सुप्रीम कोर्ट.
नई दिल्ली:
सोमवार को भी सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकीलों को धमकी भरे रिकॉर्डेड कॉल मिले. इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम से कॉल किए गए हैं. इस बार 26 जनवरी पर दिल्ली में कश्मीर का झंडा फहराने की धमकी दी गई है. अनुच्छेद 370 को हटाने के खिलाफ येह कॉल किए गए हैं.
धमकी के कॉल में कहा गया है कि घाटी की लड़ाई दिल्ली की सड़कों पर आ जाएगी. कॉल करने वालों ने मुजाहिदीन को दिल्ली चलो का आह्वान किया है. फिर दिल्ली में जो होगा उसकी जिम्मेदार केंद्र की मोदी सरकार होगी.
कॉल में कहा गया है कि 370 हटाने में सुप्रीम कोर्ट की भी सरकार के बराबर जिम्मेदारी है. कश्मीर की लड़ाई दिल्ली में लड़ी जाएगी और दुनिया देखेगी. कहा गया है कि सिख फॉर जस्टिस भी खालिस्तानी की इस लड़ाई को दिल्ली ला रहा है.
Featured Video Of The Day
C. P. Radhakrishnan Profile: NDA ने क्यों चुना सीपी राधाकृष्णनन को Vice President Candidate?