दिल्ली के ग्रेटर कैलेश में नादिश शाह मर्डर मामले में लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस कुणाल छाबड़ा से पूछताछ कर रही है और अब मामले से जुड़ी लॉरेंस बिश्नोई और कुणाल छाबड़ा की फोन कॉल की बातें भी सामने आई हैं. दोनों के बीच रंगदारी को लेकर बात हो रही है. फोन कॉल में सुना जा सकता है कि लॉरेंस बिश्नोई, कुणाल से रंगदारी की मांग कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से ही रंगदारी की मांग की थी.
सूत्रों के मुताबिक कथित अवैध कॉल सेंटर माफिया कुणाल छाबड़ा से रंगदारी की मांग करते हुए लॉरेंस बिश्नोई ने मई 2023 में वीडियो कॉल किया था. इसके साथ ही उसने पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. कुणाल छाबड़ा ने 14 जून 2023 को लॉरेंस और गोल्ड बरार के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
पहली कॉल
- कुणाल छाबड़ा- गाड़ी साइड लगा लूं
- लॉरेंस विश्नोई - हां लगा ले, जहां मर्जी हो वहां लगा ले, अब कोई दिक्कत नहीं तू बात कर
- कुणाल छाबड़ा - नहीं लगा ली मैने गाड़ी साइड लगा ली, हां जी अब आदेश करो क्या करना है, अब पहचान लिया मैने
- लॉरेंस बिश्नोई - भाई चमत्कार देखना है कि हमें देखना है
- कुणाल छाबड़ा - नहीं नहीं ,हमें चमत्कार क्यों देखना है, हमने शक्ल देख ली, हमारे लिए चमत्कार हो गया
- लॉरेंस विश्नोई - तो भाई देख ले तेरे को बोला था पैसों के लिए
- कुणाल छाबड़ा - दो थोड़ा टाइम मैं कर देता हूं, आप कब फोन करोगे मैं दुबई आया हूं
- लॉरेंस बिश्नोई - मैं तो कर ही रहा हूं फोन
- कुणाल - अगले महीने की 5 तारीख को इंडिया आ जाऊंगा
- लॉरेंस - इतना टाइम नही है हमारे पास
- कुणाल - अच्छा जी
- चल तू फोन रख
दूसरी बातचीत
- लॉरेंस बिश्नोई - भाई तो फिर मानेगा
- कुणाल छाबड़ा - नहीं, मैने मान लिया देख लिया भाई को, देख लिया, देख लिया भाई को
- लॉरेंस विश्नोई - चल सही है, हम दुबारा बात नहीं करते, तेरे को प्रोटेक्शन देंगे, तुझे कोई दिक्कत नहीं होगी जो तेरा दुश्मन वो मेरा दुश्मन है. दिक्कत आने नहीं बढ़ानी, ठीक है हमारा जो काम है हम कर रहे हैं जो तुम्हारा है तुम कर रहे हो.
- कुणाल छाबड़ा - हां, ठीक है
- लॉरेंस बिश्नोई - तो 4 - 5 करोड़ की जो बच्चो की बात हुई थी
- कुणाल - 4 - 5 करोड़ नहीं, 1 करोड़ ही लगाया था
- लॉरेंस बिश्नोई - मैं गलत कह रहा हूं, बच्चे तो बच्चे होते हैं न
- कुणाल छाबड़ा - बिल्कुल होते हैं
- लॉरेंस विश्नोई - गलत बोल रहा हूं ये चीज, मुझे नहीं बोलना चाहिए, लेकिन ये तो करना पड़ेगा न
- कुणाल छाबड़ा - जी सही है लाइफ में कुछ काम है तो सब को लेकर आगे चलना पड़ेगा
- लारेंस विश्नोई - मैं नहीं चाहता कोई बात आगे बढ़े, सब कुछ प्यार से हो जाए वही ठीक है, तू ये लगा ले तू कितनी बात टॉयलेट जाता है हमें ये तक पता है
तीसरी काल
- लॉरेंस बिश्नोई - तेरे चक्कर में मेरे लड़के पकड़े गए हैं आज 10, अब बेटा तूने दुश्मनी ले ली मेरे साथ
- कुणाल छाबड़ा - मेरे चक्कर में क्यों पा जी मैने क्या किया ?
- लॉरेंस विश्नोई - तेरे चक्कर में पकड़े गए हैं लड़के, तूने पैसे देके जो करा वो देखियो अब
- कुणाल छाबड़ा - किसको पैसे दिए पाजी, मैंने किसी को पैसे नहीं दिए
- लॉरेंस विश्नोई - पुलिसवालों को पैसे दिए न
- कुणाल छाबड़ा - किसी पुलिसवालों को पैसे नहीं दिए, मुझे फोन आया था ,पंजाब से किसी आपके एसटीएफ के वंदे ने फोन किया है, उन्होंने पूछा कि मुझे फोन आया कि तुम शिकायत क्यों नहीं कर रहे, मैने कहा कि मुझे कोई शिकायत नहीं करनी, मैं आपको नंबर भी दे देता हूं
- लॉरेंस बिश्नोई - कौन था
- कुणाल छाबड़ा - अब ये मुझे कैसे पता आप कहो तो नंबर भी दे देता हूं
- लॉरेंस बिश्नोई - मुझे क्यों चाहिए नंबर अब तो तेरी टिकट कट गई. तू किसी बात पर नहीं आया न, देख ले आज की न्यूज पकड़े गए हमारे 10 लड़के, जो तू घूमता है फरारी से बता रहा था उस दिन, अभी 2 दिन मिला नहीं, कोई दिक्कत नहीं है फिर मिल जाएगा, हमें तो थोड़ा टाइम चाहिए, 1 मिनट भी नहीं चाहिए, ठीक है, अपना ध्यान राखियो, तेरे चक्कर में बहुत नुकसान हुआ, अब तेरा अपना ही करेंगे.
कौन है कुणाल छाबड़ा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुणाल छाबड़ा पश्चिमी दिल्ली का रहने वाला है और कथित तौर पर अवैध कॉल सेंटर माफिया है. अमेरिकी जांच एजेंसी FBI भी कुणाल छाबड़ा के खिलाफ जांच कर रही है. FBI ने छाबड़ा के खिलाफ दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत देकर बताया था कि छाबड़ा अपने कॉल सेंटरों के जरिए अमेरिकी नागरिकों से ठगी कर रहा है. छाबड़ा के कई अवैध कॉल सेंटरों पर दिल्ली पुलिस की IFS यूनिट ने छापा मारकर 12 लोगों को गिरफ्तार किया था. छाबड़ा के खिलाफ दो मामलों में कोर्ट से गैर-जमानती वारंट जारी हो चुके हैं. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल कुणाल छाबड़ा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी कर चुकी है. स्पेशल सेल को जांच के दौरान पता चला है कि कुणाल ने अवैध कॉल सेंटरों से अमेरिकी नागरिकों से ठगी कर कई सौ करोड़ की संपत्ति बनाई है.
स्पेशल सेल ने कुणाल छाबड़ा की कई प्रॉपर्टी और अकाउंट की डिटेल ED को दी और ED को लेटर लिख कर PMLA के तहत एक्शन लेने को कहा है. दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में हुए नादिर शाह हत्याकांड की जांच में कुणाल छाबड़ा का नाम सामने आया, नादिर के दोस्त कुणाल छाबड़ा को दिल्ली पुलिस ने नोटिस जारी किया है. दरअसल, जांच में ये बात सामने आई थी कि लॉरेंस बिश्नोई ने कथित अवैध कॉल सेंटर माफिया कुणाल छाबड़ा से 10 करोड़ की एक्सटॉर्शन मनी मांगी थी. नादिर के कहने पर कुणाल छाबड़ा ने लॉरेंस को पैसे नहीं दिए, इसलिए नादिर लॉरेंस के निशाने पर आ गया. नादिर को मारकर लॉरेंस कुणाल को एक मैसेज देना चाहता था.