Budget 2021 पर CM शिवराज सिंह चौहान बोले- ये आत्मनिर्भर भारत का बजट

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) ने आम बजट (Budget 2021) पर ट्वीट किया, 'बजट 2021-22 भारत के नागरिकों के कौशल और कौशल को बढ़ावा देने के लिए निर्धारित है.'

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) संसद में आम बजट (Union Budget 2021) पेश कर रही हैं. वह तीसरी बार बजट पेश कर रही हैं. वित्त मंत्री ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, कृषि समेत कई क्षेत्रों के लिए अहम घोषणाएं की हैं. बजट को लेकर नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आम बजट को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने ट्वीट किया, 'भारत ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में आर्थिक विकास की एक नई सुबह देखी है. सरकार द्वारा कई कदम उठाए गए, निर्णय लिए गए, जो न केवल वर्तमान में लाभान्वित करेंगे बल्कि भविष्य में भी हमें लाभान्वित करेंगे.'

शिवराज सिंह चौहान एक अन्य ट्वीट में लिखते हैं, 'प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए उठाए गए कदम और व्यापार के लिए अनुकूल परिस्थितियां आत्मनिर्भर भारत बनाने में मदद करेंगी.'

Advertisement

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) ने ट्वीट किया, 'बजट 2021-22 भारत के नागरिकों के कौशल और कौशल को बढ़ावा देने के लिए निर्धारित है. यह वैश्विक समृद्धि के लिए एक बहुगुणक होगा. कोरोना काल के बाद देश की अर्थव्यवस्था पहले से ही अच्छे संकेत दे रही है. बजट 2021-22 आत्मनिर्भर भारत को दिशा देने के लिए निर्धारित है.'

Advertisement
Advertisement

VIDEO: वित्त मंत्री ने जैसे ही पढ़ना शुरू किया बजट भाषण, हंगामा करने लगा विपक्ष

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: मिट गई उद्धव और राज ठाकरे के बीच की दूरियां?