2 minutes ago

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए केरल में मुख्यमंत्री होने से ज्यादा जरूरी यह सुनिश्चित करना है कि राज्य में पार्टी कार्यालय ‘विकसित केरलम' का केंद्र बने. शाह ने भाजपा के नए प्रदेश कमेटी कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद पुथरीकंदम मैदान में वार्ड स्तरीय नेतृत्व बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की विशाल सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही.

बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार राज्य के लोगों को एक बड़ी सौगात देने की तैयारी में जुट गई है. कहा जा रहा है कि जल्द ही राज्य के लोगों को 100 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी. ऊर्जा विभाग के प्रस्ताव को वित्त विभाग ने मंजूरी दी है. वहीं  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि मराठा शासकों की किलेबंदी प्रणाली का प्रतिनिधित्व करने वाले 'मराठा मिलिट्री लैंडस्केप्स' को संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया जाना राज्य के लिए 'गौरवशाली क्षण' है. यह निर्णय पेरिस में आयोजित विश्व धरोहर समिति (डब्ल्यूएचसी) के 47वें सत्र के दौरान लिया गया. मराठा शासकों के 12 किलों को यह दर्जा दिया गया, जिनमें महाराष्ट्र में साल्हेर किला, शिवनेरी किला, लोहगढ़, खंडेरी किला, रायगढ़, राजगढ़, प्रतापगढ़, स्वर्णदुर्ग, पन्हाला किला, विजय दुर्ग और सिंधुदुर्ग तथा तमिलनाडु में जिंजी किला शामिल हैं.

फडणवीस ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'महाराष्ट्र सरकार हमारे प्रिय छत्रपति शिवाजी महाराज को नमन करती है!! महाराष्ट्र के सभी नागरिकों और शिवभक्तों को हार्दिक बधाई.'

Jul 12, 2025 16:57 (IST)

रोहित पवार ED चार्जशीट पर सांसद अरविंद सावंत भड़के

शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि वो अब तक यही करते आए हैं. उन लोगों को ईडी नोटिस देते हैं, जो उनके सामने झुकते नहीं. जो स्वाभिमान के साथ खड़े होते हैं. इस पर मेरा पीएम मोदी से एक सवाल है. जिस प्रधानमंत्री ने कहा था कि न खाऊंगा और न खाने दूंगा, आप भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वालों को अपनी पार्टी में लेते हैं, उन्हें सम्मान देते हैं और मंत्री बनाते हैं, तो आपके कृत्य संदिग्ध हैं.

Jul 12, 2025 16:56 (IST)

सड़कों पर गड्ढों से तंग आकर एक रिक्शा चालक ने खुद ही भरने शुरू कर दिए गड्ढे

बारिश शुरू होते ही ठाणे ज़िले के कल्याण डोंबिवली की कई सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे दिखने लगे हैं. ये गड्ढे वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं. खास तौर पर रिक्शा चालकों को सबसे ज़्यादा परेशानी हो रही है.

रोज़मर्रा की परेशानी को कम करने के लिए एक रिक्शा चालक संतोष मिरकुटे ने खीस ही पहल करते हुए सड़क पर गड्ढे भरने शुरू कर दिए.

Jul 12, 2025 16:52 (IST)

सदर बाजार की मार्केट में एक दुकान में लगी आग

नॉर्थ दिल्ली के सदर बाजार की मार्केट में एक दुकान पर आग लग गई. पहली मंजिल पर यह दुकान थी. भारत ट्रेडिंग कंपनी नाम की यह दुकान कॉस्मेटिक की बताई जा रही है. जिस वक्त आग लगी, इसमें काफी लोग मौजूद थे. मगर समय रहते ही सभी बाहर आ गए. इसके बाद आग फैलती गई. वहां के कारोबारियों का कहना है कि दमकल की गाड़ियां काफी देर से आईं हैं, जिसके चलते आग फैली है.5 फायर टेंडर मौके पर हैं.

Jul 12, 2025 16:32 (IST)

ऑटो रिक्शा और वैन की आमने-सामने की टक्कर में 2 की मौत

महाराष्ट्र के जलगांव में ऑटो रिक्शा और वैन की आमने-सामने की टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 5-6 लोग घायल हैं. इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्थानीय लोगों की मदद से फौरन घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

महाराष्ट्र के जलगांव जिले के अमलनेर तालुका में अमलगांव-जलोद मार्ग पर एक ऑटो रिक्शा और वैन के बीच आमने-सामने की टक्कर में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और 5-6 लोग घायल हो गए. घायलों में बच्चे भी शामिल हैं. तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं.

Jul 12, 2025 14:58 (IST)

लखनऊ: घंटे भर कि बारिश ने खोली पोल, कई इलाकों में भरा पानी

 उत्तर प्रदेश में मानसून ने जबरदस्त एंट्री ली है. लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में जोरदार बरसात देखने को मिली जिसके चलते सड़कों पर भारी जल जमाव की भी स्थिति देखी गई. लखनऊ के कई इलाकों में 1 घंटे की ही बारिश ने जलजमाव की स्थिति को उत्पन्न किया. चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर और दुबग्गा सब्जी मंडी में भी जल जमाव देखा गया. बारिश के बाद नगर निगम की टीम ने लखनऊ के अलग-अलग इलाकों से पंपिंग सेट लगाकर जल जमाव को क्लियर किया.

Jul 12, 2025 14:58 (IST)

मीट की दुकान बंद शराब की खुली दुकान पर विवाद

कावड़ मेल को सकुशल संपन्न करने के लिए शासन के निर्देशानुसार मुजफ्फरनगर जनपद के जिला प्रशासन ने कावड़ मार्ग पर पड़ने वाली सभी मांस की दुकान और होटलो को बंद कराकर पनियों से ढकवा दिया है. साथ ही कावड़ मार्ग पर जो शराब की दुकान पड़ती है उन दुकानों को भी पन्नी या किसी कपड़े से ढकवा दिया गया है. लेकिन ये शराब की दुकान खुली हुई है. कावड़ियों का साफ तौर पर कहना है कि जिस तरह मीट की दुकाने बंद कराई गई है. इसी तरह शराब की दुकानों को भी बंद किया जाना चाहिए.

Advertisement
Jul 12, 2025 14:56 (IST)

कानपुर: ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा ट्रेन हादसा

कानपुर में बारिश की वजह से एक रेलवे ट्रैक का कुछ हिस्सा धंस गया था. ट्रैक से जब ट्रेन गुजरी तो अचानक हलचल होने से ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. ड्राइवर की सूझबूझ से ट्रेन हादसा टल गया. 

 ट्रैक पर लगभग 1 घंटे तक कालिंद्री एक्सप्रेस खड़ी रही है. भिवानी से प्रयागराज जा रही थी कालिंद्री एक्सप्रेस.

Jul 12, 2025 14:54 (IST)

ललितपुर में लगातार हो रही बारिश से बांधो का जलस्तर बढ़ा

सात बांधो के गेट खोलकर की जा रही पानी की निकासी.

शहजाद बांध के 3 गेटों से 6000 क्यूसिक, 

उटारी बांध के 3 गेटों से 1200 क्यूसेक,

 रोहणी बांध के 3 गेटों से 1200 क्यूसेक,

लोवर रोहणी के 4 गेट से 900 क्यूसिक, 

जमडार बांध के 5 गेट से 1500 क्यूसिक,

भावनी बांध के 3 गेट से 2956 क्यूसिक,

बड़ई बांध के 3 गेटों से 608 क्यूसिक पानी की निकासी की जा रही है. 

जिला प्रशाशन ने नदी किनारे रहने वाले ग्रामीणों को नदियों से दूर रहने की भी सलाह दी है.

Advertisement
Jul 12, 2025 14:54 (IST)

शराब की दुकानों को तिरपाल से ढका गया, कावड़ मार्ग पर नॉनवेज के रेस्टोरेंट पर लगे ताले

यूपी के हापुड़ में कावड़ यात्रा को देखते हुए कावड़ रुट के सभी शराब की दुकानों को आबकारी विभाग द्वारा तिरपाल से ढंक दिया गया है. कांवड़ रूट की सभी शराब की दुकानें ढकी गईं हैं. शराब की बिक्री रहेगी जारी. वहीं शहर की नॉनवेज होटलों को अस्थायी रूप से बंद करा दिया गया है. खासतौर पर बुलंदशहर रोड पर स्थित एक दर्जन से ज्यादा नॉनवेज होटलों को कावड़ यात्रा को देखते बंद करवा दिया गया है.

Jul 12, 2025 14:53 (IST)

हरदोई: माफिया अनुपम दुबे की 1 करोड़ 94 लाख की संपत्ति हुई कुर्क

हरदोई में माफिया अनुपम दुबे की 1 करोड़ 94 लाख की संपत्ति  कुर्क की गई है

Advertisement
Jul 12, 2025 14:52 (IST)

अमरोहा: ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली गुजरते ही पुल धंसा

अमरोहा में ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली गुजरते ही एक पुल धंस गया. ये पुल करोड़ों का लागत से बना था.  पुल गिरने से  ग्रामीण को आने-जाने में भारी दिक्कत हो रही है.

Jul 12, 2025 14:50 (IST)

अमरोहा: अंडे की ग्रेवी परोसने को लेकर भड़के कांवड़ी

सावन माह में अंडे की ग्रेवी परोसने का आरोपी लगाकर भड़के कांवड़ियों ने  नेशनल हाईवे पर जमकर हंगामा किया. होटल मालिक इनकी जमकर  नोंकझोग हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले का शांत करवाया. आरोप है कि कांवड़ियों को सब्जी में अंडे की ग्रेवी दी गई थी.

Advertisement
Jul 12, 2025 12:02 (IST)

सीवान में चुनावी कुर्सियों को लेकर मची होड़, बाजार में बढ़ी डिमांड

बिहार में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाला हैं. जिसको लेकर लोग अलग-अलग तरीके से अपनी तैयारी में लग गए हैं. पार्टी और जनप्रतिनिधि अपने वोटरों को लुभाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. चुनाव में कुर्सी का खेल बहुत ही पुराना हैं. कुर्सी की बात आई तो सीवान इन दिनों चर्चा में है. जहां अलग-अलग पार्टीयों की चुनाव चिन्ह वाले कुर्सियों की बिक्री जोरों पर है. जिसको सभी पार्टियों के नेता और जनप्रतिनिधि खास ऑर्डर देकर बनवा रहे हैं.

Jul 12, 2025 11:58 (IST)

दरगाह क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश

अजमेर की ऐतिहासिक दरगाह और तारागढ़ की पहाड़ियों के समीप स्थित क्षेत्र में रह रहे लोगों को वन विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया गया था. इसी संदर्भ में वार्ड संख्या 46 के निवासी अब्दुल सत्तार ने अपने अधिवक्ता सैयद सादत अली के माध्यम से राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका (संख्या 10210/2025) दायर की थी. मामले की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति अनिल कुमार उपमन ने एक अहम फैसला सुनाते हुए वन विभाग, नगर निगम और जिला प्रशासन अजमेर को यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.

Jul 12, 2025 11:56 (IST)

बागपत: रुपयों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे

बागपत में रुपयों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. संघर्ष का वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. मारपीट में राहुल और मनोज पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं.

Jul 12, 2025 11:54 (IST)

वेलकम इमारत हादसे पर मनोज तिवारी का आया बयान

बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, हमारी लोकसभा के सीलमपुर विधानसभा स्थित वेलकम क्षेत्र के जे जे क्लस्टर में दुखद रूप से एक तीन मंजिल मकान गिर गया है. NDRF पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगा है. अधिकारियों से बात हुई है, 2-3 फीट की अत्यंत संकरी गली होने के कारण थोड़ी प्रॉब्लम हो रही है, पर चार लोगों को रेस्क्यू कर हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया है वो खतरे से बाहर है.

Jul 12, 2025 11:45 (IST)

महोबा: दो शातिर चोरों की डेढ़ करोड़ की अवैध संपत्ति कुर्क

महोबा पुलिस और राजस्व विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों की डेढ़ करोड़ की अवैध संपत्ति कुर्क की है. ये संपत्ति चोरी और अपराध की कमाई से बनाई गई थी. दोनों पर गैंगस्टर एक्ट सहित दर्ज है कई आपराधिक मुकदमें दर्ज है.

Jul 12, 2025 11:42 (IST)

राहुल और तेजस्वी संविधान विरोधी व्यक्ति : बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने की एनडीटीवी से विशेष बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल और तेजस्वी संविधान विरोधी व्यक्ति है.

Jul 12, 2025 10:51 (IST)

"एक राष्ट्र, एक चुनाव" विधेयकों की समीक्षा के लिए गठित JPC के अध्यक्ष की एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत

"एक राष्ट्र, एक चुनाव" से जुड़े दो विधेयकों की समीक्षा के लिए गठित JPC के अध्यक्ष पीपी चौधरी ने एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने कहा  कि अगर कानूनी विशेषज्ञों और स्टेकहोल्डर्स के साथ संविधान (एक सौ उनतीसवां संशोधन) विधेयक, 2024 (Constitution (One Hundred and Twenty–Ninth Amendment) Bill, 2024) पर चर्चा के बाद बिल में संशोधन की ज़रुरत पड़ी तो JPC अपनी रिपोर्ट में इसकी अनुशंसा करेगी.

Jul 12, 2025 10:10 (IST)

चोर समझकर पेड़ में बांधकर युवक को बेरहमी से पीटा

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक युवक की गांववालों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. युवक की हालत नाजुक देखकर उसे  हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. बताया जा रहा है कि युवक को इसलिए मारा गया क्योंकि उसपर चोरी का शक था. ये मामला खागा कोतवाली क्षेत्र का है.

Jul 12, 2025 09:57 (IST)

वाराणसी पुलिस ने पकड़े तितली गैंग के 6 लोग

वाराणसी पुलिस ने तितली गैंग के 6 सदस्यों को चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का आरोप में गिरफ्तार किया है.  इनके पास से सोना चांदी के जेवरात और 6 लाख नकद बरामद किए गए है.

Jul 12, 2025 09:57 (IST)

दादी को कावड़ में बैठाकर पोतों ने करवाई कावड़ यात्रा

श्रवण कुमार की तरह दादी को कावड़ में बैठाकर दो पोतों ने यात्रा करवाई.  विशु और जतिन ने हरिद्वार से हरियाणा तक का 210 किलोमीटर का सफर तय करना है

Jul 12, 2025 09:55 (IST)

वाराणसी: गर्भवती महिला का ऑपरेशन में बच्चा के सर लगा ब्लेट, बच्चा की मौत

वाराणसी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां गर्भवती महिला का ऑपरेशन करते समय डॉक्टर से गलती से बच्चे के सर में ब्लेड लग गया. जिसके कारण बच्चा की मौत हो गई.  

Jul 12, 2025 09:50 (IST)

वाराणसी:थाना परिसर में शादीशुदा महिला ने जहर खाकर दी जान

वाराणसी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार  पूछताछ के लिए थाने आई महिला ने जहर खा लिया. पुलिस ने आरोपी रोशन यादव को गिरफ्तार कर लिया है. महिला के परिजनों की शिकायत के अनुसार रौशन यादव उनकी बेटी को परेशान करता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Jul 12, 2025 09:47 (IST)

नोएडा: पुलिस और बाइक सवार बदमाश के बीच सेक्टर 92 पास में हुई मुठभेड़

नोएडा थाना फेज 2 पुलिस और बाइक सवार बदमाश के बीच  सेक्टर 92 के पास मुठभेड़ हुई है.  मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया है.   पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर  इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

Jul 12, 2025 09:32 (IST)

पटना: मिनी मार्ट संचालक की गोली मारकर हत्या

पटना में हत्याओं का सिलसिला नहीं थम रहा है. ताजा मामला शुक्रवार का है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात मिनी मार्ट संचालक की गोली मार कर हत्या कर दी गई. दरभंगा निवासी विक्रम झा करीब साल भर से पटना में मिनी मार्ट चलाते थे,  6 साल की बच्ची और अपनी पत्नी के साथ मार्ट के ऊपर ही मकान में रहते थे. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है,  पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Jul 12, 2025 09:31 (IST)

ईडी ने एमएससीबी घोटाले में NCP (SP) विधायक रोहित पवार के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत 25,000 करोड़ रुपये के महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक (एमएससीबी) घोटाले में एनसीपी (सपा) विधायक रोहित पवार के खिलाफ एक पूरक आरोपपत्र दायर किया है.

Jul 12, 2025 09:27 (IST)

बिहार: नहर में फोर व्हीलर गिरने से 3 की मौत

बिहार के पालीगंज अनुमंडल के रनिया तालाब थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है. सरैया गांव के पास एक फोर व्हीलर गाड़ी अनियंत्रित होकर पानी भरी नहर में गिर गई, जिसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हैं जिनका इलाज विक्रम सीएचसी में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, सभी लोग छत्तीसगढ़ से वैशाली अपने साले के शादी कि सालगिरह समारोह में शामिल होने आ रहें थे.

Jul 12, 2025 09:25 (IST)

विधायक के होटल में छेड़खानी मामला, आरोपी को जेल भेज गया

रत्नाकर होटल में महिला का वीडियो बनाने वाले आरोपी की तस्वीर सामने आने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.  आरोपी का देश के बड़े-बड़े राजनेताओं के साथ तस्वीर है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कलराज मिश्रा, विधायक रत्नाकर मिश्रा, जिले के डीएम एसपी और होटल मालिक के घर वालों के साथ भी तस्वीर है. वही अब कांग्रेस ने भी अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर लिखा है मिर्जापुर से भाजपा विधायक जो खुद को 'मोदी का परिवार' बताते हैं उनके होटल में स्नान कर रही महिला का वीडियो बनाया जाता है कृपया भाजपाई नेताओं के होटलों में ठहरने से बचें भाजपा और भाजपाइयों का चाल-चरित्र और चेहरा अब सबके सामने है.

Jul 12, 2025 07:46 (IST)

नंदुरबार पुलिस ने जिले में मकोका के तहत पहली बार कार्रवाई की

नंदुरबार पुलिस ने जिले में मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम, 1999) के तहत पहली बार कार्रवाई की है. राजया नागेश वाल्वी और उमदया पडवी के नेतृत्व वाले एक आपराधिक गिरोह के सात सदस्यों पर मामला दर्ज किया गया है. गिरोह ने प्रभुत्व स्थापित करने और आतंक फैलाने के लिए संगठित तरीके से अपराध किए. पहले के मामलों में ज़मानत मिलने के बावजूद, आरोपियों ने कानून की घोर अवहेलना करते हुए आपराधिक गतिविधियाँ जारी रखीं.

Jul 12, 2025 07:29 (IST)

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की बढ़ीं मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट

सहारनपुर से कांग्रेस के लोकसभा सांसद इमरान मसूद की कानूनी मुश्किलें बढ़ गई हैं. गाजियाबाद स्थित सीबीआई और ईडी कोर्ट ने शुक्रवार को उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है. यह कार्रवाई 2007 में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रहते हुए कथित 40 लाख रुपये की अवैध निकासी के मामले में की गई है.

Jul 12, 2025 07:27 (IST)

रुड़की: बेल्दा गांव में टक्कर के बाद कांवड़ियों ने जिला प्रशासन के वाहन में तोड़फोड़ की

रुड़की के बेल्दा गांव में टक्कर के बाद कांवड़ियों ने जिला प्रशासन के वाहन में तोड़फोड़ की. बताया जा रहा है कि कांवड़ियों से हुई टक्कर के बाद ये हमला किया गया. कांवड़ियों ने एक स्कॉर्पियो वाहन में तोड़फोड़ की. वाहन में बैठे राजस्व अधिकारी ने स्थिति को भांप लिया और अपनी जान बचाकर भाग निकले.

Jul 12, 2025 07:23 (IST)

समृद्धि एक्सप्रेसवे टोल बूथ पर गोलीबारी, एक घायल

शुक्रवार रात करीब 9 बजे छत्रपति संभाजीनगर के सावंगी के पास समृद्धि एक्सप्रेसवे टोल बूथ पर गोलीबारी की घटना हुई. दो कर्मचारियों के बीच हुई हाथापाई के दौरान अचानक बंदूक चल गई और गोली सीधे एक कर्मचारी के पेट में जा लगी. गोलीबारी में भरत घाटगे गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए घाटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. गोलीबारी के बाद दूसरा कर्मचारी मौके से फरार हो गया.

Jul 12, 2025 07:21 (IST)

बलिया: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में बदमाश घायल

बलिया के भीमपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश के पैर में गोली लगी है और उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस कहना है कि भीमपुरा थाना क्षत्रे के लोहटा पुलिया पर वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटर साइकिल पर बैठे दो लोगों को रुकने का इशारा किया गया. लेकिन मोटरसाइकिल चालक बिना रुके पीछे मोड़कर खेत की तरफ भागने लगा.

Jul 12, 2025 07:19 (IST)

गन्ना मंत्री पहुंचे रीगा चीनी मिला, किसानों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

बिहार सरकार के गन्ना मंत्री कृष्ण नंदन पासवान रीगा चीनी मिल पहुंचे, जहां उन्होंने गन्ना किसानों के बकाया राशि का भुगतान किया. किसानों के बकाया पैसा का भुगतान होने से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई और उनके मुरझाये चेहरे मुस्कान लौट आया है.

Jul 12, 2025 07:17 (IST)

AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट पर आया एयर इंडिया का बयान

एयर इंडिया ने AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट पर बयान दिया है.  एयर इंडिया ने AI171 विमान हादसे में जान गंवाने वालों और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना जताई है. कंपनी ने कहा "हम इस दुख की घड़ी में पूरी तरह परिवारों के साथ हैं और हरसंभव मदद कर रहे हैं." एयर इंडिया ने आज (12 जुलाई 2025) जारी की गई प्रारंभिक जांच रिपोर्ट की पुष्टि की है. कंपनी ने बताया कि वह नियामकों और अन्य एजेंसियों के साथ लगातार संपर्क में है. एयरलाइन्स ने कहा कि हादसे की जांच अभी चल रही है, इसलिए वह फिलहाल किसी भी तकनीकी विवरण पर टिप्पणी नहीं करेगी. एयरलाइन्स ने सभी सवाल AAIB  को भेजने की अपील की है.

Jul 12, 2025 07:10 (IST)

राधिका केस में कल से अब तक क्या-क्या हुआ? मामले की जानें बड़ी बातें

9 जुलाई, 2025 को हरियाणा के गुरुग्राम में स्टेट लेवल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके पिता दीपक यादव द्वारा गोली मारकर हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है. हर दिन कुछ ना कुछ इसमें नए खुलासे हो रहे हैं. बीते 24 घंटे में राधिका मर्डर केस में क्या नया पता चला है, इसके बारे में आपको जानकारी देते हैं. 

Featured Video Of The Day
Radhika Yadav Murder Case: Music Video में राधिका के साथ काम करने वाले Singer Inam ने क्या बताया?