जब बेखौफ कुत्तों का हुआ शेरों से सामना, दिलचस्प है वायरल वीडियो

सावरकुंडला के थोराडी गांव में गौशाला के द्वार पर कुत्ते शेरों से आमने-सामने आ गए. शेरों से डरने की बजाय कुत्तों ने शेरों से जमकर मुकाबला किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

गुजरात के सावरकुंडला के थोराडी गांव से कुत्तों और शेरों की भिड़ंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस लड़ाई में कुत्तों और शेरों के बीच घमासान युद्ध हुआ और बीच में एक गेट है, जो दोनों को रोक रहा है.

सावरकुंडला के थोराडी गांव में गौशाला के द्वार पर कुत्ते शेरों से आमने-सामने आ गए. शेरों से डरने की बजाय कुत्तों ने शेरों से जमकर मुकाबला किया. शिकार की तलाश में निकले शेरों को कुत्ते मिले. लेकिन ये कुत्ते शेर से कम नहीं हैं. यह कुत्ता अपने से कई गुना भारी और खतरनाक शेर से बिल्कुल नहीं डरता और उससे भिड़ जाता है.

थोर्डी गांव में गौशाला के गेट पर लोहे की बाड़ लगी होने के कारण शेर और कुत्ते टकराए तो नहीं. लेकिन जो वीडियो सामने आया है वो काफी दिलचस्प है. शेर कुत्ते के इस आक्रामक अंदाज को देख कर पीछे भी हट जाते हैं. दोनों में आमने-सामने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गया. सोशल मीडिया यूजर इस वीडियो पर रिएक्शन दे रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 पर 5 बड़े नेताओं की भविष्यवाणी | Amit Shah | Nitish | Tejashwi Yadav | Yogi