लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग का शार्प शूटर अरुण राणा गिरफ्तार, पुलिस पर फायरिंग कर काला जठेड़ी को छुड़ाने का भी आरोप

स्पेशल सेल के मुताबिक, गैंगस्टर काला जठेड़ी को फरीदाबाद में पुलिस सुरक्षा के बीच से अत्याधुनिक हथियारों और ताबड़तोड़ फायरिंग करके अरुण राणा और उसके सहयोगियों ने ही छुड़ाया था, उस घटना के बाद से ही अरुण राणा फरार चल रहा था. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अरुण राणा पर दिल्ली एनसीआर और हरियाणा में कई मामले दर्ज हैं.
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई और गैंगस्टर काला जठेड़ी के शार्प शूटर और गैंग को हथियार मुहैया कराने वाले गैंगस्टर अरुण राणा को दिल्ली के नजफगढ़ इलाके से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्‍जे से हथियार और कुछ कारतूस भी बरामद किए हैं. स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर रविन्द्र त्यागी की टीम को 17 दिसंबर को सूचना मिली थी कि अरुण राणा दिल्ली के कारोबारी से जबरन वसूली करने के लिए आने वाला है. इसी सूचना पर काम करते हुए नजफगढ़ कापसहेड़ा रोड पर जाल बिछाकर अरुण राणा को गिरफ्तार किया गया. 

अरुण राणा साल 2020 में लॉरेंस बिश्नोई से सीधे जुड़ा था. उसके पहले वह लंबे वक्त से गैंगस्टर काला जठेड़ी से जुड़ा था और उसके लिए काम कर रहा था.

स्पेशल सेल के मुताबिक, गैंगस्टर काला जठेड़ी को फरीदाबाद में पुलिस सुरक्षा के बीच से अत्याधुनिक हथियारों और ताबड़तोड़ फायरिंग करके अरुण राणा और उसके सहयोगियों ने ही छुड़ाया था, उस घटना के बाद से ही अरुण राणा फरार चल रहा था. 

अरुण राणा पर दिल्ली एनसीआर और हरियाणा में जबरन वसूली और फिरौती मांगने के कई मामले दर्ज हैं. स्पेशल सेल के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई गैंग को बड़े स्तर पर मध्य प्रदेश से आए हथियार अरुण राणा ही मुहैया कराता है. 

फिलहाल अरुण राणा लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए दिल्ली में अपना बेस तैयार कर रहा था ताकि दिल्ली-एनसीआर के बड़े कारोबारियों से प्रोडक्शन मनी वसूली जाए. 

ये भी पढ़ें :

* "भगवान ने भारत को ठीक करने के लिए आम आदमी पार्टी को चुना है ": अरविंद केजरीवाल
* "हर साल कई मारे गए...": ऑनर किलिंग, नैतिकता, व्यभिचार और संविधान पर CJI ने दिया बेबाक भाषण
* "इससे बड़ी उपलब्धि कोई नहीं..." : राजस्थान में 4 साल के शासन पर बोले CM गहलोत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jhansi Medical College Fire: मेडिकल कॉलेज में देर रात लगी भीषण आग, 10 बच्चों की मौत