Success Story: लाखों की नौकरी छोड़ शुरू की जैविक खेती, 150 विदेशी शोधार्थियों को सिखा चुके हैं आर्गेनिक खेती का गुर

Success Story: ईश्वर सिंह वर्ष 2004 तक बड़े शहरों में कार्पोरेट जॉब करते थे, लेकिन छह लाख के पैकेज की नौकरी छोड़कर अपने चुंडियावाड़ा गांव आ गए और करीब 18 बीघा जमीन पर फार्महाउस बनाकर जैविक खेती कर रहे है और आस-पास गांवों में भी जैविक खेती को लेकर जागरूक कर रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
राजस्थान में खेत में काम करते विदेशी शोधार्थी
डूंगरपुर:

Rajasthan Sucess Story:राजस्थान में क्रिसमस और नए वर्ष के मौके पर अक्सर देशी और विदेशी मेहमानों की संख्या बढ़ जाती है, लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यहां पहुंचने वाले कुछ विदेशी मेहमान पर्यटन के लिए नहीं, बल्कि यहां ऑर्गेनिक खेती और पशुपालन के गुर भी सीखने पहुंचते हैं. 

जी हां, वर्ष 2004 तक बड़े शहरों में कार्पोरेट जॉब करने वाले ईश्वर सिंह राठौड़ लाखों का पैकेज की नौकरी छोड़कर अपने चुंडियावाड़ा गांव बस गए और करीब 18 बीघा जमीन पर फार्महाउस बनाकर जैविक खेती शुरू की. ईश्वर सिंह करीब दो दशक से जैविक खेती कर रहे हैं और आसपास के गांवों को ही नहीं, विदेशियों को भी जैविक खेती के गुर सिखा रहे हैं. 

राजस्थान में जैविक खेती सीखने आने वाले विदेशी मेहमानों का यह सिलसिला नया नहीं है, बल्कि ईश्वर सिंह राठौड़ पिछले 17 वर्षो से जिले के चुंडियावाडा में ऑर्गेनिक खेती के गुर विदेशियों को सिखा रहे हैं.

डूंगरपुर जिले के लीलवासा ग्राम पंचायत क्षेत्र के चुंडियावाडा गांव में आर्गेनिक खेती और पशुपालन के देशी गुर सीखने के लिए पिछले 17 वर्षो से विदेशी सैलानी पहुंच रहे है, जहां वो जैविक कृषि के गुर सीख रहे हैं और आज भी यह सिलसिला जारी है. दिसंबर माह में भी फ्रांस, स्वीडन व इंग्लैंड से कई विदेशी शोधार्थियों का चुंडियावाडा गांव पहुंचा है.

खेतों में काम करते विदेशी शोधार्थी

11 दिसंबर को फ्रांस से आए दंपत्ति इम्यूलन और मेरिन गांव के ही ईश्वर सिंह राठौड़ के फार्म हॉउस पर रुके हैं और उनके परिवार के साथ ही रहते हैं. इम्युलन फ्रांस में दूध डेयरी फार्म की कंपनी में क्वालिटी मैनेजर के पद पर कार्यरत थे, जो सेवानिवृति के बाद कृषि कार्य देखते है, जबकि उनकी पत्नी मेरिन ब्यूटी पार्लर का कार्य करती है. 

राजस्थान के ग्रामीण अंचलों में पहुंचे विदेशी मेहमान यहां गांवों में भ्रमण कर यहां की संस्कृति का आनंद लेते हैं. विदेशी मेहमान सनातन धर्म की और भी आकर्षित हो रहे हैं और बाकायदा देव सोमनाथ मंदिर, वसुंधरा माताजी मंदिर में गए.

6 दिसंबर से इंग्लैंड से चुंडियावाडा गांव में पहुंचे स्टीव एक टूर मैनेजर में गाइड का कार्य करते थे. नौकरी पूर्ण होने के बाद बिल्डिंग कार्य, टाइल्स फिटिंग आदि कार्य कर ते है, वो फार्म हाउस पर साथियों के साथ मिलकर मुर्गीपालन के लिए छोटा कमरा तैयार कर रहे है, जबकि 9 दिसंबर को स्वीडन से यहां आए टॉमस समुद्र में मछली पकड़ने का कार्य करते थे. सेवानिवृति के बाद कृषि कार्य के साथ-साथ टॉमस भारतीय कल्चर की जानकारी जुटाने भारत आए हैं.

फ्रांस से आए दंपत्ति इम्यूलन व मेरिन ईश्वर सिंह राठौड़ के फार्म हॉउस पर रुके हैं और उनके परिवार के साथ ही रहते हैं. इम्युलन फ्रांस में दूध डेयरी फार्म की कंपनी में क्वालिटी मैनेजर के पद पर कार्यरत थे, जो सेवानिवृति के बाद कृषि करते हैं और पत्नी मेरिन ब्यूटी पार्लर का कार्य करती है. 

इम्यूलन व मेरिन ने बताया कि खेतों में देशी किस्म का खाद और बीज उपयोग में लेने से मनुष्य को बीमारियों से निजात मिलेगी. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में लोग सभी कृषि कार्य मशीनरी एवं केमिकल युक्त खाद बीज से करते हैं, जिससे बीमारियां फैलने का खतरा भी बना रहता है. उन्होंने बताया कि उनका यहां आने का मकसद खेती सीखना था, जिसका प्रयोग अपने देश में करेंगे.मेरिन ने कहा, अब हम जैविक खाद से बना अनाज ही इस्तेमाल करेंगे.

Advertisement

कृषि कार्य में तल्लीन विदेशी मेहमान

वर्ल्डवाइड ऑर्गेनाइजेशंस आर्गेनिक फार्मर्स के सदस्य और फॉर्म हाउस के मालिक ईश्वर सिंह राठौड़ की संस्था में करीब 30 पश्चिमी देश के शोधार्थी जुड़े है, यहां जैविक खेती सीखने व सिखाने की परम्परा है. उन्होंने बताया कि विभिन्न देशों से जैविक खेती के गुर सीखने के लिए विदेशी यहां आते हैं, 16 वर्षो में 14 देशों से 150 से अधिक शोधार्थी यहां आ चुके हैं.

ईश्वर सिंह ने बताया कि करीब 16 वर्ष से करीब 14 देशों से 150 से अधिक विदेशी शोधार्थी चुंडियावाडा गांव में आने का सिलसिला जारी है. खेती-बाड़ी के गुर सीखने आए विदेशी मेहमान भारतीय संस्कृति के अनुसार यहां रहन-सहन और भारतीय भोजन भी ग्रहण करते हैं.

भारतीय पहनावे के फैन हुए विदेशी मेहमान

विदेशी मेहमान स्टीवन व थॉमस ने बताया कि भारत की प्रकृति बहुत ही अच्छी है. गांवों में रहकर जैविक खेती, पशुओं का दूध दुहना, चारा डालना, फसल काटना आदि सब काम कर रहे है. जैविक खेती को समय की मांग बताते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए उक्त संस्था से जुड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि यहां के बारे में संस्था से ही पता चला है, जिसके बाद जैविक खेती व पशुपालन का कार्य सीखने चुंडियावाडा गांव आ गए है. 

Advertisement

जैविक खेती के गुरू सीख रहे विदेशी मेहमान

राजस्थानी व्यंजन की रेसिपी सीख रहे विदेशी

टॉमस ने बताया, यहां के लोगों का रहन-सहन व पहनावा बहुत अच्छा है, हमारे वहां पर जींस व टी-शर्ट ही लोग पहनते हैं. जबकि यहां पर सभी तरह के कपड़े व पहनावा देखने को मिलता है. हम यहां पर बनने वाले व्यंजन की रेसिपी सीख रहे हैं. हमारे वहां के व्यंजन की रेसिपी भी हम अवगत करा रहे हैं. यहां के परिवार में एकता व संगठित परिवार है. यहां परिवार के सब लोग एक साथ भोजन करते हैं. वर्तमान में इस तरह के व्यवहार, सोच की जरूरत है. 

नौकरी छोड़कर जैविक खेती कर रहे हैं ईश्वर सिंह

ईश्वर सिंह वर्ष 2004 तक बड़े शहरों में कार्पोरेट जॉब करते थे, लेकिन लाखों का पैकेज की नौकरी छोड़कर अपने चुंडियावाड़ा गांव आ गए और करीब 18 बीघा जमीन पर फार्महाउस बनाकर जैविक खेती कर रहे है और आस-पास गांवों को ही नहीं, बल्कि विदेशी शोधार्थियों को भी जैविक खेती के गुर सिखा रहे हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-अमेरिका में लाखों की नौकरी छोड़ भारत लौटा इंजीनियर, भुट्टे की खेती कर शुरू की कमाई, बोला - वहां वो मज़ा नहीं...

Featured Video Of The Day
Trump 2.0 | Paris Agreement से America निकला, WHO को भी Donald Trump ने मार दी ठोकर | NDTV Xplainer