दिल्ली विधानसभा में आज दिल्ली (Delhi Budget) का पहला ई बजट पेश किया. दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने टैब से बजट पढ़ा. बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कश्मीरी गेट स्तिथ हनुमान मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया. मनीष सिसोदिया ने डेढ़ घंटे के बजट भाषण में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन संबंधी कई अहम घोषणाओं का ऐलान किया. यह उनका सातवां बजट भाषण था.
बता दें कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए मनीष सिसोदिया ने 69 हज़ार करोड़ का बजट प्रस्तुत किया, जो कि पिछली बार से 4 हज़ार करोड़ ज़्यादा है. सिसोदिया ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर दिल्ली में देशभक्ति पाठ्यक्रम की शुरुआत होगी ताकि हर बच्चा देशभक्त बने. हर पढ़ा-लिखा व्यक्ति महिलाओं के लिए सम्मान रखे, स्कूलों में देशभक्त व्यक्ति तैयार करेंगे. शिक्षा को जनांदोलन बनाने की जरूरत है. पढ़े लिखे सफल युवाओं को उन छात्रों के लिए मदद करने कहेंगे, जो बच्चे संसाधन की कमी से जूझ रहे हैं. दिल्ली में नया सैनिक स्कूल खोलेंगे, दिल्ली में फिलहाल एक भी सैनिक स्कूल नहीं है. दिल्ली के बच्चों को NDA के लिए तैयार करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पतालों में मुफ्त कोविड वैक्सीन लगती रहेगी. महिलाओं के लिए विशेष मोहल्ला क्लीनिक खोलने की बात भी उन्होंने कही है.
LIVE Update Delhi Budget 2021