LIC का IPO 4 मई को हो रहा लॉन्च, प्राइस बैंड 902-949 रुपये के बीच : सूत्र

सरकार के सूत्रों ने यह बताया है. यह आईपीओ 2 मई को एंकर इनवेस्टर्स के लिए खोला जाएगा और 4 से 9 मई के बीच निवेशकों के लिए खुला रहेगा. सूत्रों ने ये बताया है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
LIC IPO : एलआईसी का ये आईपीओ चार मई को आम निवेशकों के लिए खुलेगा
नई दिल्ली:

भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी का आईपीओ का प्राइस बैंड  (LIC IPO Price Band ) 902 से 949 रुपये के बीच होगा. सरकार के सूत्रों ने मंगलवार को ये जानकारी दी. इसे देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक निर्गम प्रस्ताव  कहा जा रहा है. सूत्रों ने जानकारी दी है कि इसका प्राइस बैंट 902 से 949 रुपये के बीच रहेगा. इसमें एलआईसी पॉलिसीधारकों को 60 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. जबकि रिटेल निवेशकों और कंपनी के कर्मचारियों को 45 रुपये की छूट मिलेगी. सरकार के सूत्रों ने यह बताया है. यह आईपीओ 2 मई को एंकर इनवेस्टर्स के लिए खोला जाएगा और 4 से 9 मई के बीच निवेशकों के लिए खुला रहेगा. सूत्रों ने ये बताया है. सूत्रों का कहना है कि एलआईसी बोर्ड ने शनिवार को आईपीओ का आकार 5 फीसदी से घटाकर 3.5 फीसदी करने की मंजूरी दी थी.

अगले हफ्ते IPO लॉन्च होने की अटकलों के बीच LIC कल करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

सरकार को इस हिस्सेदारी के बेचने से करीब 21 हजार करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है, हालांकि यह बाजार नियामक यानी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) की मंजूरी पर निर्भर करेगा. हालांकि सरकार के सूत्रों का कहना है कि इस हिस्सेदारी को 5 फीसदी तक बढ़ाने का विकल्प खुला हुआ है, अगर ऐसा होता है तो सरकार को करीब 30 हजार करोड़ रुपये मिल सकते हैं. 

एलआईसी के आईपीओ का साइज भले ही कम किया गया हो, लेकिन 21 हजार करोड़ रुपये के आंकड़े के साथ भी यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. यह 2021 में पेटीएम के 2021 के आईपीओ से बड़ा ही होगा, जो 18,300 करोड़ रुपये का था. इससे पहले कोल इंडिया का 2010 में आईपीओ 15,500 करोड़ रुपये का था, जबकि रिलायंस पावर का 2008 में आईपीओ 11,700 करोड़ रुपये का था. 

Advertisement

LIC ने 27 अप्रैल 2022 को  12.30 बजे एक प्रेस कान्फ्रेंस बुलाई है, इसमें मीडिया के सामने आईपीओ की सारी जानकारियां रखी जा सकती हैं. सूत्रों ने बताया है कि एलआईसी अगले हफ्ते 4 मई, 2022 को स्टॉक एक्सचेंज पर अपना आईपीओ लांच कर सकती है और 27 अप्रैल को इस बारे में स्थिति साफ होगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Assembly Elections 2027: CM Yogi के खिलाफ Akhilesh Yadav का 25 हज़ार वाला प्लान!
Topics mentioned in this article