शराब कारोबारी शांतनु ठेकेदार की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली

शराब कारोबारी शांतनु ठेकेदार की हत्या शुक्रवार को उस समय की गई जब वो एक दुकान से सिगरेट लेने के लिए अपनी कार से उतर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हमलावरों ने करीब 8 राउंड फायर किए.
कुरुक्षेत्र:

कुरुक्षेत्र में शराब कारोबारी शांतनु ठेकेदार की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. शांतनु के 12 जिलों में शराब के ठेके थे. जिले के शाहाबाद कस्बे में शुक्रवार रात 8:05 बजे दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 पर मारकंडा पुल के पास स्थित मीना मार्केट के पास बाइक सवार बदमाशों ने शांतनु की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी. बताया जा रहा है कि शांतनु को सात गोलियां लगीं थी. उसे आदेश अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना उस समय हुई जब शांतनु अपनी गाड़ी से शाहाबाद से अंबाला की ओर जा रहा था.

शाहाबाद के मारकंडा पुल पार करने के बाद उसने मीना मार्केट स्थित एक दुकान से सिगरेट लेने के लिए अपनी कार रोकी. तभी अचानक बिना नंबर की स्पोर्ट्स बाइक पर सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और आनन-फानन में उस पर फायरिंग शुरू कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावरों ने करीब 8 राउंड फायर किए, जिनमें से 7 गोलियां शांतनु को लगी बताई जा रही हैं.

वहीं अब में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य ने सोशल मीडिया पोस्ट कर हमले की जिम्मेदारी ली है. पोस्ट में लिखा, "जय बजरंग बली राम राम सभी भाइयों को मैं नोनी राणा, जो शांतनु ठेकेदार का शाहबाद (कुरुक्षेत्र) में मर्डर हुआ है. इसकी जिम्मेदारी मैं लेता हूं ये जो हमारे खिलाफ चल रहा था. जो और कोई भी हमारे खिलाफ चलेगा उसका यही अंजाम. होगा और हां अब किसी को भी फोन करके सुचित नहीं किया जाएगा सीधा मौत दी जाएगी...."
 

Featured Video Of The Day
Ayodhya Deepotsav 2025: दीपों पर सवाल, Akhilesh पर बरसी अयोध्या! | Bharat Ki Baat Batata Hoon