 पर और अन्य 1 सीट पर आगे चल रहे हैं.
मेघालय में किसी भी गठबंधन को अकेले बढ़त मिलती नहीं दिख रही है. रुझानों के मुताबिक- एनपीपी-22, टीएमसी-11, बीजेपी-9, यूडीपी-8, कांग्रेस 6 पर आगे चल रही है.
Tripura Election Results: त्रिपुरा और नागालैंड में वापसी की राह पर बीजेपी. त्रिपुरा में पूरी 60 सीटों पर रुझान आ चुके हैं. बीजेपी+ 39 सीटों पर आगे है...
त्रिपुरा के रुझानों में बीजेपी 9 सीटों पर लेफ्ट 6 सीटों पर आगे चल रही है.
पहला रुझान त्रिपुरा से सामने आया है. रुझानों में बीजेपी 3 सीटों पर आगे
Nagaland Election Results: नागालैंड में BJP और नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) गठबंधन के विजयी होकर राज्य में सत्ता बरकरार रखने की संभावना है. NDPP ने 40 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि शेष 20 सीटों पर BJP ने किस्मत आज़माई है. एक सीट, यानी अकुलुतो विधानसभा सीट पर BJP पहले ही जीत हासिल कर चुकी है, जहां से उसके मौजूदा विधायक काझेतो किनिमी को उनके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी के दौड़ से हटने के बाद निर्विरोध चुना गया.
मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
तीन राज्यों में त्रिपुरा ऐसा राज्य है जिस पर राष्ट्रीय स्तर पर सबकी निगाहे हैं क्योंकि वैचारिक रूप से यहां जीत दर्ज करना भाजपा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. यह महत्वपूर्ण इसलिए भी है कि क्योंकि पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों कांग्रेस और वाम दलों ने राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए पहली बार हाथ मिलाया है.
मेघालय में भी वोटिंग को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है. देखें ताजा तस्वीरें
चुनावी परिणामों से यह भी स्पष्ट होगा कि पूर्वोत्तर के अधिकांश राज्यों की सत्ता पर काबिज भाजपा मेघालय तथा नागालैंड में अपनी पैठ और मजबूत करने में सफल हुई है या नहीं या फिर विपक्ष उसके प्रभाव में सेंध लगाने में कामयाब रहा है.
मेघालय नागालैंड और त्रिपुरा के चुनाव परिणाम आज घोषित होने जा रहे हैं. वोटों की गिनती 8 बजे शुरू होगी.
त्रिपुरा वेस्ट के एडिशनल एसपी ने कहा कि,मतगणना के दौरान शांति बनाए रखने के लिए हमारे पास पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है. सीआरपीएफ कर्मी, महिला अधिकारी, सिविल अधिकारी तैनात किए गए हैं. हॉट स्पॉट की पहचान की गई है.धारा 144 लगाई गई है. हमने शांति बनाए रखने के लिए राजनीतिक दलों को समझाया है.
मेघालय के अशांत क्षेत्र पूर्वी पश्चिम खासी हिल्स जिले में जिला मजिस्ट्रेट की ओर से धारा 144 लागू कर दी गई है.
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे आरंभ हो जाएगी. मतगणना पांच से आठ दौर में होगी और रुझान दोपहर तक स्पष्ट होने की उम्मीद है.