महामारी के बीच हवाई टिकट रद्द करने वाले एक-तिहाई से भी कम लोगों को मिला ‘रिफंड’

एक सर्वेक्षण में पता चला कि महामारी की तीसरी लहर के आने की वजह से जिन लोगों को होटलों की अपनी बुकिंग निरस्त करनी पड़ी उनमें से 34 प्रतिशत को ही पैसा वापस मिला.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सर्वेक्षण में भारत के 332 जिलों से 20,000 से अधिक लोगों के जवाब आए.
मुंबई:

कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के ओमिक्रॉन वैरिेंएट के रूप मे आई तीसरी लहर के कारण हवाई उड़ानों (Air Flight) के टिकट रद्द (Ticket Cancellation) करने वाले एक-तिहाई से भी कम लोगों को रिफंड या टिकट का पैसा वापस मिल पाया है. एक ऑनलाइन सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है. ऑनलाइन कम्युनिटी मंच लोकलसर्किल्स के एक सर्वेक्षण में पता चला कि महामारी की तीसरी लहर के आने की वजह से जिन लोगों को होटलों की अपनी बुकिंग निरस्त करनी पड़ी उनमें से 34 प्रतिशत को ही पैसा वापस मिला. इस सर्वेक्षण में भारत के 332 जिलों से 20,000 से अधिक लोगों के जवाब आए.

कोरोनावायरस ने 20 हजार करोड़ का झटका एय़रलाइनों को दिया, हवाई अड्डों को भी घाटा

ओमिक्रॉन वैरिेंएट के मामले तेजी से बढ़ने के कारण भारत में ऐसे अनेक लोगों को अपनी यात्राएं रद्द या स्थगित करनी पड़ी हैं जिन्होंने जनवरी से मार्च के बीच यात्रा कार्यक्रम बना रखा था. उनमें से कुछ ने एयरलाइंस और होटलों से बुकिंग के लिए जमा की गई राशि वापस मांगी है. सर्वेक्षण में हवाई यात्रा निरस्त होने के संबंध में पहला प्रश्न पूछा गया था जिसके जवाब में 29 प्रतिशत लोगों ने कहा, ‘‘ट्रैवल एजेंटों और एयरलाइन कंपनियों ने रद्दीकरण स्वीकार कर लिया और पूरा पैसा लौटा दिया, वहीं 14 प्रतिशत ने कहा कि उन्हें आंशिक राशि मिली है.''

दिल्ली प्रशासन ने एयर इंडिया और ईरान की निजी एयरलाइन को कोविड दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी किया

Advertisement

वहीं, 29 प्रतिशत लोगों ने बहुत कम पैसा लौटाए जाने की भी बात कही. करीब 14 प्रतिशत लोगों के अनुसार उन्हें धनराशि नहीं लौटाई गई लेकिन बाद की तारीख के लिए उनका टिकट बुक कर दिया गया. लोकलसर्किल्स के संस्थापक सचिन तापड़िया ने कहा, ‘‘इस मंच पर लोग राय दे रहे हैं कि सरकार को कोविड महामारी जारी रहने तक यात्रा बुकिंग रद्द किए जाने पर, खासतौर पर एयरलाइंस और होटलों के लिए पैसा वापसी की विशेष नीति बनानी चाहिए.''

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IND vs AUS BREAKING: Australia ने शुरु की बल्लेबाजी, पहली पारी में भारत ने बनाए 185 रन, All Out
Topics mentioned in this article