गाजियाबाद में कोर्ट के फर्स्ट फ्लोर पर आया तेंदुआ, हमला करके कई लोगों को किया घायल

कोर्ट परिसर में हमला करने के बाद तेंदुआ एक कमरे के बाहर बैठ गया, इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने खुद को कमरों में बंद कर लिया

विज्ञापन
Read Time: 9 mins

गाजियाबाद के कोर्ट परिसर में एक कमरे के बाहर बैठा तेंदुआ.

गाजियाबाद:

गाजियाबाद में आज कोर्ट के फर्स्ट फ्लोर पर तेंदुए के आने से हड़कंप मच गया. तेंदुए ने कई लोगों को घायल कर दिया जिसके बाद वकील और कोर्ट के स्टाफ ने खुद को कमरों म बंद कर लिया. पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी गई है और पुलिस और फारेस्ट की टीम भी पहुंच रही है. बताया जा रहा है कि फर्स्ट फ्लोर पर तेंदुआ अचानक आ गया और उसने वहां कई लोगों को हमला करके घायल कर दिया. 

हमला करने के बाद तेंदुआ एक कमरे के बाहर बैठ गया. इसके बाद लोगों ने खुद को कमरों में बंद कर लिया. तेंदुए के हमले से कई लोग लहूलुहान हो गए हैं. किसी के सर से, किसी के हाथ से तो किसी के पैर से खून की धार बह रही है. 

चश्मदीदों ने बताया कि तेंदुआ वयस्क है और बेहद आक्रमक है. कोर्ट में मौजूद वकील अपनी सुरक्षा के लिए आसपास पड़े डंडे और बेल्ट आदि हाथों में लिए हुए हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि करीब एत साल पहले कोर्ट के पास राजनगर में ही तेंदुआ सीसीटीवी में कैद हुआ था. 

Topics mentioned in this article