मेरे पति को भारत में रहने दें या फिर मुझे भी पाकिस्तान भेज दिया जाए: भारतीय महिला

दौलत बी ने कभी विदेश यात्रा नहीं की. वह 2011 से कुछ समय पहले गुलजार के एक गलत नंबर डायल करने की वजह से उनके संपर्क में आई थी. उस समय गुलजार हैदराबाद के अपने दोस्त से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पाकिस्तानी नागरिक शेख गुलजार खान उर्फ गुलजार मसीह की हिंदुस्तानी पत्नी ने उसे पाकिस्तान नहीं भेजने की अपील की है.
नंदयाल (आंध्र प्रदेश):

आंध्र प्रदेश में 35 वर्षीय भारतीय महिला ने अधिकारियों से हाल में जेल से रिहा हुए पाकिस्तान के नागरिक अपने पति को भारत में रहने देने या अपने पांच बच्चों को लेकर उसके साथ पाकिस्तान जाने देने की अपील की है. पाकिस्तानी नागरिक शेख गुलजार खान उर्फ गुलजार मसीह (51) को पिछले सप्ताह हैदराबाद के निकट चेरलापल्ली केंद्रीय कारागार से रिहा किया गया था. आंध्र प्रदेश के नांदयाल जिले में रहने वाली भारतीय नागरिक दौलत बी ने गुलजार की हिरासत को लेकर तेलंगाना उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी, जिसके बाद गुलजार को रिहा किया गया.

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सियालकोट के रहने वाले गुलजार को 2011 में जाली दस्तावेजों और अवैध रूप से भारत में दाखिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. गुलजार ने दौलत बी से शादी की थी और वह नांदयाल में पुताई का काम करता था. पहले ही एक बच्चे की मां बी ने गुलजार से शादी की और फिर दोनों के चार बच्चे हुए.

दौलत बी ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, “मेरे पति को यहीं रहना है. उन्हें यहां रहने का अवसर दिया जाना चाहिए. यही मेरी इच्छा है. जब मेरी बारी आएगी तो मैं यह बात अदालत को बताऊंगी.” वह हैदराबाद में तेलंगाना उच्च न्यायालय जाने की तैयारी कर रही हैं, जहां 27 जुलाई को उनके पति के मामले पर सुनवाई होनी है.

महिला ने कहा कि उन्होंने अब तक अपने पति के मामले में किसी भी प्राधिकारी से अपील नहीं की है, लेकिन अब वह ऐसा करेंगी क्योंकि हैदराबाद पुलिस ने उन्हें बताया था कि गुलज़ार को पाकिस्तान भेज दिया जाएगा. उन्होंने कहा, 'हैदराबाद पुलिस ने मुझसे कहा है कि उन्हें (गुलजार) पाकिस्तान भेज दिया जाएगा. आपको (बी) को यहीं रहना होगा लेकिन उन्हें जाना होगा. लेकिन मैंने उनसे कहा कि वे हमें अलग न करें. अगर उन्हें ले जाया गया तो हम कैसे रह सकते हैं? मैंने उनसे कहा कि गुलजार को यहां रहने की अनुमति दें.'

दौलत बी ने कभी विदेश यात्रा नहीं की. वह 2011 से कुछ समय पहले गुलजार के एक गलत नंबर डायल करने की वजह से उनके संपर्क में आई थी. उस समय गुलजार हैदराबाद के अपने दोस्त से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे.

Featured Video Of The Day
Jharkhand Election: 'पाई-पाई का हिसाब लिया जाएगा', BJP पर बरसे CM हेमंत | Hemant Soren EXCLUSIVE